अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की संभागीय बैठक संपन्न: "उमरिया जिला अध्यक्ष श्याम गुप्ता मनोनीत हुए": अनूपपुर: अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की बैठक होटल मंदाकनी अनूपपुर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि राष्टीय अध्यक्ष माननीय डल्लू कुमार सोनी के अगुवाई में आयोजन किया गया बैठक का अध्यक्षता प्रवीण चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। जिसमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिला सहित क्षेत्र के ब्लाक इकाई के पत्रकार गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समिति का विस्तार एवं मूलभूत समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया साथ ही पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जल्द ही शासन प्रशासन तक पत्रकारों की कई विषय पर मांग रखने में चर्चा किया गया है। समिति में लिया गया निर्णय का अपने निश्वार्थ भाव से निर्वाहन करने की बात कही गई और समिति में पूर्व में रहे पदाधिकारीयों के निष्क्रियता को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि उन्हें पद से पृथक किया जाए और पद से पृथक कर नए पदाधिकारीयों की नियुक्ति किए जाने की बात रखी गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष ने अपनी सहमती दी और यह निर्णय लेते हुए पूर्व की कमेटी भंग कर दी हैं। और नई कमेटी गठित की गई जिसमें अनूपपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी एवं उमरिया जिला अध्यक्ष श्याम गुप्ता को मनोनीत किया गया। साथ ही और पदाधिकारी को दायित्व सौपा गया। वहीं शहडोल संभाग के संभागीय अध्यक्ष दशरथ श्रीवास को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रवीण चंद्रवंशी ने कहा है कि अपने जिले की कार्यकारिणी में जिला महासचिव लक्ष्मी नारायण शुक्ला को मनोनित किया वहीं फुलवारी टोला से चंद्रिका यादव को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा हैं। समिति के दायित्व का निर्वाहन पूर्ण रूप से किया जाएगा। ऐसा सभी लोगों ने अपने दायित्व का पूर्ण निर्वाहन करने के लिए शपथ ली और समिति का विस्तार एवं सदस्यता अभियान के साथ साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में समिति सदस्यता ले और समिति को मजबूती प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम मे शहडोल उमरिया अनूपपुर मनेद्रगढ़ के साथ-साथ अनूपपुर के ब्लॉक से पत्रकार गण उपस्थित हुए और उन्होंने सदस्यता ग्रहण ली तथा समिति को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई l
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की संभागीय बैठक संपन्न: "उमरिया जिला अध्यक्ष श्याम गुप्ता मनोनीत हुए": अनूपपुर: अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की बैठक होटल मंदाकनी अनूपपुर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि राष्टीय अध्यक्ष माननीय डल्लू कुमार सोनी के अगुवाई में आयोजन किया गया बैठक का अध्यक्षता प्रवीण चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। जिसमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिला सहित क्षेत्र के ब्लाक इकाई के पत्रकार गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समिति का विस्तार एवं मूलभूत समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया साथ ही पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जल्द ही शासन प्रशासन तक पत्रकारों की कई विषय पर मांग रखने में चर्चा किया गया है। समिति में लिया गया निर्णय का अपने निश्वार्थ भाव से निर्वाहन करने की बात कही गई और समिति में पूर्व में रहे पदाधिकारीयों के निष्क्रियता को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि उन्हें पद से पृथक किया जाए और पद से पृथक कर नए पदाधिकारीयों की नियुक्ति किए जाने की बात रखी गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष ने अपनी सहमती दी और
यह निर्णय लेते हुए पूर्व की कमेटी भंग कर दी हैं। और नई कमेटी गठित की गई जिसमें अनूपपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी एवं उमरिया जिला अध्यक्ष श्याम गुप्ता को मनोनीत किया गया। साथ ही और पदाधिकारी को दायित्व सौपा गया। वहीं शहडोल संभाग के संभागीय अध्यक्ष दशरथ श्रीवास को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रवीण चंद्रवंशी ने कहा है कि अपने जिले की कार्यकारिणी में जिला महासचिव लक्ष्मी नारायण शुक्ला को मनोनित किया वहीं फुलवारी टोला से चंद्रिका यादव को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा हैं। समिति के दायित्व का निर्वाहन पूर्ण रूप से किया जाएगा। ऐसा सभी लोगों ने अपने दायित्व का पूर्ण निर्वाहन करने के लिए शपथ ली और समिति का विस्तार एवं सदस्यता अभियान के साथ साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में समिति सदस्यता ले और समिति को मजबूती प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम मे शहडोल उमरिया अनूपपुर मनेद्रगढ़ के साथ-साथ अनूपपुर के ब्लॉक से पत्रकार गण उपस्थित हुए और उन्होंने सदस्यता ग्रहण ली तथा समिति को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई l
- Chirmiri Bahurupiya Mahotsav Vlog manendragarh-chirmiri-bharatpur distri..1
- Manendragarh Naxal Attack | मनेन्द्रगढ़ नक्सली हमले पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का गहरा शोक व्यक्त1
- ✨Coffee every morning☕️1
- Yunho 🤍 • • • Я не дышу, когда он в водолазке 😮💨🫠 • • • tags:1
- namjun0609 🤍1
- Rominha 🤍 ▪︎ ▪︎ ▪︎ ▪︎ ▪︎1
- Mashup time 2025 echotoolsaustralia1
- Korea Baikunthpur Chhattisgarh📍1