आज कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा में एससी एसटी एवं ओबीसी समाज के विद्वान समाजसेवी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर लोधी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उनकी टीम advocate High court Vinay Kumar Shah एससी एसटी एवं ओबीसी समाज के विद्वान समाजसेवी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर लोधी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उनकी टीम advocate High court Shri Vinay Kumar Shah ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य श्री राकेश सिंह लोधी एवं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कटनी तथा पार्षद एवं जिला पंचायत सदस्य सभी सहयोगी शामिल जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर यह फैसला लिया गया की पाखंड अंधविश्वास को जड़ से खत्म किया जाए सहयोगी शामिल रही जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर यह फैसला लिया गया की पाखंड अंधविश्वास को जड़ से खत्म किया जाए (1)मृत्यु भोज बंद किया जाए तथा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाए (2) शराब बंद पूर्ण रूप से तथा सभी लोगों की सहमति बनी एवं (3)दहेज प्रथा को बंद किया कम खर्चे पर शादी (4) जाति का जनगणना कराई जाए जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जाए प्रस्ताव सभी लोगों ने हाथ खड़े करके इस प्रस्ताव को पास करने के लिए मुख्यतः पांच बिंदुओं पर सहमति बनी
आज कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा में एससी एसटी एवं ओबीसी समाज के विद्वान समाजसेवी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर लोधी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उनकी टीम advocate High court Vinay Kumar Shah एससी एसटी एवं ओबीसी समाज के विद्वान समाजसेवी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर लोधी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उनकी टीम advocate High court Shri Vinay Kumar Shah ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य श्री राकेश सिंह लोधी एवं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कटनी तथा पार्षद एवं जिला पंचायत सदस्य सभी सहयोगी शामिल जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर यह फैसला लिया गया की पाखंड अंधविश्वास को जड़ से खत्म किया जाए सहयोगी शामिल रही जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर यह फैसला लिया गया की पाखंड अंधविश्वास को जड़ से खत्म किया जाए (1)मृत्यु भोज बंद किया जाए तथा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाए (2) शराब बंद पूर्ण रूप से तथा सभी लोगों की सहमति बनी एवं (3)दहेज प्रथा को बंद किया कम खर्चे पर शादी (4) जाति का जनगणना कराई जाए जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जाए प्रस्ताव सभी लोगों ने हाथ खड़े करके इस प्रस्ताव को पास करने के लिए मुख्यतः पांच बिंदुओं पर सहमति बनी
- Manoj BakalBahoriband, Katni🙏on 21 September
- पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बराछ के 200 से ढाई सौ लोग कलेक्टर पहुंचे जान अपनी बात रखी कहा कि हम लोग करीब 40 से 50 वर्षों से जग में निवास कर रहे हैं लेकिन हम लोगों के पास पत्ता नहीं है जमीन के उसे वजह से फॉरेस्ट विभाग के लोग और सरकारी जमीन राजस्व विभाग की भी है जिस वजह से हम लोगों का स्थाई घर नहीं है हम लोग कलेक्टर महोदय से खाने आए हैं कि उसे जगह के हम लोगों के नाम पत्ता दिए जाएं इसके बाद हम लोगों को एक अपना खुद का अच्छा पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास मिल जाए जगह सरकारी है और वनराज भूमि की है उसे वजह से हम लोगों का एक स्थान नहीं बन पा रहा जिस वजह से हम लोगों प्रधानमंत्री आवास का घर अभी तक 40 वर्षों से नहीं मिल पा रहा शासन से ही निवेदन है कि हम लोगों को पत्ता घर के दिए जाएं जिसे अपना हम परिवार एक जगह रह सके साथ में ग्राम पंचायत सरपंच भी आदिवासी ग्रामीणों के लिए पहुंचे4
- IPL Auction ka sach 😳 Kya IPL me sirf naam chalta hai? Is video me jawab milega 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLFacts1
- हमेशा मैं चाहता हूँ, हमारी सरकार भी चाहती है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का भी हमेशा कहना है कि जब तक पढ़ाने वाले नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी- राज्यमंत्री लखन पटैल1
- वन परिक्षेत्र हटा के दहा बीट में जंगली सूअर का शिकार कर ले जा रहे दो आरोपी पिता पुत्र को वन विभाग की टीम ने पकड़ा1
- ख़बर ap tk1
- चित्रकूट जिला अधिकारी द्वारा एस आई आर संबंधित चित्रकूट की जनता के नाम संदेश यूट्यूब लिंक https://youtu.be/OJan2vFqr4E अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- *प्रेस विज्ञप्ति* *पन्ना पुलिस की सतर्कता से टली सुपारी किलिंग की घटना, शूटर सहित 03 आरोपी गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 02 वाहन जप्त* *पन्ना , 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार)* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना गुनौर क्षेत्र में हत्या की साजिश रच रहे 03 आरोपियों की योजना को समय रहते विफल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार एवं नगद 3450 रूपये जप्त किये गये हैं । दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा गुनौर स्थित विद्युत कार्यालय के पास कुछ संदेही व्यक्ति एक बुलेरो वाहन में बैठे हैं, जो कस्बा के एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं तथा उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं । थाना प्रभारी गुनौर द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, मुखबिर सूचना को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को सक्रिय कर संदेहियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर विद्युत कार्यालय गुनौर के पास दबिश देकर एक बिना नम्बर की बुलेरो कार में 03 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ एवं तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी), 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद किये गये । पूँछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुरानी बुराई को लेकर हम लोग कस्बा निवासी भूरा चंदेल की हत्या करने की योजना से एकत्रित हुए थे। आरोपियों के बताये अनुसार यह तथ्य सामने आया कि हत्या के लिये मामले में महिपाल सिंह चन्देल द्वारा 50 हजार रूपये की सुपारी तय की गई थी, जो मुकेश सिंह चंदेल के माध्यम से इद्दी उर्फ इदरीश को 5 हजार रूपये एडवांस दिये जा चुके थे । आरोपियों द्वारा विद्युत कार्यालय के पीछे बैठकर पूरी प्लानिंग की गई थी । पुलिस की त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही से यह जघन्य अपराध घटित होने से पूर्व ही विफल हो गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक अन्य आरोपी फरार है । पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना गुनौर में अप.क्र. 388/25 धारा 49 बी एन एस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है । *गिरफ्तार आरोपी* – 1. इद्दी उर्फ इदरीश उम्र 40 वर्ष, निवासी कटरा मोहल्ला, पन्ना 2. मुकेश सिंह चंदेल पिता सियाराम सिंह चंदेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर 3. छोटू उर्फ इतेन्द्र सिंह चंदेल पिता महिपाल सिंह चंदेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *फरार आरोपी* - महिपाल सिंह चन्देल निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी) तथा तीन जिंदा कारतूस कीमती करीब 5 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 वाहन (01 बुलेरो कार एवं 01 आई 10 कार) कीमती करीब 13 लाख रूपये एवं आरोपी के कब्जे से हत्या हेतु मिली एडवांस राशि में से 3450 रूपये नगद कुल मशरूका कीमती करीब 13 लाख 08 हजार 450 रूपये जप्त किये गये हैं । *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, प्र.आर. मनीष कश्यप, यादवेन्द्र सिंह, आर. अमन, शिवेन्द्र, नीलेश, मुकेश , आर. चालक बृजेश एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4
- भारत की ऐतिहासिक जीत 🇮🇳 नया खेल… नई पहचान… भारत बना विश्व चैंपियन 🏆 #Bharat #WorldCup #SportsNews #DeshKiJeet1
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में अब लगभग एक माह 10 दिन का समय शेष है। हर वर्ष अंतिम समय में तैयारियां करने की स्थिति से बचने के लिए इस बार पहले से ही तैयारियों का जायजा लेने और कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि गणतंत्र दिवस तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर स्वरूप में पूर्ण हो सकें।1