Shuru
Apke Nagar Ki App…
आपके विचार में स्वामी विवेकानंद के 'उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' संदेश का आज के युवाओं पर क्या प्रभाव है? और कैसे इस संदेश को अपनाकर युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं?
SD
Shuru Discussions
आपके विचार में स्वामी विवेकानंद के 'उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' संदेश का आज के युवाओं पर क्या प्रभाव है? और कैसे इस संदेश को अपनाकर युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं?
More news from Jharkhand and nearby areas
- विवेकानंद जयंती पर ग्राहक पंचायत ने मनाया समर्पण दिवस, मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन, रोमांचक मैच हुआ टाई .. युनिवर्सिटी ग्राउंड में किया गया आयोजन, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया कुणाल की टीम ने बतौर मुख्य अतिथि डा. प्रह्लाद ने किया विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन, युवा बने रहने के लिए व्यायाम जरुरी संस, जागरण, हजारीबाग : विवेकानंद जयंती पर रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई ने समर्पण दिवस के रुप में मनाते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए भारत मां को परम वैभवं पर ले जाने का संकल्प लिया गया । बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक और संस्कार भारती के पदाधिकारी डा. प्रहलाद ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर समर्पण दिवस समारोह प्रारंभ किया। संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद और युवा भारत की परिकल्पना बताया। कहा कि देश के युवा को आज सबसे ज्यादा युवा बनने और दिखने की जरुरत है। युवा दिवस पर समर्पण के नाते प्रत्येक दिन एक घंटा राष्ट्र कार्य और स्वयं के स्वास्थ्य पर खर्च करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। समर्पण भाव से मां भारती की सेवा के लिए तन मन और धन लगाना होगा। वहीं वरिष्ठ सदस्य कुणाल कुमार सिंह ने कहा कि युवा भारत आने वाले दिनों में युवाओं के माध्यम से भारत मां को उसका खोया हुआ गौरव वापस दिलाएंगा। सदस्य मो. फैजल ने ग्राहक पंचायत और युवा दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि हम सब को जागरुक बनना होगा। ग्राहक पंचायत की जानकारी देते हुए प्रांत सह सचिव अरविंद राणा ने कहा कि ग्राहक पंचायत देश भर में 1974 -75 से कार्य कर रही है। ग्राहक जागरण के माध्यम से राष्ट्र जागरण कर रही है। हम सब इसके सदस्य है और इस नाते संगठन को सुचारु रुप से चलाने के लिए निधि की आवश्यकता होती है। इसलिए युवा दिवस को ग्राहक पंचायत समर्पण दिवस के रुप में मनाती है। सदस्य और संगठन के शुभचितंक संगठन के प्रति अपना गुप्त दान निधि का समर्पण करते है। धन्यवाद ज्ञापन सचिन खंडेलवाल ने किया । समर्पण कार्यक्रम में अभिषेक पांडेय, मो. एजाज, मो. फैज, महेश रविदास, रवि कुमार, अनुज सिन्हा,आशीष कुमार साव,शीतेश तिवारी,फैज अनवर,प्रदीप कुमार सिन्हा,अनिल कुमार,पुरुषोत्तम कुमार, सूरज कुमार, सागर कुमार, संजय विश्वकर्मा, मो. फैजल ,रुपांशू सहित अन्य शामिल थे। ------------------------------ रोमांचक मैच रहा टाई, पंकज ने छुड़ाए छक्के, बनाया सबसे अधिक 56 रन, 102 को दिया गया था लक्ष्य विवेकानंद जयंती पर आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच रविवार को युनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित किया गया था। कुणाल कुमार सिंह टीम विवेकानंद और मो. कमाल चंद्रशेखर आजाद टीम के कप्तान के रुप में नेतृत्व किया। टॉस जीतकर कुणाल सिंह ने बल्लेबाजी चुना और 101 रन का लक्ष्य दिया। विवेकानंद टीम की ओर संतोष यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और 46 रन बनाए। कप्तान कुणाल के बाद शंशाक शेखर ने 22 रन बनाए। वहीं चंद्रशेखर आजाद की ओर से शानदार बल्लेबाजी पंकज कुमार सोनी ने किया और लंबे लंबे छक्को की बरसात कर दी। 56 रन का आकर्षक पारी खेल कर अपनी टीम को जीत के दहलीज पर ला दिया। भोला राणा ने 12 रन बनाए। गेदबाजी में मो. कमाल ने शानदार तीन विकेट चकटाए।4
- बरनवाल (मोदी) सेवा समिति के परिवार मिलन समारोह में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद हुए शामिल समाज की एकता और सेवा भावना प्रशंसनीय, विकास के हर प्रयास में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा - प्रदीप प्रसाद हजारीबाग । सामाजिक एकता और सेवा के उद्देश्य से बरनवाल (मोदी) सेवा समिति, हजारीबाग द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह एक भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह का शुभारंभ परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हुआ, जिसमें दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। विधायक प्रदीप प्रसाद का समारोह में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की बरनवाल समाज ने हमेशा सामाजिक एकता और परोपकार के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह परिवार मिलन समारोह न केवल आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज को संगठित और सशक्त बनाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। मैं इस समाज के सदस्यों की प्रतिबद्धता और सेवा भावना की सराहना करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि समाज की प्रगति के लिए सभी वर्गों का साथ और समर्पण आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र की जनता के हित में काम करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और समाज के विकास के लिए हर संभव सहयोग देंगे। समिति के पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की हमारे समाज का उद्देश्य न केवल आपसी सौहार्द्र को बढ़ाना है, बल्कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को सहयोग प्रदान करना भी है। विधायक प्रदीप प्रसाद जैसे जनसेवकों का मार्गदर्शन और सहयोग हमारे लिए प्रेरणादायक है। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने समाज को और मजबूत बनाने और सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। समारोह में कई संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय ढंग से किया गया और सभी ने इसे एक प्रेरणादायक और यादगार आयोजन के रूप में सराहा।1
- वादे Vs हकीकत! "Delhi Ki Chunav Aur Rajneeti Par Bada Sawaal! 🧐 #IndiaEconomy #ModiSarkar #ElectionPolitics #IndianRupee #Berozgaari #Mehangai #Vishwaguru #GDPIndia #IndianAirForce #ChunaviMudde1
- hidden Water fall Hazaribagh ...1
- आखिर #DVC के विरुद्ध #धरना देने को क्यों #मजबूर हुए #विस्थापित: ये है खास वजह #KonarDam #project #bishnugarh #hazaribagh #jharkhand Hemant Soren Jairam Kumar Mahto Babulal Marandi Khorta News1
- प्रकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर Hazaribagh ना सिर्फ सैलानियों के लिए पसंदीदा जगह है.... बल्कि ये जगह पक्षियों के लिए भी काफी पसंदीदा स्थान है.. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट1
- NIRANJAN MATHEMATICS1