Shuru
Apke Nagar Ki App…
Tarun Dixit
More news from Gwalior and nearby areas
- Post by Zassu1
- ब्रेकिंग न्यूज सेवड़ा रॉड पिपरुआ के पास एक बाइक सवार और एक महिला घायल घायल कुलेथ गांव के बताए जा रहे हैं2
- Post by Satish,singh1
- *रतनगढ़ माता मंदिर पर ट्रेक्टर निकालने को लेकर महाभारत जैसा संघर्ष, लाठी-गुम्मा चले, दो घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल* इंदरगढ़/दतिया -- जिले के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के परिसर के बाहर सोमवार देर शाम उस समय हालात बेकाबू हो गए, जब वाहन ट्रैक्टर निकलने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी और गुम्मा लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस झगड़े में एक बुजुर्ग सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी और चर्चा का माहौल बन गया है। सबसे हैरानी की बात यह रही कि गुप्त नवरात्रि और सोमवार के दिन भारी भीड़ होने के बावजूद मौके पर प्रारंभिक तौर पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था नजर नहीं आई। जबकि हर सोमवार को रतनगढ़ माता मंदिर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। गुप्त नवरात्रि के चलते सोमवार को मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं का मेला सा लगा हुआ था। जानकारी के अनुसार गुप्त नवरात्र के अवसर पर माता को जवारे चढ़ाने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के नीचे एक चबूतरे के पास भंडारे का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गिजोर्रा क्षेत्र गांव से आया ट्रैक्टर मंदिर परिसर के पास खड़ा था, जिसे कुछ समय बाद निकलना था। भंडारे में शामिल लोगों ने पहले ट्रैक्टर को कुछ देर बाद निकालने को कहा, लेकिन पंगत शुरू होने के बाद ट्रैक्टर निकालने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झगड़े में बदल गई। झगड़े के दौरान लाठी-गुम्मा चलने लगे, जिससे एक बुजुर्ग और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण प्रारंभ में हालात काबू में नहीं आए। बाद में बसई मलिक से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतरेटा थाना प्रभारी नरेंद्र राजपूत ने बताया कि यह विवाद पचोखरा और मेहगांव क्षेत्र के गिजोर्रा गांव से आए लोगों के बीच ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ था। भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं सेवड़ा एसडीओपी अजय चानना ने बताया कि दोनों पक्ष कुशवाहा समाज से हैं और आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना ने धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है।1
- रतलाम के चांदनी चौक में बंदूक की दुकान में लगी आग 3 लोगो की हालत गंभीर1
- इंदरगढ़ ब्रेकिंग रतनगढ़ माता मंदिर पर सोमवार देर शाम पार्किंग को लेकर दर्शन करने आए दो पक्षों में चले लाठी एवं गुम्मा एक बुजुर्ग घायल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एसडीओपी अजय चानना का कहना है कि जवारे चबूतरे के पास भंडारा चल रहा था तभी गिजोरा थाने क्षेत्र केएक गांव का ट्रैक्टर पार्किंग करने लगा दतिया क्षेत्र के कुशवाहा समाज का भंडारा चल रहा था भक्तों ने मना किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक बुजुर्ग घायल हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराया एवं घायल को मेडिकल के लिए भेजो दोनों पक्ष कुशवाहा समाज के हैं बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है अगर कोई मामला दर्ज करता है तो कार्रवाई की जाएगी https://public.app/video/sp_fdbx4gxnpdct6?utm_medium=android&utm_source=share अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://public.onelink.me/qC5s/9r9afrv21
- ट्रेफिक एस आई ने दिखाई दिव्यांग को डंडे की ताकत, दिव्यांग टमटम चालक का टूटा हाथ, दिव्यांग परिवार, सहित पहूंचा एस पी की जनसुनवाई में लगाई गुहार1
- Post by Zassu2
- भांडेर / दतिया.....1