Shuru
Apke Nagar Ki App…
#सोशल #मीडिया पर #दलित #समाज पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो का लक्सर पुलिस ने तत्काल लिया संज्ञान युवक ने हाथ जोड़कर दलित समाज से कोतवाली लक्सर में मांगी माफी।
Dpk Chauhan
#सोशल #मीडिया पर #दलित #समाज पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो का लक्सर पुलिस ने तत्काल लिया संज्ञान युवक ने हाथ जोड़कर दलित समाज से कोतवाली लक्सर में मांगी माफी।
- Krishna GuptaVaishali, Bihar😂on 21 March
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सहारनपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने 17 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले सहारनपुर में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एसएसपी आशीष तिवारी के आदेश पर जिले में तैनात 17 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह को चौकी प्रभारी टोडरपुर, थाना चिलकाना से थाना गंगोह भेजा गया है, जबकि सुखवीर सिंह को थाना चिलकाना से चौकी प्रभारी टोडरपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सौरभ यादव को चौकी प्रभारी काली नदी, थाना गागलहेड़ी से थाना सरसावा स्थानांतरित किया गया है। वहीं रामवीर सिंह को चौकी प्रभारी पेपर मिल, थाना सदर बाजार से हटाकर चौकी प्रभारी काली नदी, थाना गागलहेड़ी बनाया गया है। अंकित कुमार को थाना बिहारीगढ़ से चौकी प्रभारी पेपर मिल, थाना सदर बाजार भेजा गया है। साबिर अली को थाना साइबर क्राइम से फील्ड यूनिट सहारनपुर, जबकि राहुल कुमार को थाना नकुड़ से फील्ड यूनिट सहारनपुर में तैनाती दी गई है। रणवीर सिंह को थाना सदर बाजार से थाना नकुड़, रवि को थाना तीतरों से थाना चिलकाना और आकाश कुमार को थाना सरसावा से थाना कुतुबशेर भेजा गया है। इसके अलावा भूपेन्द्र कुमार शर्मा को थाना फतेहपुर से थाना सदर बाजार, निप्पी सिंह को थाना तीतरों से थाना कोतवाली देहात स्थानांतरित किया गया है। महिला उपनिरीक्षक सविता चौधरी का स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें थाना कुतुबशेर में ही तैनात रखा गया है। देवकरण शर्मा को थाना गागलहेड़ी से थाना सरसावा, जबकि दीपक कुमार और भोले शंकर को थाना नकुड़ से पुलिस लाइन सहारनपुर भेजा गया है। वहीं अभिषेक चौरसिया को थाना कुतुबशेर से थाना तीतरों में नई तैनाती दी गई है।3
- ग्राम जिजली मे 18 सितम्बर को आई आपदा से क्षतिग्रस्त हुई नहर का अभी तक नही हुआ पुनर्निर्माण1
- mim पार्टी के जलवे1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- #16साल_बाद_इंसाफ | #नगीना चौक पर भारी पुलिस बल तैनात | दुकान मालिक को मिला कब्जा | #न्याय_की_जीत #policeindiacrimenews #CrimeNews #BreakingNews #nagina1
- good morning 🌄4
- सहारनपुर में किराना दुकान में अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत,सामान लेते वक्त अचानक गिरे, पूरी घटना CCTV में कैद सहारनपुर में एक किराना दुकान पर सामान खरीदते समय एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक की पहचान नकुड़ क्षेत्र के गांव भूरी बांस निवासी मनोज मित्तल के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, मनोज मित्तल गांव की एक किराना दुकान पर सामान लेने पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वह दुकान के काउंटर के पास खड़े होकर दुकानदार से बात कर रहे थे। दुकानदार उस समय अन्य ग्राहकों को सामान दे रहा था। इसी दौरान मनोज मित्तल का संतुलन अचानक बिगड़ गया। वह लड़खड़ाए और पास खड़ी एक महिला की ओर गिर पड़े। गिरते ही वह अचेत हो गए। घटना के बाद दुकान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मनोज मित्तल को उठाने और संभालने का प्रयास किया। परिजनों को तत्काल सूचना दी गई। उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मनोज मित्तल की मौत हार्ट फेल होने से हुई है। इस अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में है। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर वे भावुक हो गए। दुकान और आसपास मौजूद लोग भी इस घटना से स्तब्ध थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोग हैरान हैं। यह घटना अचानक हार्ट अटैक और हार्ट फेल के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान दिलाती है।2
- मुज़फ्फरनगर | आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी सामाजिक पहल, कार्यक्रम सकुशल संपन्न! मुज़फ्फरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विज़न को साकार करने की दिशा में आयोजित एक बड़ी सामाजिक पहल आज सकुशल व सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित हस्तशिल्प योजना के अंतर्गत प्रजापति समाज के सैकड़ों परिवारों को निःशुल्क बिजली की चाक (किट) उपलब्ध कराई गई, जिससे कारीगरों को आत्मनिर्भर बनने का सशक्त अवसर मिला। यह भव्य कार्यक्रम ज्ञान गुरु जी. के. शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व धर्म शक्ति संगठन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महायज्ञ, धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिससे आयोजन आध्यात्मिक और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार मोहित कल्याणी की ज्ञान गुरु जी. के. शर्मा से विशेष मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि यह योजना कारीगरों और श्रमिक वर्ग को सम्मानजनक रोजगार, स्वावलंबन और आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। आयोजकों का कहना है कि इस पहल से न केवल प्रजापति समाज बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वदेशी, स्वरोजगार और राष्ट्र निर्माण का संदेश गया है। कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकार और सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से समाज और राष्ट्र दोनों को मजबूत बनाया जा सकता है।1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन ने बेटी को दिलवाया इंसाफ1