Shuru
Apke Nagar Ki App…
महुली koravan का विकास बहुत अच्छा हुआ है
Shankar Dubey
महुली koravan का विकास बहुत अच्छा हुआ है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कामरेड नेता मुन्नीलाल का निधन,परिवार जनों ने दान की देह प्रयागराज झूंसी हवेलियां के रहने वाले 78 वर्षीय कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव का मंगलवार भोर में हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। पैतृक गांव हंडिया के पैगुआ कटहरा से भी लोग आए थे अंतिम दर्शन करने। मुन्नी लाल ने 2013 में 55 लोगों के समूह के साथ देंहदान का संकल्प लेते हुए शरीर दान फार्म भरा था, परिवार ने पार्थिव शरीर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामी विभाग को दान कर दिया। नेता गरीब व असहाय के लिए एक मसीहा से कम नही थे कामरेड मुन्नी लाल यादव,लोगों की मदद करना उनके जेहन में था। कामरेड मुन्नी लाल पैगुआ कटहरा से 2006 में हवेलियां झूंसी में आकर बस गए थे। पश्चिम बंगाल के हावडा में सेंट पाल स्कूल में शिक्षक रहे। सेवानिवृत होने के बाद उनका मन पूरी तरह से सामाजिक गतिविधियों में लग गया। किसानों के लिए लडाई लडते रहे और किसान सभा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रहे। सीपीआइ-एम के जिला सचिव रहते हुए कम्युनिस्ट विचारधारा को आगे बढाने का का प्रयागराज में करते रहे। कैप्टन लक्ष्मी सहगल से प्रेरणा लेकर उन्होंने 2013 में युग दधीचि देंहदान संस्थान के जरिए जुडकर अपने शरीर का मरने के बाद दान करने संकल्प लेते हुए फार्म समिट किया गया था। और उनके निधन के बाद उनके दो बेटों में राजेश यादव और रमेश यादव और उनकी दो बेटियों रूबी यादल व रोजी यादव ने पिता के भरे गए शपथ पत्र को पूरा करते हुए पिता मुन्नीलाल यादव के शरीर का देहदान मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामि विभाग को सुपुर्द कर दी। पत्नी राजेश्वरी देवी ने पति के द्धारा सामाजिक कार्यों को करते रहने और मृत्यु के बाद अपनी देह मेडिकल कालेज को दान दिए जाने से उनके साहस व समर्पण के प्रति एक मिसाल बताई,कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव को अंतिम विदाई के दौरान हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे और मुन्नीलाल अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों व जयरकारों के साथ नम आंखों से उनकी अंतिम विदाई की गई। समाज के लिए कुछ कर गुजरने सपना ही जब हकीकत की जमीन पर लोगों के समस्या के वक्त कंधे से कंधा मिलाकर लडा जाता है हक हुकुब की लडाई में संघर्षों के साथी के तौर पर नजर आने वाले नेता को ही अंतीम समय की विदाई में हजारों लोग साथ खडे नजर आते है जो समाज में किए गए लोगों के प्रति अच्छे कार्य ही होते हैं। बाइट....कृष्णा पाण्डेय, HOD,एनाटामि विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज। बाइट....स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के बडे बेटे राजेश यादव बाइट... स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के परिजन रमेश यादव बाइट.... रेखा सिंह, कामरेड नेता, प्रयागराज बाइट....लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व प्रधान, प्रयागराज। सदैव लोगों की लडाई लडने का काम करते रहे मुन्नी लाल यादव मरने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज के इनाटामी विभाग में मौजूद रहेगा और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में मेडिकल की खोज में वरदान साबित होगा, इनका शरीर देश की तरक्की में काम आए और मेडिकल के छात्रों को मानव देह में होने वाली विभिन्न बीमारियों की निदान की खोज करने व मानव विकास में महत्वपूर्ण साबित हो। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता, प्रयागराज1
- दोस्तों नमस्कार... सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत एक सरहंग मोहनलाल गुप्ता अन्य 5-6 लोगो के साथ पीड़िता शांति पाण्डेय उम्र 75 वर्ष की जमीन पर अवैध कब्जा करने गए पीड़िता ने रोक लगाई तो उसके साथ और उसके बहू बेटियों के साथ मारपीट की गई थाना प्रभारी राकेश वैश्य को घटना की सूचना दी गई प्राथमिकता के आधार पर बीट प्रभारी एस आई उग्रभान मिश्रा और सिपाही मौके पर पहुंचे लेकिन मोहनलाल गुप्ता मालती देवी लवकुश पाण्डेय सतीश पांडेय द्वारा पुलिस के सामने गाली गलौज पीड़िता के साथ मारपीट किया जा रहा है, एस आई उग्रभान मिश्रा ने थाना प्रभारी को गुमराह कर आरोपियों से लें देन कर उसको बोल दिया गया तुम भी एक गवाह तैयार कर रिपोर्ट दर्ज करवा दो। सरहंग मोहनलाल गुप्ता अन्य के खिलाफ थाना में मारपीट गुंडागर्दी के 2-3 मामले दर्ज भी है। वायरल वीडियो को देखें पुलिस प्रशासन गुण्डों के नतमस्तक ऐसे एस आई पुलिस विभाग को शर्मसार कर रहे तत्काल हटाया जाना चाहिए, और अपने कमेन्ट कर आगे वायरल करें......1
- संसद के बाहर कुलदीप सेंगर के खिलाफ 10 लड़कियों का जोरदार प्रदर्शन, मचा हड़कंप1
- सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के खड़पत्थर के सीपीओ पिपरी थाना पुलिस व एस ओ जी द्वारा आलू के बोले में पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को पकड़ लिया है।पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 17 लख रुपए बताई जा रही है। यह शराब की खेत ट्रक में आलू के बीच छुपा कर पंजाब से झारखंड के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी थी तभी मुखबिर द्वारा पिपरी थाना पुलिस को सूचना मिली जिस पर तत्काल पुलिस व एसओजी टीम ने खाद पत्थर जंगल में पहुंचकर घेराबंदी की जहां पर भारी मात्रा में 17 लख रुपए की अनुमानित शराब को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने शराब के साथ एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। बोले एडिशनल एसपी वही एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब की खेत पंजाब से बिहार ले जाए जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना और सूचना जंजाल फैलाया और तत्काल मौके पर पहुंचकर शराब को बरामद कर दिया है आगे की विधि कार्यवाही की जा रही है।1
- विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- Post by Ankit vishwakarma1
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में किया आयोजित-CM योगी।1
- आज दिनांक 26 दिसंबर चौकाघाट स्थित उद्योग वस्त्रालय बुनकरों के योजनाओं का जानकारी प्राप्त करने के लिए वहां निकुटे अधिकारी व कर्मचारियों से सराहनीय कार्य करने पर चर्चा हुई,,,,,,, कलीम अशरफ महानगर संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच3
- धर्म नगरी चित्रकूट के रामघाट स्थित शिवालय को बेहद सुन्दर सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना रहा।1