Shuru
Apke Nagar Ki App…
शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेटा में बीती रात को शेर देखा गया जिसे ग्रामीण द्वारा भगाया जा रहा था
बंटी कुमार सहरिया
शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेटा में बीती रात को शेर देखा गया जिसे ग्रामीण द्वारा भगाया जा रहा था
More news from Guna and nearby areas
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1
- Post by Pramod Kumar amar1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। स्पीकर ओम बिरला की जन चौपाल में आज जनसुनवाई हुई। भीषण भीड़ में जनता के थप्पड़े खा रहे एक दिव्यांग व्यक्ति को वरिष्ठ पत्रकार रमेश गांधी ने ओम बिरला जी से मिलवाया। और उसे तत्काल ट्राई साइकिल दिलवाई। स्पीकर ओम बिरला ने उनसे 2 मिनट चर्चा भी की। ऐसे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की हम हर जगह मदद करवाते हैं।2
- #breachofpromise कनवास के दुधियाखेड़ी माताजी मंदिर में हर शनिवार को साप्ताहिक भंडारा किया जाता है: हर साल इसकी बड़े पैमाने पर वर्षगांठ मनाई जाती है: इस साल भी मनाई जा रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है: स्पीकर ओम बिरला ने इसके लिए 121 बोरी शक्कर बोल रखी हैं, लेकिन माननीय जैसे लोगों को धोखा देते हैं अब देवी-देवताओं के साथ भी वादा खिलाफी करने लगे हैं: 20 कट्टे आटे के पहुंचा दिए: समिति ने इनको लेने से मना कर दिया और वापस लौटाने की बात कही...1
- दतिया कलेक्टर की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना, दतिया से रतनगढ़ माता तक 72 किमी पैदल संकल्प दतिया के तीन युवकों — राहुल कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा और दीपक कुशवाहा — ने कलेक्टर साहब के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर रतनगढ़ माता तक 72 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। यह सफ़र किसी प्रचार या अपेक्षा के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धा, सम्मान और उस विश्वास की अभिव्यक्ति था, जो जनता और प्रशासन के बीच बना है। चलते हुए अपलोड किया गया यह वीडियो आस्था के साथ-साथ इस भरोसे को भी दर्शाता है कि ईमानदार प्रयास लोगों के दिलों तक पहुँचते हैं। यह भावना किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि दतिया की पूरी प्रशासनिक टीम—वर्तमान और पूर्व—के प्रति विश्वास और मनोबल का प्रतीक है।1
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1
- Paneer udhar Na Dene per murena mein firing1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। राजस्थान की घायल शेरनी महारानी वसुंधरा दिल्ली में लाविग कर खाली हाथ लौटी अपने घर नगर झालावाड़। तीन दिन तक डेरा डाले पड़ी रहेगी झालावाड़ में। वसुंधरा राज ने राजस्थान और भारत के सारे देवी देवताओं को मनाने और पूजा पाठ किये। लेकिन परमात्मा भी उनके साथ नहीं दे रहा है। और वह अब राजनीति से हताश-निराश हो गई है। क्योंकि उन्हें न राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ना उपराष्ट्रपति बनाया गया। उनकी इस समय भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षा हो रही है। उसे देखकर उनकी स्वर्ग की राजमाता विजय राज सिंधिया काफी दुखी होगी। छोटी बहन वसुंधरा राजे ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपेक्षा किए जाने पर। राजनीति से संन्यास ले लिया है। उसी प्रकार वसुंधरा जी को भी अपनी इज्जत बचाने के लिए पार्टी से संन्यास लेना चाहिए। या फिर। कोई नई पार्टी बनाकर भारतीय जनता पार्टी को ताल ठोकर चैलेंज देना चाहिए। और उनके साथ लगे शनि महेंद्र भारद्वाज को भी। उन्हें गेट से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।1
- #NareshMeena बारां सदर थाना क्षेत्र के आखेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले पर हमला, समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर किया पथराव: कार फूंकी: गांव में भारी पुलिस बल तैनात...1