Shuru
Apke Nagar Ki App…
USA से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र# हम हिंदुस्तानी#में इस सप्ताह(19/09/025)प्रकाशित मेरी स्वरचित रचनायें और न्यूज़
गुरुदीन वर्मा
USA से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र# हम हिंदुस्तानी#में इस सप्ताह(19/09/025)प्रकाशित मेरी स्वरचित रचनायें और न्यूज़
More news from Rajasthan and nearby areas
- 108वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर हुआ संपन्न। बाली। पाली बाली/एस.एम. ज्वेलर्स परिवार, मुंबई–बाली द्वारा मातृ कन्नाबेन पुखराज संघवी एवं इडियम ग्रुप परिवार मुंबई–सादड़ी की ओर से मातृ जीतिबेन मांगीलाल जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर 108वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड, जिला अंधता निवारण समिति, पाली एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, बाली के सहयोग से संपन्न। शिविर का उद्घाटन पुष्पेन्द्र सिंह राणावत (विधायक, बाली) द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया न। शिविर स्थल एच पी. गैस एजेंसी के सामने, निम्बेश्वर धाम, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, बाली में। आयोजकों के अनुसार शिविर में सभी मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच की की। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से जांच अवश्य करवाने की अपील की गई है। जरूरतमंद मरीजों को अत्याधुनिक जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण सहित पूर्णतः निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई। ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑपरेशन ग्लोबल अस्पताल, आबूरोड या माउंट आबू में किए जाएंगे। शिविर में आने वाले मरीजों से आधार कार्ड साथ लाने का आग्रह किया गया है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाया3
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- 🐊 मॉनिटर्स लिजर्ड ( गो ) पकड़ दूर जंगल में छोड़ी 💃🏻 दिव्या जैन पाली 📞 73 57 57 07 071
- पाली। अखिल भारतवर्षषिय श्री गुर्जरगौड ब्राह्रामण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन, इंदौर मे आयोजित। (छगनलाल भारद्वाज पत्रकार पाली)1
- संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्यभर में 11 से 25 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। इसी क्रम में गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव (जन अभियोग निराकरण विभाग) के निर्देशानुसार जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय डूंगरपुर में सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद परिवहन निरीक्षकों एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ को सुशासन की शपथ दिलाई गई। वहीं, परिवहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा, श्रम विभाग के निरीक्षक तथा यातायात पुलिस डूंगरपुर की टीम ने रेती स्टैंड और टेम्पो स्टैंड पर वाहन चालकों को श्रम कानून, वाहन संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियां तथा कार्य और विश्राम की समय-सीमा संबंधी जानकारी दी। वाहन चालकों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान, अभीषेक शर्मा, अकाउंटेंट नागेन्द्र रोत, कर्मचन्द बामणिया, प्रवीण कलाल, हिमांशुराज सिंह चौहान, मयंक गमेती, जितेन्द्र मेहरा, भरत मीणा, प्रफुल्ल पटेल, अंशुमान सिंह, रोयल परमार, रफिक मोहम्मद, अरविंद सिंह सिसोदिया, मुकेश लोहार, पुंजीलाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।1
- मेरा नया सॉन्ग आ रहा है यूट्यूब चैनल `~ https://youtube.com/@madhavlalbairwa6082?si=aLUzJEGXNI02NjOG1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- * पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न वाजपेयी जी के जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। फालना पाली फालना खुडाला भारतीय जनता पार्टी मंडल खुडाला फालना मैं आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरु नानक चौक पर वाजपेयी जी की तस्वीर के आगे कैक काटकर एवं उनकी तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर मनाई गई एवं सुशासन दिवस के उपलक्ष में महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ़ सफ़ाई का कार्यक्रम एवं गायों को चारा वितरण एवं अस्पताल में उपचाररत रोगियों को फल फ़्रूट और गरीब और वंचित बालकों फलो का वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत मंडल महामंत्री अमित मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ओबीसी जिला उपाध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर, जितेंद्र सिद्धावत ,प्रीतपाल सिंह छाबड़ा,जसवंत सिंह देवडा,बंशीलाल मालवीय,कल्पेश शर्मा,श्याम सिंह जोधा,निलेश हरवानी चेतन लखारा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, मनीषा लोढ़ा, कैलाश जोशी,ललित मालवीय, चंद्र प्रकाश शर्मा, अमृत दमानी तारा राम हीरागर महिपाल परमार, दिनेश पुरी गोस्वामी,गोपाराम चौधरी, जितेंद्र लोढ़ा, जेठाराम वैष्णव, बाबूलाल गर्ग, रुपाराम चौधरी सुख सिंह खंगारोत, प्रवीण मालवीय, कमलेश परिहार, मोहित जैन, महेंद्र सिंह राणावत, ओमाराम पटेल,आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुशासन दिवस मनाया*1
- 💃🏻 दिव्या जैन ने एक साथ पकड़े 2 खतरनाक 6 फीट लंबे 🐍 सांप 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 23 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के निकट लांबिया गांव में स्थित मनोहर जी प्रजापत साहब के मकान में 2 🐍 सांप आ गए थे 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 2 सांपों को रेस्क्यू किया ☺️ पहला सांप कोबरा व दूसरा सांप धामण प्रजाति का हे 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1503 ,1504 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,504 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1