*भांवरकोल: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल* *गाजीपुर*।भावरकोल पुलिस टीम द्वारा माढूपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि पखनपुरा की तरफ से एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा | थानाध्य्क्ष भावरकोल द्वारा जरिये आर टी सेट सूचना देते हुए उसका पीछा करते हुए व जरिए दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को सूचना दी गई जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे तथा उन्हें घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया| उक्त सूचना दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई |खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा झाड़ियो की तरफ भाग कर आड लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC मोहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया|भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैं थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित हूँ पकड़े जाने के डर से मै भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए | *गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम पता* महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर *बरामदगी -* 1. 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर 2. 2 अदद खोखा कारतूस 3. 1 अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल *गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-* 1.मुoअoसo 87 /23 धारा 323 504 506 IPC थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 2.मुoअoसo29/ 24धारा323 325 427 452 504 506IPC थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 3.मुoअoसo 61 / 24 धारा 147 148 149 307 332 353 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भावरकोल जनपद गाज़ीपुर 4.मुoअoसo62/24 धारा 147 148 149 307 427 504 506IPC थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 5.मुoअoसo355 /24 धारा 109 (3) व 3/25 आर्म्स एक्ट IPC थाना मुहमदाबाद जनपद गाजीपुर
*भांवरकोल: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल* *गाजीपुर*।भावरकोल पुलिस टीम द्वारा माढूपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि पखनपुरा की तरफ से एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा | थानाध्य्क्ष भावरकोल द्वारा जरिये आर टी सेट सूचना देते हुए उसका पीछा करते हुए व जरिए दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को सूचना दी गई जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे तथा उन्हें घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया| उक्त सूचना दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई |खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा झाड़ियो की तरफ भाग कर आड लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC मोहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया|भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैं थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित हूँ पकड़े जाने के डर से मै भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए | *गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम पता* महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर *बरामदगी -* 1. 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर 2. 2 अदद खोखा कारतूस 3. 1 अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल *गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-* 1.मुoअoसo 87 /23 धारा 323 504 506 IPC थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 2.मुoअoसo29/ 24धारा323 325 427 452 504 506IPC थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 3.मुoअoसo 61 / 24 धारा 147 148 149 307 332 353 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भावरकोल जनपद गाज़ीपुर 4.मुoअoसo62/24 धारा 147 148 149 307 427 504 506IPC थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 5.मुoअoसo355 /24 धारा 109 (3) व 3/25 आर्म्स एक्ट IPC थाना मुहमदाबाद जनपद गाजीपुर
- ASY19461
- 🦁💪🏻1
- पूर्वांचल है गुरु…❌⚠️/- Follow:- gauravpandit_501
- A serene boat ride to Mumbai’s Elephanta Caves turns into a nightmare when a speeding Navy patrol boat collides with a ferry carrying over 100 passengers Survivors recount the chaos, courage, and the irreplaceable loss of loved ones in a tragedy that shook the city What caused this catastrophe, and could it have been prevented?1
- Ahmad Faraz Sahab Ki Shayari1
- Farming❣️1
- Ghazipur ‼️❤️🩹 Follow👉 ghazipur_913 ________________________ Use👉 #ghazipur_913 ________________________ _______________________________________________ इस पेज पर आपको गाजीपुर के हर ओ रंग दिखाने की कोशिश की गई है जो गजीपुर में देखे सुने और खाए जाते है ! यदि आप गाजीपुर के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है तो पेज से जुड़े और प्रोफाइल को जरूर विजित करे अगर अच्छा लगे तो आपने दोस्त और परिवार के साथ शेयर करे ! यदि आप किसी भी प्रकार का सहयोग चाहते है तो हमे मैसेज (DM) के माध्यम से संपर्क कर सकते है ! धन्यवाद ________________________________________________1
- नाला कंस्ट्रक्शन टेढ़वा रेलवे क्रॉसिंग गाज़ीपुर | railway under constructinon Ghazipur1