केंद्रीय जेल इंदौर पर महिला बंदियों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व राखियों का निर्माण  इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर पर महिला बंदियों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में राखियों का निर्माण किया गया। केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के निर्देशन में महिला बंदियों के स्वरोजगार हेतु एक नया कदम उठाया गया इसके अंतर्गत महिला बंदियों द्वारा राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा बताया गया कि करीब पिछले 10 दिनों से महिला बंदियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है केंद्रीय जेल इंदौर की महिला बंदियों द्वारा लगभग 1000 राखी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इन राखियों को केंद्रीय जेल इंदौर के कान्हा आउटलेट के माध्यम से आम जनता द्वारा क्रय किया जा सकेगा इन राखियों की कीमत ₹10 से लेकर ₹80 तक होगी ।
केंद्रीय जेल इंदौर पर महिला बंदियों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व राखियों का निर्माण  इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर पर महिला बंदियों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में राखियों का निर्माण किया गया। केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के निर्देशन में महिला बंदियों के स्वरोजगार हेतु एक नया कदम उठाया गया इसके अंतर्गत महिला बंदियों द्वारा राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा बताया गया कि करीब पिछले 10 दिनों से महिला बंदियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है केंद्रीय जेल इंदौर की महिला बंदियों द्वारा लगभग 1000 राखी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इन राखियों को केंद्रीय जेल इंदौर के कान्हा आउटलेट के माध्यम से आम जनता द्वारा क्रय किया जा सकेगा इन राखियों की कीमत ₹10 से लेकर ₹80 तक होगी ।
- इन्दौर का MYH बनेगा नया G+8 लागत hugi777.07 करोड1
- इसे कहते हैं जुनून1
- एमजी हॉस्पिटल में जितने भी डॉक्टर हैं सबके प्राइवेट निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं और यहां पर सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर को एमजी हॉस्पिटल में बिठा रखते हैं जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध है की जांच कराया जाए जितने भी डॉक्टरों की एमजी हॉस्पिटल में ड्यूटी है अगर उनके कहीं भी शहरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक है या लैब है या पैथोलॉजी है उन्हें बंद कराया जाए और नहीं तो की फिर इनका कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जाए जब जाकर यह स्थिति एमजी हॉस्पिटल की सुधरेगी एम जी हस्पीटल में कार्यरत डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सोनोग्राफी सिटी स्कैन लिखते हैं जहां पर उनका कमीशन बना है।4
- देपालपुर विधायक मनोज जी पटेल ने अपने बेटे निरल पटेल के जन्मदिवस पर अनिका शर्मा के लिए पाँच लाख इक्कावन {551000} रुपये देने की घोषणा की 🙏1
- आगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का नजारा1
- Post by गिरधारी लाल वर्मा1
- mahakal sarkar 🚩1
- जबरन लगवाए जयश्री राम के नारे1