*त्रिनेत्र काल भैरवनाथ मन्दिर गोपालपुरा भैंसरोड़गढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ भव्य कन्या पूजन एवं भंडारे का हुआ आयोजन।* श्री त्रिनेत्र काल भैरवनाथ मंदिर कमेटी द्वारा कालूपुरा (गोपालपुरा) भैंसरोडगढ़ के समीप नवरात्रि में आदिवासी क्षेत्र की माता का स्वरूप बालिकाओं का भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान आरती बारेशा ओर चंचल पंवार द्वारा चरण धुलाकर , माथे पर तिलक लगाया गया और माता की चुनरी उड़ाई गई। फिर सभी माता स्वरूप कन्याओं का पूजन कर श्री त्रिनेत्र काल भैरव मंदिर पर विधिवत रूप से चामुंडा माता , भेरुनाथ,ओर काल भैरव के नवरात्रि के भोपा रमेश भील द्वारा भोग लगाया गया। भोग के समय प्रधान श्रीमती आरती बारेशा, उप प्रधान श्री रघुनाथ भील ,पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत झालरबावडी कुशाल बारेशा ,रवि प्रताप सिंह गौड, अंबालाल गुर्जर के साथ ही श्री त्रिनेत्र काल भैरवनाथ मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। भोग के पश्चात सभी कन्याओं ओर ग्रामीणो को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने उत्साह पूर्व एक दूसरे का हाथ बटाकर सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान श्रीमती आरती बारेशा, द्वारा कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि मंदिर में किसी भी तरह का कोई भी आवश्यकता है तो उन्हें बताये वह शीघ्र ही उसका निस्तारण करेंगी। इस पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में छाया हेतू टीन सेड एवं चार दिवारी की आवश्यकता बताई गई। जिस पर श्रीमती आरती बारेशा प्रधान पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ द्वारा आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उक्त दोनों कार्यों के लिए स्वीकृति जारी करेंगे। इस पर श्री त्रिनेत्र काल भैरव मंदिर कमेटी द्वारा प्रधान आरती बारेशा का बड़े हर्ष के साथ धन्यवाद दिया गया। साथ ही कन्या पूजन और भंडारे के सफल आयोजन के लिए सभी भक्तजनों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद भी कमेटी द्वारा दिया गया।
*त्रिनेत्र काल भैरवनाथ मन्दिर गोपालपुरा भैंसरोड़गढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ भव्य कन्या पूजन एवं भंडारे का हुआ आयोजन।* श्री त्रिनेत्र काल भैरवनाथ मंदिर कमेटी द्वारा कालूपुरा (गोपालपुरा) भैंसरोडगढ़ के समीप नवरात्रि में आदिवासी क्षेत्र की माता का स्वरूप बालिकाओं का भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान आरती बारेशा ओर चंचल पंवार द्वारा चरण धुलाकर , माथे पर तिलक लगाया गया और माता की चुनरी उड़ाई गई। फिर सभी माता स्वरूप कन्याओं का पूजन कर श्री त्रिनेत्र काल भैरव मंदिर पर विधिवत रूप से चामुंडा माता , भेरुनाथ,ओर काल भैरव के नवरात्रि के भोपा रमेश भील द्वारा भोग लगाया गया। भोग के समय प्रधान श्रीमती आरती बारेशा, उप प्रधान श्री रघुनाथ भील ,पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत झालरबावडी कुशाल बारेशा ,रवि प्रताप सिंह गौड, अंबालाल गुर्जर के साथ ही श्री त्रिनेत्र काल भैरवनाथ मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। भोग के पश्चात सभी कन्याओं ओर ग्रामीणो
को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने उत्साह पूर्व एक दूसरे का हाथ बटाकर सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान श्रीमती आरती बारेशा, द्वारा कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि मंदिर में किसी भी तरह का कोई भी आवश्यकता है तो उन्हें बताये वह शीघ्र ही उसका निस्तारण करेंगी। इस पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में छाया हेतू टीन सेड एवं चार दिवारी की आवश्यकता बताई गई। जिस पर श्रीमती आरती बारेशा प्रधान पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ द्वारा आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उक्त दोनों कार्यों के लिए स्वीकृति जारी करेंगे। इस पर श्री त्रिनेत्र काल भैरव मंदिर कमेटी द्वारा प्रधान आरती बारेशा का बड़े हर्ष के साथ धन्यवाद दिया गया। साथ ही कन्या पूजन और भंडारे के सफल आयोजन के लिए सभी भक्तजनों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद भी कमेटी द्वारा दिया गया।
- Post by रमेश सिंह1
- धोलपुर जिले में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं की भर्ती परीक्षा भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय एवं NDRF व जिला रोजगार कर्यालय भारत सरकार के पसारा एकट 2005 व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् न ई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एकट 2005 के तहत ग्रामीण एवंं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड द्धारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजरव सुरक्षा आधिकारी की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 12/12/2025 को तहसील राजाखेडा के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया है जिसमें 192 युवाओं ने भाग लिया जिसमे मापदंड के आधार पर नीमच से आये भर्ती आधिकारी श्री महिपाल सिंह सिनसिनवार ने 54 युवाओं का चयन किया आगला भर्ती परीक्षा दिनांक 13/12/2025 को तहसील बसे डी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 14/12/2025 को तहसील सरमथुरा के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 15/12/2025 को तहसील सैपड के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 16/12/20225 को तहसील बाडी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 17/12/2025 को धौलपुर के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 18/12/2025 को समस्त तहसील धौलपुर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में किया जा रहा है जिसमे युवाओं की शारिरीक मापदंड के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। निम्न योग्यता वाले अभ्यर्थि भाग ले सकते हैं लंबाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलो से 90 किलो उम्र 19 से 40 वर्ष 10th पास य फैल एवं ग्रेजुएट जिले में व जिले के बाहर काम करने के इच्छुक हो चयनित उम्मीदवार को फिजिकल के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा संपर्क सूत्र 8619863856 अधिक जानकारी वेबसाइट देखें www.ssciindia.com इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की नोकरी दी जायेगी अन्य सुविधायें पीएफ पेंशन ग्रज्युटी बीमा सालाना बेतन वृद्धि आवास एवंं मैस कि सुबिधा 100℅ जोव सैलरी 14000/24000 हजार सुरक्षा सैनिक की एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 15000/से 32000/हजार तक सुरक्षा अधिकारी की 27000/350002
- Post by Ravi Sharma Achary2
- special lacchedar paratha Munna Bhai lachha paratha ajmer dargah Sharif1
- Post by KHABRON KA SAFAR NEWS1
- अस्थमा हों नजला जुखाम छींके आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो। 75686281431
- Bikaner में फुटबॉल का महाकुंभ, 10 से ज्यादा टीमें होंगी आमने-सामने ~ मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगा जिसका समय दोपहर 2:30 बजे रहेगा और दर्शकों के लिए किसी प्रकार की कोई टिकट नहीं है निशुल्क है 📍 स्थान: बीकानेर (राजस्थान) 🎥 Ground Report by SSSO News 🔔 चैनल को Subscribe करें और वीडियो को Like & Share करें। #bikanernews #rajsthan #india #Bikaner #GroundReport #SSSONews #PublicSafety #BikanerNews #bikaner #sssonews #bikanerpolice #breakingnews #india #murder #latestnews #crimenews #murdermystery #police1
- Post by रमेश सिंह1