जिला बैतूल खबर मध्य प्रदेश से आज बैतूल नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में संपूर्ण नगर के 9 बस्तियों के द्वारा अपने-अपने बस्तियों से संचालन निकालकर मुख्य मार्ग से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पहुंचकर कार्यक्रम का बौद्धिक और समापन हुआ जिसमें अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कैंसर फाइटर स्वच्छता अभियान को चलाने वाले हेमंत बबलू दुबे जी की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता कार्यक्रम के प्रांतीय अधिकारी वैज्ञानिक श्री पुरुषोत्तम जी शर्मा बौद्धिक उद्बोधन मैं बैतूल के ग्राम बरसाली के अखंड भारत केंद्र बिंदु को लेकर भी मुख्य वक्ता के द्वारा बताया गया वहीं समरसता कुटुंबोधन पर्यावरण जैसे बिंदुओं पर भी मुख्य वक्ता के द्वारा उद्बोधन दिया गया इसी के साथ के कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम मंच पर आसीन साथ ही जिला संघ चालक बुद्ध पाल जी काकोड़िया, नगर संघ चालक संजय जी घिडोडें साथ ही इस नगर के पद संचलन में जिला प्रचारक नगर प्रचारक विस्तारक एवं नगर के और बस्ती के दायित्व वान कार्यकर्ता स्वयं सेवक सेवक उपस्थित रहे एवं नगर के युवा तरुण और पौढ़ स्वयंसेवकों के द्वारा नगर में पद संचलन संपूर्ण नगर में निकला गया जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में निकले गए पद संचलन का नगर में जोर शोर के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया नगर में शताब्दी वर्ष को लेकर एक हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी सामाजिक समरसता पर्यावरण कुटुंबोधन आदि विषयों के साथ समाज को एक नई दिशा की और गति प्रदान कर रहा है जिसका आज रूप फल स्वरुप पद संचालन के माध्यम से नगर में देखने को मिला जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे खास रिपोर्ट संपादक नरेश मांडेकर कैमरामैन संदीप देशमुख
जिला बैतूल खबर मध्य प्रदेश से आज बैतूल नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में संपूर्ण नगर के 9 बस्तियों के द्वारा अपने-अपने बस्तियों से संचालन निकालकर मुख्य मार्ग से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पहुंचकर कार्यक्रम का बौद्धिक और समापन हुआ जिसमें अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कैंसर फाइटर स्वच्छता अभियान को चलाने वाले हेमंत बबलू दुबे जी की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता कार्यक्रम के प्रांतीय अधिकारी वैज्ञानिक
श्री पुरुषोत्तम जी शर्मा बौद्धिक उद्बोधन मैं बैतूल के ग्राम बरसाली के अखंड भारत केंद्र बिंदु को लेकर भी मुख्य वक्ता के द्वारा बताया गया वहीं समरसता कुटुंबोधन पर्यावरण जैसे बिंदुओं पर भी मुख्य वक्ता के द्वारा उद्बोधन दिया गया इसी के साथ के कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम मंच पर आसीन साथ ही जिला संघ चालक बुद्ध पाल जी काकोड़िया, नगर संघ चालक संजय जी घिडोडें साथ ही इस नगर
के पद संचलन में जिला प्रचारक नगर प्रचारक विस्तारक एवं नगर के और बस्ती के दायित्व वान कार्यकर्ता स्वयं सेवक सेवक उपस्थित रहे एवं नगर के युवा तरुण और पौढ़ स्वयंसेवकों के द्वारा नगर में पद संचलन संपूर्ण नगर में निकला गया जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में निकले गए पद संचलन का नगर में जोर शोर के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत
किया गया नगर में शताब्दी वर्ष को लेकर एक हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी सामाजिक समरसता पर्यावरण कुटुंबोधन आदि विषयों के साथ समाज को एक नई दिशा की और गति प्रदान कर रहा है जिसका आज रूप फल स्वरुप पद संचालन के माध्यम से नगर में देखने को मिला जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे खास रिपोर्ट संपादक नरेश मांडेकर कैमरामैन संदीप देशमुख
- बैतूल गंज हत्याकांड में पुलिस का सख्त एक्शन: आरोपियों का शहर में जुलूस, भारी पुलिस बल तैनात1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- ise teacher bhi hote hai1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- Pratap Singh1
- भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी से चर्चा दिया संदेश1
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2