रहंगी गौठान के पास कार एवं बाइक की टक्कर से घायल हुए बाइक चालक के बेटे ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज रविवार की दोपहर 2 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी तरूण श्रीवास पिता द्वारिका श्रीवास उम्र 21 साल साकिन रहेंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने रविवार की दोपहर 13.18 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम रहेंगी में रहता हूं चकरभाठा में मेरा सेलून का दुकान है जो द्वारिका प्रसाद श्रीवास मेरे पिताजी है जो मंगल स्पंज प्लांट बिल्हा में काम करते है जो मेरे पिताजी मंगल स्पंज प्लांट जाने के लिये दिनांक 03.01.2026 के सुबह करीबन 06.00 बजे मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से काम करने प्लांट गया था और प्लॉट से काम करके अपने मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से अपने घर वापस आ रहा था कि दोपहर करीबन 02.30 बजे रहंगी गोठान के पास पहुंचा था उसी समय सामने की ओर से आ रहे आर्टिका कार क्रं CG 10 BJ 5552 का चालक अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे पिताजी द्वारिका प्रसाद को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एक्सीडेन्ट से मेरे पिताजी का मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 क्षतिग्रस्त हो गया है एवं पिताजी द्वारिका प्रसाद श्रीवास को चोट आने से ईलाज के लिये शंकरा अस्पताल बिलासपुर मंदिर चौक के पास लेकर भर्ती किए है इलाज चल रहा है घटना को आने जाने वाले लोग देखे है कार्यवाही की जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है प्रार्थी ने बताया कि आर्टिका कार चालक चकरभाठा क्षेत्र का रहने वाला है जिसने कल घटना के बाद इलाज करवाने का आश्वासन दिया था जो अब अपने जुबान से मुकर रहा है पिता की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है उन्हें अब तक होश नहीं आया है बहुत पैसे लग रहे हैं उनके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं और काफी सारा खून बह चुका है
रहंगी गौठान के पास कार एवं बाइक की टक्कर से घायल हुए बाइक चालक के बेटे ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज रविवार की दोपहर 2 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी तरूण श्रीवास पिता द्वारिका श्रीवास उम्र 21 साल साकिन रहेंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने रविवार की दोपहर 13.18 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम रहेंगी में रहता हूं चकरभाठा में मेरा सेलून का दुकान है जो द्वारिका प्रसाद श्रीवास मेरे पिताजी है जो मंगल स्पंज प्लांट बिल्हा में काम करते है जो मेरे पिताजी मंगल स्पंज प्लांट जाने के लिये दिनांक 03.01.2026 के सुबह करीबन 06.00 बजे मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से काम करने प्लांट गया था और प्लॉट से काम करके अपने मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से अपने घर वापस आ रहा था कि दोपहर करीबन 02.30 बजे रहंगी गोठान के पास पहुंचा था उसी समय सामने की ओर से आ रहे आर्टिका कार क्रं CG 10 BJ 5552 का चालक अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे पिताजी द्वारिका प्रसाद को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एक्सीडेन्ट से मेरे पिताजी का मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 क्षतिग्रस्त हो गया है एवं पिताजी द्वारिका प्रसाद श्रीवास को चोट आने से ईलाज के लिये शंकरा अस्पताल बिलासपुर मंदिर चौक के पास लेकर भर्ती किए है इलाज चल रहा है घटना को आने जाने वाले लोग देखे है कार्यवाही की जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है प्रार्थी ने बताया कि आर्टिका कार चालक चकरभाठा क्षेत्र का रहने वाला है जिसने कल घटना के बाद इलाज करवाने का आश्वासन दिया था जो अब अपने जुबान से मुकर रहा है पिता की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है उन्हें अब तक होश नहीं आया है बहुत पैसे लग रहे हैं उनके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं और काफी सारा खून बह चुका है
- सिरोही विशनू1
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- महिला-आरक्षक की वर्दी फाड़ी, अर्धनग्न किया, आरोपी का निकला जुलूस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया गया। अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 6 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।वहीं, गिरफ्तारी के बाद महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों ने सिग्नल चौक से न्यायालय तक आरोपी का जुलूस निकाला। उसके चेहरे पर लिपस्टिक पोतकर चप्पलों की माला पहनाई गई। आरोपी से ‘पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है’ के नारे लगवाए गए। सड़क पर ही उठक-बैठक भी करवाई गई।महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार के मामले में चित्रसेन साव मुख्य आरोपी था। आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया शामिल है। एक आरोपी अभी भी फरार है।1
- Post by MAKKI TV NEWS1
- कवर्धा-छत्तीसगढ़ में दशकों से चली आ रही राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ढेड़ वर्ष पूर्व ही राज्य से नक्सलवाद मुक्त का चमत्कारिक डेड लाइन 31 मार्च 2026 जारी कर दिया था जिसे भविष्य और इतिहास याद रखेगा और इस तरह नक्सलवाद मामले में यह निर्णय और डेड लाइन भूतों न भविष्यन्ति कभी भुला नही जायेगा। साथ ही 31 मार्च 2026 तक समूचे छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलिजम समाप्त हो जायेगा - विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री-गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन1
- कोरबा पुलिस ने 3 सालों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है1
- बेमेतरा जिले के बेरला जनपद अंतर्गत ग्राम सिलघट में मध्य रात्रि चलते हाइवा (ट्रक) में अचानक भीषण आग लग गई।1
- https://youtu.be/d1o_xmcx-TQ?si=eMfgNVNIidKxQg13 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- सोशल मीडिया पर एक 12-सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा पिटबुल और छोटा डोबरमैन काँच के दरवाज़े के आर-पार एक-दूसरे पर आक्रामक अंदाज़ में भौंकते नजर आते हैं। काँच की वजह से माहौल पूरी तरह सेफ लगता है, लेकिन जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, छोटे डोबरमैन का रिएक्शन सबको चौंका देता है और हँसी रोकना मुश्किल हो जाता है। #viral #funnyvideo #dogreels #pets #meme #funny #reels #trending #instareels #animalvideos1