समाजसेवी डा० सुरेंद्र नाथ राय ने 500 से अधिक असहायों को किया कम्बल का वितरण इस भीषण ठंड को देखते हुए मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शेरपुर कला गांव निवासी एवं राहुल हास्पीटल के निदेशक समाजसेवी डा० सुरेंद्र नाथ राय ने कुल 500 से अधिक असहायों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर मजलूमों को कुछ राहत मिली।इस अवसर पर युवा समाजसेवी डा० राहुल राय ने कहा कि गरीबों, मजलूमों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई बड़ा कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से हमें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है।उन्होंने लोगों का आवाह्न किया कि इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करें और इस मानवीय सरोकार का हिस्सा बनें। जिससे लोगों को मानवीय सहायता हो सके।इस मौके पर मीरा राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि रबींद्र राय, डा० रोहित राय , डा० राहुल राय, त्रिलोकी राय, अखिलेश राय,बबलू चौधरी , शिवजी राय , कृष्ण कुमार राय गोल्डेज, सत्यम राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी डा० सुरेंद्र नाथ राय ने 500 से अधिक असहायों को किया कम्बल का वितरण इस भीषण ठंड को देखते हुए मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शेरपुर कला गांव निवासी एवं राहुल हास्पीटल के निदेशक समाजसेवी डा० सुरेंद्र नाथ राय ने कुल
500 से अधिक असहायों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर मजलूमों को कुछ राहत मिली।इस अवसर पर युवा समाजसेवी डा० राहुल राय ने कहा कि गरीबों, मजलूमों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई बड़ा कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि
इस कार्य से हमें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है।उन्होंने लोगों का आवाह्न किया कि इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करें और इस मानवीय सरोकार का हिस्सा बनें। जिससे लोगों को मानवीय सहायता हो
सके।इस मौके पर मीरा राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि रबींद्र राय, डा० रोहित राय , डा० राहुल राय, त्रिलोकी राय, अखिलेश राय,बबलू चौधरी , शिवजी राय , कृष्ण कुमार राय गोल्डेज, सत्यम राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- स्टेट बैंक मोहम्मदाबाद मार्ग पर सूखा पेड़ बना खतरा, 11 हजार वोल्ट लाइन के पास, कभी भी हो सकता है हादसा, हाटा–बलिया मार्ग1
- बिहार के बेतिया से पति-पत्नी के रिश्ते को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव में एक महिला ने पुलिस को कॉल कर कहा कि उसे अपने पति के साथ सोने में डर लगता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति रमेश पासवान अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और हथियार रखता है, जिससे उसे अपनी जान का खतरा महसूस होता है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हथियार को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।1
- सरकार की बिजली गुल: भाजपा की सामाजिक इंजीनियरिंग फेल हुई या सिर्फ चुनावी प्रबंधन? सियासी चौपाल !!! डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाएगी बीजेपी,, जिस सामाजिक संतुलन के सहारे भाजपा सत्ता तक पहुँची, वही संतुलन आज उसके हाथ से फिसलता दिख रहा है—अगड़ा नाराज़, पिछड़ा संशय में और अनुसूचित जातियाँ दूरी बनाए हुए।1
- Post by Public news1
- Post by Prashant Singh1
- गायब तीन नाबालिगों को पुलिस ने बरामद किया बिल्थरारोड। उभांव थाना अंतर्गत तीन दिन पूर्व एक साथ गायब हुए तीन नाबालिग लड़कियां व एक लड़के को उभांव पुलिस ने सकुशल बरामद कर शुक्रवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराया। एक लड़की के पिता ने एक साथ गायब हुए एक भाई-बहन पर अपनी लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए उभांव थाने में तहरीर दी है। साथ ही पुलिस पर बरामद लड़की को लाने के लिए हजारों रुपए खर्च कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि हमारी लड़की को एक गांव निवासी भाई-बहन ने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गाजियाबाद चले गए। इनके साथ एक अन्य लड़की भी चली गई थी।2
- UP के मुजफ्फरनगर के रम्पुरी इलाके में इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड से करंट लगने के कारण 21 और 19 साल की दो बहनों की मौत हो गई। हादसे ने पूरे इलाके में शोक फैलाया। बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल हमेशा सावधानी से करें और गीले हाथों से कभी इलेक्ट्रिक सामान न छुएं।1
- #SupremeGodKabir आदरणीय गरीबदास जी को पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर परमेश्वर) स्वयं सत्यभक्ति प्रदान करके सत्यलोक लेकर गए थे, तब अपनी अमृतवाणी में आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने आँखों देखकर कहाः- गरीब, अजब नगर में ले गए, हमकुँ सतगुरु आन। झिलके बिम्ब अगाध गति, सुते चादर तान।। Sant RampalJi YouTube1