थाना देवा का क्षेत्र जोलिया बनारस बन गया है खनन माफियाओं का अड्डा जिले में हर तरफ हो रहा है खुलेआम अवैध खनन, थाने से लेकर चैकी तक होती है सेटिंग, कई तथाकथित पत्रकार भी खनन माफियाओं को दे रहे हैं संरक्षण बाराबंकी। जिले में कई जगह खुलेआम अवैध खनन नियम कानून को ताक पर रखकर किया जा रहा है। मिट्टी खनन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मिट्टी खनन करने में बगैर नंबर की कई ट्रैक्टर व ट्रालियां व डम्फर होता हैं शामिल। देवा थाना क्षेत्र के कुलदीप सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन करवाता हैं जिसको कई अख़बार नवीस संरक्षण दे रहे हैं। मिट्टी खनन होने से आसपास के लोग व आने जाने वाले वाहनों को हो रही दिक्कते। भीषण ठंड में दिन प्रतिदिन हो रहा इलाके में मिट्टी खनन का बड़े स्तर पर धंधा। अवैध मिट्टी खनन रोकना पुलिस के लिए बना चुनौती, पूरा मामला जिले के देवा थाना क्षेत्र के ग्राम जोलिया बनारस गांव का, वहीं जहांगीराबाद भी खनन करने वालों के मुफीद साबित हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीषड़ ठण्ड में खनन माफिया अर्जित कर रहे हैं अकूत सम्पत्ति तो वही खनन विभाग से लेकर राजस्व प्रशासन व पुलिस प्रशासन ठण्डक में ध्यान नहीं दे रहा है। खनन करने वाले धरती माता का सीना लगातार चीर रहे हैं और जमीन को बंजर करके खाली कर दे रहे हैं। खनन से आस पास के किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खनन अधिकारी अवैध खनन करने वालों संाठगांठ करके उनको संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे में अब कौन करेगा इन खनन करने वालों पर कार्यवाही। वहीं खनन माफिया खुलेआम कहते हैं कि हमने लाखों रूपया खर्च करके ऊपर से लेकर नीचे तक सबको मोटी रकम देकर मैनेज किया है, कोई चाहे जितनी भी शिकायत करे, हम अवैध खनन करते रहेंगे। जहां पूरे प्रदेश में जहा अवैध खनन बंद है तो बाराबंकी में अवैध खनन जोरों पर है जिसमें सबसे ज्यादा थाना सतरिख, कोठी, हैदरगढ़, जहांगीराबाद, मोहम्मदपुर खाला, देवा, टिकैतनगर आदि जगह खनन माफियाओं के लिए सोना साबित हो रही है। इस सम्बंध में जब खनन अधिकारी शैलेन्द्र मौर्या को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।
थाना देवा का क्षेत्र जोलिया बनारस बन गया है खनन माफियाओं का अड्डा जिले में हर तरफ हो रहा है खुलेआम अवैध खनन, थाने से लेकर चैकी तक होती है सेटिंग, कई तथाकथित पत्रकार भी खनन माफियाओं को दे रहे हैं संरक्षण बाराबंकी। जिले में कई जगह खुलेआम अवैध खनन नियम कानून को ताक पर रखकर किया जा रहा है। मिट्टी खनन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मिट्टी खनन करने में बगैर नंबर की कई ट्रैक्टर व ट्रालियां व डम्फर होता हैं शामिल। देवा थाना क्षेत्र के कुलदीप
सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन करवाता हैं जिसको कई अख़बार नवीस संरक्षण दे रहे हैं। मिट्टी खनन होने से आसपास के लोग व आने जाने वाले वाहनों को हो रही दिक्कते। भीषण ठंड में दिन प्रतिदिन हो रहा इलाके में मिट्टी खनन का बड़े स्तर पर धंधा। अवैध मिट्टी खनन रोकना पुलिस के लिए बना चुनौती, पूरा मामला जिले के देवा थाना क्षेत्र के ग्राम जोलिया बनारस गांव का, वहीं जहांगीराबाद भी खनन करने वालों के मुफीद साबित हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीषड़
ठण्ड में खनन माफिया अर्जित कर रहे हैं अकूत सम्पत्ति तो वही खनन विभाग से लेकर राजस्व प्रशासन व पुलिस प्रशासन ठण्डक में ध्यान नहीं दे रहा है। खनन करने वाले धरती माता का सीना लगातार चीर रहे हैं और जमीन को बंजर करके खाली कर दे रहे हैं। खनन से आस पास के किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खनन अधिकारी अवैध खनन करने वालों संाठगांठ करके उनको संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे में अब कौन करेगा इन खनन करने वालों पर कार्यवाही।
वहीं खनन माफिया खुलेआम कहते हैं कि हमने लाखों रूपया खर्च करके ऊपर से लेकर नीचे तक सबको मोटी रकम देकर मैनेज किया है, कोई चाहे जितनी भी शिकायत करे, हम अवैध खनन करते रहेंगे। जहां पूरे प्रदेश में जहा अवैध खनन बंद है तो बाराबंकी में अवैध खनन जोरों पर है जिसमें सबसे ज्यादा थाना सतरिख, कोठी, हैदरगढ़, जहांगीराबाद, मोहम्मदपुर खाला, देवा, टिकैतनगर आदि जगह खनन माफियाओं के लिए सोना साबित हो रही है। इस सम्बंध में जब खनन अधिकारी शैलेन्द्र मौर्या को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।
- MAMueed AbdulBarabanki, Uttar Pradeshha12 hrs ago
- बाराबंकी बटवारे के कन्फ्यूशन में बड़े भाई की हत्या ll सफदरगंज क्षेत्र के झलिया में वारदात1
- ब्रेकिंग/बाराबंकी जहांगीराबाद में अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरो-शोरों से, पुलिस, खनन विभाग और राजस्व विभाग का संरक्षण खुले आम अवैध मिट्टी खनन करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आबादी के बीच में फर्राटा भर रहे अवैध मिट्टी खनन की कई ट्रैक्टर ट्रालियां आम लोगों की जान जोखिम में डालकर बिना नंबर प्लेट के कई ट्रैक्टर ट्रालियां अवैध मिट्टी खनन करने में लगी खनन माफिया अजय यादव बड़े स्तर पर नियम कानून को ताक पर रखकर करवा रहा है अवैध मिट्टी खनन पूर्व में कई बार मिट्टी ढोने वाले वाहनों ने सड़क हादसे में ले चुके आमजनों की जान अवैध मिट्टी खनन रोकना खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार व जहांगीराबाद पुलिस के लिए बना बड़ी चुनौती पूरा मामला जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गोदाई गांव का5
- भाई ने ली भाई की जान जमीनी विवाद को लेकर हुआ विवाद भाई ने ले ली भाई की जान4
- Post by सदा व्रत1
- Do Visit ✨ Delicious Dine Restaurant Barabanki Uttar Pradesh 📍1
- Coach sir Ji🥰 village #ncc #viralvideos #video🔥❤️ #running #army #video🔥❤️ #vairal #viral#sport ⚽🏀 #gaming #athlete #athletics #kusti #video🔥❤️ #newpost #newyear #strongman #ghav #barabanki #hariyana #gkp #lucknow #deria #ramnagar #mhadeva #mahadevlover ⚔️👨✈️⚔️1
- Post by दिव्यांशु सिंह कौशिक1