Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jhansi ke pul per hua accident
Omperkashkuswaha Kushwaha
Jhansi ke pul per hua accident
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बबीना राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 8-0 से हरायाः बबीना में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ* बबीना में गुरुवार को रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वर्गीय मनोज सोनी की स्मृति में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। न्यू दशहरा ग्राउंड में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में राजस्थान की महिला टीम ने मध्यप्रदेश को 8-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक बिंद और अध्यक्षता कर रहे बबीना थाना प्रभारी जेपी पाल ने स्वर्गीय मनोज सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट छात्राएं भी मौजूद रहीं। आयोजक आर.एस. रजक और कार्यक्रम व्यवस्थापक रितिक सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन समिति ने अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय कराया। राष्ट्रगान के बाद मैच का शुभारंभ हुआ। राजस्थान की खिलाड़ियों ने शुरू से ही मध्यप्रदेश की टीम पर दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में 8 गोल दागकर जीत हासिल की। मैच में निर्णायक की भूमिका रामस्वरूप, अजरान और लकी साहू ने निभाई, जबकि संचालन हरिमोहन पुरोहित ने किया।इस अवसर पर राकेश सोनी, रवि भारती, प्रमोद कुमार, रवि जैन, शशिकांत सोनी, वी. के., सुशील जैन, भंवर फौजी, आशाराम पाठक, महेश, नम्रता पुरोहित, काजल, बबिता, मोनिका, दिलीप यादव, श्रीकृष्ण रजक, अमित यादव कोमल रजक, घनश्यामदास, दारा जैन, वैभव, सिद्धार्थ और शुभ साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी से मैदान में उत्साह का माहौल रहा।2
- Aconite Napellus 200- Homeopathy medicine - जरूर try करें1
- बाबरिया गैंग हैवानियत2
- जिला कलेक्टर ने ली पटवारयो की क्लास1
- Post by Hrdas Emr tje1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- नरवर मगरोनी कृषि उपज मंडी फसलों की आवक जारी,भाव धान 2900, मूंगफली 6700 प्रति क़्वटल बुधबार को नरवर कृषि उपज मंडी मे मूंगफली की आवक रही, मंडी मे मंडी प्रशासन के सामने व्यपारिओ ने किसानों की मूंगफली का भाव लगाया,बुद्धवार को सुबह दस बजे बोली शुरू हुई जिसमे आज मूंगफली का अधिकतम भाव 6700 रूपये प्रति क़्वटल रहा मंडी मे आज मूंगफली की आवक कम रही, वही मगरोनी कृषि उपज मंडी मे धान की बम्पर आवक देखने को मिली वही धान की फसल का भाव 2900 रूपये प्रति क़्वाटल रहा1
- छतरपुर जिला जेल से दुखद समाचार छतरपुर जिला जेल में 22 वर्षीय एक कैदी की मृत्यु का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 376 पॉक्सो एक्ट के एक प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा पाए कैदी ने कथित तौर पर जेल परिसर में ऊँचाई से कूदकर आत्मघाती कदम उठा लिया। यह घटना सजा सुनाए जाने के लगभग 24 घंटे बाद की बताई जा रही है। मृतक कैदी गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उरदमऊ का निवासी था और पिछले लगभग तीन वर्षों से जिला जेल में निरुद्ध था। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में कैदी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ℹ️ प्रशासन की कार्रवाई घटना के बाद प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपर कलेक्टर मिलेंद्र नागदेव द्वारा जेल पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मजिस्ट्रियल जांच भी प्रारंभ कर दी गई है, ताकि घटना के कारणों और परिस्थितियों की स्पष्ट जानकारी सामने आ सके। 🗣️ प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 👉 खबर से जुड़े सभी तथ्यों की पुष्टि आधिकारिक जांच के बाद ही मानी जाए। #ChhatarpurNews #DistrictJail #MPNews #PoliceInvestigation #BreakingNews BundeliBhaukaal1