Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jogiyamaran
Mithun Kumar
Jogiyamaran
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *चूना पत्थर के लिए होने वाली ड्रिलिंग फिलहाल स्थगित* *कुक्षी में सड़कों पर उतरे ग्रामीण; नेता प्रतिपक्ष बोले- इससे लोगों में जमीन छीनने का डर* *एक ही नारा अमु आखा एक छे* *कुक्षी।* मंगलवार को जिले की कुक्षी तहसील मुख्यालय के कई गांवों में चूना पत्थर की खोज और सीमेंट फैक्ट्री प्रस्ताव के विरोध में आदिवासी समाज, ग्रामीणों ने नेताओ के साथ मिलकर कोई चार घण्टे तक आंदोलन किया ओर सरकार और प्रसाशन को जमकर घेरा। यहाँ के ग्रामीण गाँवो में राजस्थान की श्री सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा खनिज खोज के लिए ड्रिलिंग शुरू किए जाने के विरोध में सोमवार को कुक्षी में धरना प्रदर्शन और किया गया। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल,आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल समेत बड़ी संख्या जयस नेतागण एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। विरोध के बाद सीमेंट कंपनी ने बुधवार से ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली ड्रिलिंग स्थगित कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से आए अधिकारी ने इसकी घोषणा की। उमंग सिंघार ने कहा लड़ाई की शुरुआत है लड़ाई खत्म नही होगी।मुख्यमंत्री धार आये तो किसी को बुलाया जमीन को लेकर बात करने।आदिवासियों की जंगल जमीन पर बुलडोजर चला रहे। श्री सिंघार ने कहा सिंगरौली में तीन हजार पेड़ो को काट दिया ग्रामीणों ने बताया पुलिस लगाकर तेंदू पत्ता के पेड़ काटने पर हमारी रोजी रोटी से मोहराज हो जायेगे।हमने सिंगरौली की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे है।यहाँ की लड़ाई भी लड़ेंगे सभी विधायक मिलकर लड़ेंगे।आदिवासी तीर कमान पर जंग मत लगने दो ये हमारा अभिमान है जंग लग गया तो बाहरी लोग आजायेंगे। हमारे यहाँ खनिजों का भंडार है जिस पर हमारा अधिकार है ये खदानें हमारी है हमे ही दो दूसरे को नही देगे। 200 करोड़ में कोयले की खदान ली अडानी ने 1100 कमायेगा। विकास नही रोकते पर हमारी लाशों पर विकास नही करने देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमारे गाँवो के लोगो की सहमति के बिना जमीनें नही देगे।कोई किसी कागज पर साइन बिना देखे नही करे।आप इस लड़ाई को अपनी मत समझना यह हमारी लड़ाई है आदिवासी समाज की लड़ाई है में सच के साथ खड़ा हूँ। मेने सिंगरौली में दर्द देखा है वे रो रहे थे जिन्हें निकाला आपका दर्द भी है जब आपको यहाँ से हटाने की दिख रही है।आपकी पूरी लड़ाई भोपाल,दिल्ली और कानूनी रूप से लड़ेंगे। आदिवासी लड़ने ओर मरने से डरता नही है।पटेल आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा हम आज किस काम के लिए इक्कठे हुए है हम अपनी जल,जंगल जमीन बचाने इक्कठे हुए है आदिवासी लड़ने ओर मरने से डरता नही है। डाबड़ी में भी हम इसलिए ही इक्कठे हुए थे। प्रसाशनिक अधिकारी सुन ले ये सीमेंट फेक्ट्री नही चलेगी।मुख्यमंत्री, सुन ले जमीन निरस्त करो।हम लड़ाई लड़ेंगे,मुख्यमंत्री जी आप आदिवासी विरोधी हो।आदिवासी डरता नही है जल,जंगल जमीन के लिए मारने मरने वाला है।हमें हथियार उठाते आता है।भाजपा की सरकार है ये सब जमीन उद्योगपतियो को दे रही है। जिस दिन आदिवासियों ने तीर कमान उठाली सब भाग जाओगे। हम जमीन नही देगे।अलीराजपुर कलेक्टर ने लिखा वैसे ही धार कलेक्टर भी लिखकर दे कि आदिवासी जमीन नही देगे।में आपकी लड़ाई के लिए तैयार हुँ।में आदिवासियों को तीरकमान भी दूगा लड़ने के लिए। भाजपा की सरकार पंचायतों के अधिकार कम कर रही।बघेल विधायक हनी बघेल ने कहा आपको समझना होगा कि देश को आजादी मिली सविधान में हम अनुसूचित जाति जन जाती को जो अधिकार दिए,पैसा कानून दिया,आरक्षण दिया वह बाबा साहब की दूरदर्शीता थी सरकारों ने परिवर्तन ला दिया।पहले हमारे वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्यो को बनाया जाता था अब आदिवासियों को उजाड़कर विकास किया जा रहा है। हमे अधिकार है हमसे कोई जमीन नही छीन सकते।सरकारें बदली तो आरक्षण छीना जा रहा है।पदोन्नति में आरक्षण कम किया जा रहा है।भाजपा कर रही है।आज जब मध्यप्रदेश में पंचायतों के अधिकार कम किये जा रहे है। कांग्रेस की सरकार रही तब आदिवासियों को उजाड़ने का काम नही किया ये भाजपा ही करती है।नागर सिह पर भी हल्ला बोला।अपने कार्यकाल में किये विकास कार्यो को गिनाए।हम अपनी जमीन नही देगे जैसा मनावर में हुआ वैसा कुक्षी में नही होने देंगे।न डरेंगे न झुकेंगे। जयस नेताओ अंतिम मुझालदा,रविराज बघेल,गेंदालाल रंणदा,सीमा वास्केल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी सहित अन्य ने भी जमकर सरकार को घेरा ओर कहा हम आंदोलन में पीछे नही हटेंगे। विस्थापन और जमीन छीनने का डर क्षेत्र के बामनबयडी, टकारी, घोड़ा, तलावडी, चितावरा, खारी, मोगरा, डाबड़ी और भीमपुरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने से उन्हें विस्थापन और खेती की जमीन छिनने का खतरा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इससे जल, जंगल और जमीन पर भी बुरा असर पड़ेगा। प्रसाशन की ओर से जगदीश मेहरा ने बताया कि सरकार ने कम्पोजिट लीज श्री सीमेंट को दी है। सरकारी भूमि पर दी है। जब चुना पत्थर निकलेगा तब आगे की कार्यवाही भी होगी। इस अवसर पर,एसडीएम विशाल धाकड़,एसडीओपी सुनील गुप्ता,टी आई राजेद यादव पुलिस दल के साथ उपस्थित थे।1
- नेता बनने में सालों लगते हैं- राहुल, देश में दो नमूने हैं बताया योगीजी ने, समाजवादियों का कोडिन पर प्रदर्शन, हमने भी कमीशन लिया बोले माझी, बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए मार्च और 102 वर्षीय महिला ने लिया अय्यप्पा स्वामी का आशीर्वाद....देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- बांग्लादेश में हिंदू युवक को ज़िंदा जलाने पर क्या बोले महाराज जी #aniruddhacharyajimaharaj1
- थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र में हुई घटना के चिन्हित आरोपी गिरफ्तार दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से अब तक 04 आरोपियों 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।2
- Location: Ashta, Sehore, Madhya Pradesh Date: December 21 Police and Karni Sena members threw stones at the Muslim community. In the Alipur area of Ashta, some Karni Sena members stopped their vehicles and urinated in public. Local residents objected, which led to a dispute.1
- पिपरिया मंगलवार को 12:30 बजे जनपद सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम और तहसीलदार ने नागरिकों की समस्या सुनी इस दौरान कुल 17 लिखित आवेदन दर्ज किए गए जनसुनवाई में एसडीएम आकिब खान ने संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई में मटकुली ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच विश्राम करने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 78 शिक्षक राजेंद्र चौक से शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य कर रहे हैं या भूमि ग्राम पंचायत मटकुली ने आदिवासी बालक छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई थी कर ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचने के लिए गहन जांच की मांग की है इस शिकायत पर तहसीलदार ने हल्का नायक तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं इस क्रम में सिलाई के सरपंच और सचिव ने भी सास की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत करते हुए तहसीलदार से भूमि का सीमांकन करने की मांग की है गाड़ाघाट ग्राम पंचायत के पंचों ने आम रास्ता रोके जाने की शिकायत की जबकि विजन वाला गांव की शशि वर्मा ने जल भराव की समस्या के निराकरण का आग्रह किया अन्य शिकायतों में खापरखेड़ा के हेमराज ने सुरीला कला रोड निर्माण कर में ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही की जांच की मांग की है श्याम सिंह रघुवंशी ने गन का रास्ता रोके जाने की शिकायत की नगर के महाराणा प्रताप वार्ड में अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग की ओमवती और अन्य नागरिकों ने की हरी प्रसाद ने पचमढ़ी रोड पर अतिक्रमण कर बिना गुमास्ता के दुकान बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है इसके अतिरिक्त गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने और राजस्व अभिलेखों में सुधार संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्राप्त हुए तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि आवेदनों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर नया तहसीलदार मनोज नामदेव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे1
- सीहोर के आष्टा में करणी सैनिकों पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की, बाकियों की पहचान CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर होगी,100 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर बलवा तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है1
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2
- पिपरिया विधानसभा में चुनाव आयोग का फिर सिस्टमैटिक इलेक्ट वेरिफिकेशन कार्य मंगलवार को शाम 5:00 बजे पूरा हो गया है1