विद्यालय के छात्रों ने थाने किया भ्रमण किया, थाने के कामकाज बारे में ली जानकारी लालसोट उपखंड पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस पर सोमवार को लालसोट मुख्यालय स्थित श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलिस थाने का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को थाने के कामकाज के बारे में जानकारी दी। छात्रों को थानाधिकारी कक्ष, एचएम कक्ष, मालखाना और कंप्यूटर कक्ष सहित विभिन्न अनुभागों की कार्यप्रणाली समझाई गई। स्कूली बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। उन्होंने पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली राइफल और पिस्टल के उपयोग, प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया और अपराधियों को रखने के स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक छात्रा ने पुलिस सेवा में जाने की इच्छा भी व्यक्त की। पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के मन में पुलिस को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करना और उन्हें थाने की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। उन्होंने बच्चों को साइबर सुरक्षा जागरूकता, यातायात सुरक्षा नियमों और थाने की विभिन्न डेस्क जैसे साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क और स्वागत कक्ष के कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने थानाधिकारी के कर्तव्यों सहित पुलिस थाने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं।
विद्यालय के छात्रों ने थाने किया भ्रमण किया, थाने के कामकाज बारे में ली जानकारी लालसोट उपखंड पर स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस पर सोमवार को लालसोट मुख्यालय स्थित श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलिस थाने का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को
थाने के कामकाज के बारे में जानकारी दी। छात्रों को थानाधिकारी कक्ष, एचएम कक्ष, मालखाना और कंप्यूटर कक्ष सहित विभिन्न अनुभागों की कार्यप्रणाली समझाई गई। स्कूली बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। उन्होंने पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली राइफल और पिस्टल के उपयोग, प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने
की प्रक्रिया और अपराधियों को रखने के स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक छात्रा ने पुलिस सेवा में जाने की इच्छा भी व्यक्त की। पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के मन में पुलिस को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करना और उन्हें थाने
की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। उन्होंने बच्चों को साइबर सुरक्षा जागरूकता, यातायात सुरक्षा नियमों और थाने की विभिन्न डेस्क जैसे साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क और स्वागत कक्ष के कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने थानाधिकारी के कर्तव्यों सहित पुलिस थाने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं।
- Prakash saini reporterDausa, Rajasthan🙏10 hrs ago
- Sarkari Nalkup par kabja1
- कोलवा थाना अधिकारी रामशरण गुर्जर ने क्या कहा सुनिए पूरी रिपोर्ट1
- राजस्थान सरकार का आगामी आने वाला बजट को लेकर रात्रि चौपाल में भी सुझाव लिए गए इस दौरान मंत्री और दौसा जिला प्रभारी मंत्री डॉ राजवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे1
- मथुरा में सांप काटने पर जिंदा सांप अस्पताल ले जाने पर अस्पताल प्रशासन के हाथ पाव फूल गए , अस्पताल प्रशासन ने सांप को बाहर छोड़ने या फिर डिब्बे में बंद करने को कहा तो पीड़ित ने बाहर आकर रोड पर लगाया जाम , पुलिस ने समझाइश से खुलवाया रास्ता और फिर करवाया पीड़ित का उपचार1
- Post by Osho rajneesh1
- Post by Rakesh Kumar Swami1
- जयपुर | राकेश स्वामी 📞 7976894283 जयपुर से खबर है जहाँ प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज विकास समिति द्वारा मानसरोवर स्थित समाज भवन में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के दूर-दराज़ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर विकास समिति के अध्यक्ष आर. वैष्णव ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए समाज में आपसी एकता बनाए रखने की अपील की तथा समाज हित में सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष अशोक स्वामी ने समाज की होनहार प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैष्णव समाज किसी भी रूप में कमजोर नहीं है, सभी को एकजुट होकर सरकार से प्रतिनिधित्व हेतु टिकट की मांग करनी चाहिए, जिससे समाज का समग्र विकास हो सके। इस दौरान 1 मई पीपल पूर्णिमा के अवसर पर अगले सम्मेलन के आयोजन का आह्वान किया गया तथा सर्वसम्मति से कानजी को आगामी सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में समाज हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बाबूलाल कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आर.के. वैष्णव, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक स्वामी, आत्माराम वैष्णव, बाबूलाल हलवाई, बनकट लाल (एडवोकेट) सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।1
- दौसा पुलिस थाना महवा की कार्यवाही। > सूने मकान से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। > आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद । घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला किया बरामद । आरोपी ने गिरोह के साथ बालाजी नगर महवा में चोरी को अंजाम दिया था > आरोपी ने अनुसंधान के दौरान अनाज मंडी महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस आधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा श्री मनोहरलाल मीना आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार पु०नि० के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सुने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व ट्रटा हआ ताला बरामद किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है घटनाक्ृम /कार्यवाही विवरण- दिनांक16.12.2025 को श्री अमित मीना पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति मीना निवासी खिरखिडी थाना टोडाभीम जिला करौली हाल निवासी बालाजी नगर महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि अज्ञात व्यक्ति परिवादी के सूचने मकान का ताला तोडकर नगदी व जेबरात चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 546/ 2025 धारा 331(4).305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सूने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला बरामद किया है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगी:- चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड एवं टूटा हुआ ताला मुलजिम द्वारा अनुसंधान के दौरान चोरी / नकबजनी की निम्न बारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। 1.दिनांक 29.12.2024 को अनाज मंडी महवा में 07 दुकानो से चोरी करना। 2.दिनांक 19.03.2025 को गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस भरतपुर रोड महवा से नगदी व जेबरात चोरी करना। 3.दिनांक 14.12.25 को बालाजी नगर महवा में सूने मकान से नगदी व जेबरात चोरी करना। 4.अनाज मंडी चाकसू में 16 दुकानो व अन्य जगह से नगदी चोरी करना। टीम का विवरण 1.श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा। 2.श्री पांचूराम उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 3 श्री बनेसिंह कानि० 472 सीओ कार्यालय महवा जिला दौसा। (विशेष योगदान) 4.श्री भगवानसिंह कानि० 1051 पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 5श्री सोनवीर कानि० 25पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 6.श्री धर्मेन्द्र कानि० 346 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2