Shuru
Apke Nagar Ki App…
चारु केक वर्ल्ड एंड गिफ्ट गैलरी दुद्धी सोनभद्र मां काली मंदिर मोड़ के पास #sonbhadra #up64 #cake #promotion #promotionvideo
SAURABH AGRAHARI
चारु केक वर्ल्ड एंड गिफ्ट गैलरी दुद्धी सोनभद्र मां काली मंदिर मोड़ के पास #sonbhadra #up64 #cake #promotion #promotionvideo
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सोनभद्र में संपत्ति की भूख ने छीनी मां की सांसें, बेटे-बहू की पिटाई से वृद्धा की मौत जिस मां ने अपने बच्चों को जन्म देने के लिए नौ महीने तक दर्द सहा, उन्हें पालने के लिए अपना जीवन खपा दिया, उसी मां को बुढ़ापे में अपने ही बेटे की बेरहमी का शिकार, होना पड़ा। सोनभद्र के बबुरी गांव में संपत्ति के लालच ने रिश्तों की आखिरी डोर भी तोड़ दी। बुधवार की सुबह करीब छह बजे, जब घर में दिन की शुरुआत हो रही थी, तभी 80 वर्षीय फूलवा देवी पर उनके ही बड़े बेटे और बहू ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मां की कमजोर देह यह जुल्म सह न सकी और जमीन पर गिर पड़ीं। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद आरोपित बड़ा बेटा और उसकी पत्नी फरार हो गए हैं। फूलवा देवी के पति रामकिशुन की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह अपने मझले बेटे सनोज कुमार और सबसे छोटे अविवाहित बेटे धर्मेंद्र के साथ रहती थीं। बड़ा बेटा अशोक कुमार पिछले 20 वर्षों से परिवार से अलग रह रहा था, लेकिन संपत्ति के बंटवारे को लेकर उसका विवाद लगातार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वह पत्नी के साथ अचानक घर पहुंचा और मां पर जमीन-जायदाद अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा। जब वृद्ध मां ने इन्कार किया तो बेटे का दिल पत्थर का हो गया। आरोप है कि अशोक ने पत्नी के साथ मिलकर फूलवा देवी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया,इसके बाद बृद्ध मां को जिला अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गयी2
- 'जानबूझकर मरने दिया' Noida DM Medha Roopam 4 दिन बाद क्यों पहुंची? BJP सांसद क्या बोले?1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- https://youtube.com/shorts/5juDG_Wu4Bg?si=szmKOzNq5_tvVlje1
- *थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा 248 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 25,00,000/- रुपये) की बरामदगी एवं 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र श्री अनिल कुमार की बाइट*1
- *25 लाख की नाजायज हीरोइन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-* संवाददाता ---संजय सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन/ पर्यवेक्षण में जनपद में नाजायज मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20/21.01.2026 की रात्रि को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत घुवास बाजार से मेहुड़ी-सजौर मार्ग पर संदिध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति कुछ मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ लेकर मेहुड़ी से साजौर जाने वाले मार्ग पर खड़े है। जो किसी को बेचने/आपुर्ति करने की फिराक में हैं। प्राप्त मुखबिर खास की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम एवं एसओजी टीम सोनभद्र द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुँचकर मेहुड़ी- सजौर पुलिया के पास घेराबन्दी करते हुए दोनों व्यक्तियों 01 अटल बिहारी पु्त्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम चैनपुर थाना बभनी जनपद सोनभद्र एवं दीपक कुमार भारतीय पुत्र संजय कुमार भारतीय निवासी ग्राम सोनारी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को समय करीब 00.20 बजे पुलिया के पास गिरफ्तार कर कब्जे से अटल बिहारी के पास से 123 ग्राम नाजायज हेरोईन एवं दीपक कमार भारती के पास से 125 ग्राम नाजायज हेरोईन कुल हेरोईन 248 ग्राम 02 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो कम्पनी) एवं1300/- रुपये नगद बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त अटल बिहारी द्वारा बताया गया कि वह लखनऊ से हेरोइन ला रहा था जिसे पीने वालों को बेचना बताया गया उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह, एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे मय टीम जनपद सोनभद्र, उ. नि धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी नई बाजार मय हमराह थाना रॉबर्टसगंज, उ0नि अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा मय हमराह थाना रॉबर्ट्सगंज,हे०का0 अरविन्द कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 कन्हैया यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे4
- चिनिया–रनपुरा मार्ग पर आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक,एक महिला गंभीर सहित तीन घायल चिनीयां से हेमंत कुमार की रिपोर्ट चिनियां थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव में बुधवार दोपहर के 4:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिवपुजन सिंह के घर के पास चिनिया–रनपुरा मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिनियां निवासी प्यारी राम के पुत्र सुनील कुमार, उनकी पत्नी सितवंती देवी बिलैतीखैर गांव में आयोजित यज्ञ स्थल से लौटकर चिनियां की ओर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से जा रही थाना क्षेत्र के परशुखाड़ गांव निवासी सुनील सिंह की बाइक आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई । हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचनापर आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से चिनियां उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। तो वही हालत गंभीर होने के कारण सितवंती देवी को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र सदर विधानसभा क्षेत्र के धंधरौल डैम के ऊपर से जाने वाली रोड करमांव तक 15 से 20 दिन के बीच में नई रोड तारकोल किया गया है लेकिन बीच-बीच में काली गिट्टी उखड़ गई जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित है सरकारी धन का ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारी द्वारा सरकारी धन बन्दर बाट किया जा रहा है । बड़ी गाड़ी का चलाना प्रतिबंध है फिर भी रोड उखड़ गई ।1