तीन पत्नी रखने वाले डाक्टर पर दुष्कर्म का मामला #अयोध्या सीएचसी हैदरगंज में पूर्व में तैनात स्टाफ नर्स से डॉक्टर महिपाल द्वारा दुष्कर्म का मामला, पीड़िता के वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने लगाया एक और आरोप, सीएचसी हैदरगंज से हटाए गए डॉक्टर महिपाल सिंह की जगह पोस्ट किया दागी चिकित्सा अधीक्षक, दागी चिकित्सा अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह पर भी है गंभीर आरोप, अंबेडकरनगर के फैमिली कोर्ट से जारी है गैर जमानती वारंट और रिकवरी वारंट, व्यक्तिगत रूप से पेश होने का भी आदेश, अंबेडकर नगर महिला थाने में भी दर्ज हैं डॉक्टर एके सिंह पर मुकदमा पुलिस कोर्ट में दाखिल कर चुकी है चार्ज शीट, दर्ज मुकदमे में पत्नी से मारपीट और दो कथित पत्नी रखने का आरोप, अयोध्या के सीएमओ और अयोध्या पुलिस पर वारंट तामील न कराने का आरोप, एक दागी को हटाया तो दूसरे दागी को दिया चार्ज, सीएमओ पर गंभीर आरोप, सीएमओ ने पीड़िता नर्स को भी किया गुमराह, डा महिपाल तुमसे करेगा शादी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता और उसके अधिवक्ता के पास मौजूद। #ayodhya #viralpage #viral #video #faizabad
तीन पत्नी रखने वाले डाक्टर पर दुष्कर्म का मामला #अयोध्या सीएचसी हैदरगंज में पूर्व में तैनात स्टाफ नर्स से डॉक्टर महिपाल द्वारा दुष्कर्म का मामला, पीड़िता के वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने लगाया एक और आरोप, सीएचसी हैदरगंज से हटाए गए डॉक्टर महिपाल सिंह की जगह पोस्ट किया दागी चिकित्सा अधीक्षक, दागी चिकित्सा अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह पर भी है गंभीर आरोप, अंबेडकरनगर के फैमिली कोर्ट से जारी है गैर जमानती वारंट और रिकवरी वारंट, व्यक्तिगत रूप से पेश होने का भी आदेश, अंबेडकर नगर महिला थाने में भी दर्ज हैं डॉक्टर एके सिंह पर मुकदमा पुलिस कोर्ट में दाखिल कर चुकी है चार्ज शीट, दर्ज मुकदमे में पत्नी से मारपीट और दो कथित पत्नी रखने का आरोप, अयोध्या के सीएमओ और अयोध्या पुलिस पर वारंट तामील न कराने का आरोप, एक दागी को हटाया तो दूसरे दागी को दिया चार्ज, सीएमओ पर गंभीर आरोप, सीएमओ ने पीड़िता नर्स को भी किया गुमराह, डा महिपाल तुमसे करेगा शादी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता और उसके अधिवक्ता के पास मौजूद। #ayodhya #viralpage #viral #video #faizabad
- Manoj SinghNawada, Bihar👏on 3 August
- देखो सुनो उ प्र में शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी 20 DEC 25 से 31 DEC 25 तक शीत लहर ठंड के कारण आदेश जारी किया गया है1
- ग्रापए तहसील बीकापुर वर्ष 2026 पदाधिकारियों का हुआ चयन।1
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1
- वीर क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल फांसी के ठीक पहले क्यों किया था व्यायाम, पूरा विडियो जरूर देखें #bismil #freedomfighters1
- CM Yogi Gorakhpur Flyover Inauguration | 2017 से पहले और अब का गोरखपुर | बड़ा बयान1
- चौंकाने वाला मामला - फाइलों में मौत, असल में जिंदा—फर्जी बैनामे से जमीन कब्जाने का खुलासा...कागजों में मरा, हकीकत में जिंदा, फर्जी बैनामे का सनसनीखेज खुलासा...1
- उ प्र में शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी 20 DEC 25 से 31 DEC 25 तक शीत लहर ठंड के कारण आदेश जारी किया गया है1
- यह सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है, हमारी आंख नहीं है। मैं अंधा हूं।1
- लोकेशन- गोरखपुर संवाददाता- जे.बी.सिंह मो०- 8542007400.9140241789 Labor pain in train दिल्ली से दर भंगा जा रही महिला ने गोरखपुर में दिया बच्चे को जन्म, पति की बेवफाई से टूटी मां ने 48 घंटे तक नवजात को अपनाने से किया इनकार 48 घंटे तक मनाते रहे डॉक्टर-कर्मी पति ने छोड़ा, सहारे छूटे ट्रेन में शुरू हुआ दर्द, गोरखपुर में प्रसव पति की बेवफाई और जीवन की कठोर परिस्थितियों से जूझ रही एक गर्भवती महिला की दर्दनाक कहानी गोरखपुर में सामने आई है। दिल्ली से दरभंगा जा रही महिला को ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा हुई। हालत बिगड़ती देख रेलवे कर्मचारियों ने उसे तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन मानसिक आघात और आर्थिक असहायता के चलते उसने नवजात को अपनाने और दूध पिलाने से इनकार कर दिया।पीड़िता मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली है। उसकी शादी एक वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद वह पति के साथ दिल्ली रहने लगी, लेकिन गर्भावस्था के चौथे महीने में ही पति उसे छोड़कर किसी अन्य महिला के साथ चला गया। इसके बाद उसने सारे संपर्क बंद कर दिए। महिला के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं, ऐसे में वह दिल्ली में काम कर किसी तरह जीवनयापन कर रही थी। डिलीवरी डेट पूरी होने पर 14 दिसंबर को वह दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेन से निकली। 14–15 दिसंबर की रात रास्ते में तेज दर्द उठा। गोरखपुर पहुंचते ही रेलवे कर्मियों ने उसकी हालत देखकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रसव कराया। प्रसव के बाद जब नवजात को मां के पास दूध पिलाने के लिए लाया गया, तो उसने साफ इनकार कर दिया। डॉक्टरों के पूछने पर महिला ने पति की बेवफाई, आर्थिक तंगी और सहारे के अभाव का हवाला देते हुए कहा कि वह बच्चे को कैसे पालेगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने लगातार 48 घंटे तक उसे समझाया। इस दौरान नवजात की हालत नाजुक होने के कारण उसे स्पेशल न्यू बॉर्न यूनिट (SNU) में भर्ती रखा गया और वैकल्पिक फीडिंग की व्यवस्था की गई।आखिरकार मां मानी और लगातार काउंसलिंग के बाद महिला ने बच्चे को अपनाया और दूध पिलाना शुरू किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार नवजात को सांस लेने में दिक्कत थी, जिसे कृत्रिम ऑक्सीजन देकर संभाला गया। फिलहाल बच्चे का इलाज SNU में जारी है। “दिल्ली से दरभंगा जा रही महिला को रास्ते में प्रसव हुआ। गोरखपुर पहुंचने पर रेलवे कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रसव के बाद महिला ने आर्थिक कारणों और पति द्वारा छोड़े जाने की वजह से बच्चे को लेने से इनकार किया, लेकिन काफी मशक्कत और काउंसलिंग के बाद वह मान गई। बच्चा अभी SNU में भर्ती है और इलाज चल रहा है।”2