Shuru
Apke Nagar Ki App…
family lover hua bhai 👦👦
Ankush_jha_
family lover hua bhai 👦👦
More news from Patna and nearby areas
- Pranjal baba aashram Short movise Danapur pethiya Bajar dakshineshwari Kali Mandir1
- खुसरूपुर के गोविंदपुर स्थित प्रेम यूथ फाउंडेशन द्वारा आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और जोश के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बन गया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नेताजी के त्याग, बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि क्रांति, साहस और राष्ट्रभक्ति की जीवित प्रेरणा थे। उनका ऐतिहासिक नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” आज भी युवाओं के रगों में जोश भर देता है। वक्ताओं ने यह भी उल्लेख किया कि नेताजी के नेतृत्व में आज़ाद हिंद फौज ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को समय से पहले स्वतंत्र कर इतिहास रचा। प्रेम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष गांधीवादी प्रेम कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अमरेश कुमार ने कहा कि नेताजी का जीवन आज के युवाओं के लिए निस्वार्थ सेवा, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण का आदर्श है। कार्यक्रम में पत्रकार दिलीप कुमार, सुजीत कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। अन्य वक्ताओं ने भी नेताजी के संघर्षमय जीवन, विदेशी धरती से भारत की आज़ादी के लिए किए गए प्रयासों और उनके अदम्य साहस पर प्रकाश डाला। समारोह का समापन नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और भारत माता की जय के नारों के साथ किया गया, जिससे युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना और अधिक मजबूत हुई।1
- Post by विक्रांत पासवान2
- 24 जनवरी की दोपहर पटना जिले के बख्तियारपुर फोरलेन पर उस समय खास नज़ारा देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को उनके समर्थकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। युवा समाजसेवी सबनीमा विद्या प्रकाश और भोला पांडे के नेतृत्व में दर्जनों चाहने वालों ने बेलछी जाने के क्रम में मंत्री ललन सिंह को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने केंद्रीय मंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। मंत्री ललन सिंह ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए फोरलेन पर रुककर समर्थकों से आत्मीय मुलाकात हुई, जिसके बाद मंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेलछी के लिए रवाना हो गए।1
- सरस्वती पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर का आयोजन महनार प्रखंड के महिंदवारा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर लखराज, वार्ड संख्या–06 स्थित काली स्थान परिसर में शिवाली सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर समिति की ओर से ग्रामीणों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #सरस्वतीपूजा #भव्यसरस्वतीपूजा #शिवालीसरस्वतीपूजासमिति #लोदीपुरलखराज #महिंदवारा_पंचायत #महनार_प्रखंड #कालीस्थान #भक्तिमय_माहौल #लंगर_आयोजन #सामाजिक_एकता #भाईचारा #वैशाली_न्यूज़ #बिहार_न्यूज़ #लोकल_न्यूज़2
- जहानाबाद के निजामुद्दीन पुर में मोहल्ला जगदीश नगर में मैं रेंट हाउस पर रहती हूं जहां पर मैं रहती हूं वहां पर बगल में ही खुला स्थान है मैदान जहां पर बच्चे खेलते हैं उसके साइड में यह वीडियो जो मैंने भेजा है उसमें खुला हुआ जो स्थान है वहां पर कचरा अंबार लगा हैजिसकी वजह से मच्छर और कचरा तो इतना है कि आप देखिएगा अगल-बगल में जलकुंभी है जिसकी वजह से अभी आए दिन मच्छर डेंगू बहुत सारी बीमारियां न यहां पर कभी भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहींहोता है ना कुछ ऐसा प्रबंध है कि डस्टबिन रखा जाए यहां पर ना यहां पर मोहल्ला के लोग हैं जो आवाज उठाते हैं मैं रेंट हाउस में रहती हूं फिर भी यहां पर कोई बोलने वाला नहीं है मुझे बहुत खराब लगता है मैं आए दिन ऐसी चीजों को देखती हूं तो मुझे बर्दाश्त नहीं होता और मैं बोल देता हूं आपसे अनुरोध है की प्लीज यहां पर डस्टबिन का प्रबंध किया जाए और गली में एक लाइट नहीं है जिसके वजह से बुजुर्गों को बहुत दिक्कत होती है आने-जाने में1
- Pranjal baba Mandir short movie Danapur machhua Toli Kali Sthan main Pranjal Baba Har Sal charava chalate Hain Durga Puja mein1
- पटना जिले के बख्तियारपुर : बसंत पंचमी पर नई सौगात, टेका बीघा में “एड्यूकोर लाइब्रेरी” का भव्य शुभारंभ, छात्राओं को गांव से नहीं जाना होगा शहर, शहर की सुविधा अब गांव में भी।1
- भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102 वीं जयंती समारोह पूर्वक बनाई गई- प्रमोद कुमार पटेल जिला संगठन प्रभारी1