*खैरथल में मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेस का जोरदार धरना* *कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर सर्किल पर धरना-प्रदर्शन किया* खैरथल / हीरालाल भूरानी भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम बदलने और उसके लाभों में कटौती किए जाने के विरोध में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से खैरथल जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना जिला अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल पर आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए मजदूर शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनरेगा योजना को कमजोर करने के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि मनरेगा योजना देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए जीवन रेखा साबित हुई है। इस योजना के माध्यम से करोड़ों परिवारों को रोजगार मिला, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और पलायन पर रोक लगी। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर और इसके लाभों में कटौती कर मजदूर वर्ग के साथ अन्याय किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की यह नीति गरीब विरोधी है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संकट और बेरोजगारी बढ़ेगी। बलराम यादव ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीबों के सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इस योजना में बदलाव कर भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी के नाम और उनकी विचारधारा पर भी आघात किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर रोजगार, उचित मजदूरी और पारदर्शी भुगतान मिलना उनका संवैधानिक अधिकार है, जिसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मनरेगा योजना का नाम और उसके सभी लाभ पूर्व की भांति बहाल नहीं किए जाते, तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और शहर-शहर जाकर गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को जागरूक करेगी और भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे समय में मनरेगा जैसी योजना को मजबूत करने की जरूरत है, लेकिन सरकार इसे कमजोर कर रही है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध बताया। धरने में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जय हेडाऊ, कोटकासिम पंचायत समिति के पूर्व प्रधान किशोरी लाल यादव, पूर्व उप प्रधान विजेंद्र चौहान, हर्षवर्धन खैरियां, दौलत नागर, जिला महासचिव खुर्शीद खान, रामावतार चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल खान, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र निर्मोही, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विक्रम यादव, राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष महिपाल चौहान, जिला सचिव फतेह मोहम्मद, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास प्रजापत, निक्की प्रजापत, मंसबा खान, जिला सचिव सुंदर गुर्जर, भरत चौधरी, त्रिभुवन शर्मा, संजय गुर्जर, भूप सिंह मेघवाल, रघु यादव, शकील खान, रामकुमार गुर्जर, पार्षद अभिषेक हेडाऊ, मुकेश सैनी, पार्षद अर्जुन ठाकुर, बक्सनंद भारती, अनिल रोहिल्ला, समुद्र लंबरदार, मनीष गुर्जर, संदीप जाटव, कपिल शर्मा, गुलाब शर्मा, रवि सेन, लाल सिंह पहलवान, शौकीन खान, लीलू यादव एवं विनोद राजपूत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*खैरथल में मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेस का जोरदार धरना* *कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर सर्किल पर धरना-प्रदर्शन किया* खैरथल / हीरालाल भूरानी भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम बदलने और उसके लाभों में कटौती किए जाने के विरोध में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से खैरथल जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना जिला अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल पर आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए मजदूर शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनरेगा योजना को कमजोर करने के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि मनरेगा योजना देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए जीवन रेखा साबित हुई है। इस योजना के माध्यम से करोड़ों परिवारों को रोजगार मिला, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और पलायन पर रोक लगी। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर और इसके लाभों में कटौती कर मजदूर वर्ग के साथ अन्याय किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की यह नीति गरीब विरोधी है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संकट और बेरोजगारी बढ़ेगी। बलराम यादव ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीबों के सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इस योजना में बदलाव कर भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी के नाम और उनकी विचारधारा पर भी आघात किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर रोजगार, उचित मजदूरी और पारदर्शी भुगतान मिलना उनका संवैधानिक अधिकार है, जिसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मनरेगा योजना का नाम और उसके सभी लाभ पूर्व की भांति बहाल नहीं किए जाते, तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और शहर-शहर जाकर गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को जागरूक करेगी और भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे समय में मनरेगा जैसी योजना को मजबूत करने की जरूरत है, लेकिन सरकार इसे कमजोर कर रही है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध बताया। धरने में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जय हेडाऊ, कोटकासिम पंचायत समिति के पूर्व प्रधान किशोरी लाल यादव, पूर्व उप प्रधान विजेंद्र चौहान, हर्षवर्धन खैरियां, दौलत नागर, जिला महासचिव खुर्शीद खान, रामावतार चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल खान, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र निर्मोही, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विक्रम यादव, राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष महिपाल चौहान, जिला सचिव फतेह मोहम्मद, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास प्रजापत, निक्की प्रजापत, मंसबा खान, जिला सचिव सुंदर गुर्जर, भरत चौधरी, त्रिभुवन शर्मा, संजय गुर्जर, भूप सिंह मेघवाल, रघु यादव, शकील खान, रामकुमार गुर्जर, पार्षद अभिषेक हेडाऊ, मुकेश सैनी, पार्षद अर्जुन ठाकुर, बक्सनंद भारती, अनिल रोहिल्ला, समुद्र लंबरदार, मनीष गुर्जर, संदीप जाटव, कपिल शर्मा, गुलाब शर्मा, रवि सेन, लाल सिंह पहलवान, शौकीन खान, लीलू यादव एवं विनोद राजपूत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- https://www.facebook.com/share/v/1C6V12mRM6/ खैरथल-तिजारा जिले के नाम व मुख्यालय परिवर्तन पर संघर्ष समिति के धरने को लेकर विधायक ललित यादव का बयान #खैरथल #Khairthal #pragtinews #मनरेगा #Manrega #savekhairthal #khairthaltijara #khairthal1
- थाना चोपनकी द्वारा आर्मी का जवान बात कर मोटरसाइकिल बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार साइबर सेल के प्रतिबिंब पोर्टल से की कार्यवाही अभियुक्त अजहरुद्दीन के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल व एक फर्जी सिम कार्ड किया बरामद1
- फायरिंग से वाहन में लगी आग#युवकों पर गोली चली#अस्पताल में उपचार#1
- मनोज मीणा ने जानकारी दी फायरिंग का वीडियो वायरल#मोटरसाइकिल में लगी आग#युवकों पर अवैध हथियार से गोली चलाई#अस्पताल में उपचार#विराटनगर#breakingnews#1
- नीमराना में सजी उत्तराखंडी लोकसंस्कृति की रंगीन महफिल, प्रथम सांस्कृतिक महोत्सव ने बांधा समां नीमराना कोटपूतली–बहरोड़ जिले के नीमराना में रह रहे उत्तराखंडवासियों के लिए आयोजित प्रथम उत्तराखंड सांस्कृतिक महोत्सव रविवार 11 जनवरी 2026 को नीमराना स्थित होटल टोकस, एनएच-48 में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन ने उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं और लोककलाओं को एक ही मंच पर जीवंत कर दिया। उत्तराखंड सेवा समिति, नीमराना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद नंदा देवी डोली, पांडव खेला पारस, जौनसारी तांदी नृत्य, हास्य नेपाली गीत, बाजूबंदोली, छपेली, चांचरी, हुड़का नृत्य, झोड़ा सहित अनेक लोकनृत्यों और लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध लोकगायक गोपाल मठपाल, दिलीप रावत, प्रीति गुरसाई, आशा नेगी, प्रीति मठपाल और कमल जोशी की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। संगीतकार नरेंद्र अजनबी के संगीत संयोजन ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम का सफल निर्देशन लोकगायक गोपाल मठपाल ने किया। इस अवसर पर रीको अधिकारी ईश्वर दत्त उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बहरोड़, कोटपूतली, शाहजहांपुर, घीलोठ, बावल और नीमराना से बड़ी संख्या में उत्तराखंडवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीतों और नृत्यों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के आशाराम जोशी सहित पदाधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ना और नई पीढ़ी तक लोकसंस्कृति का संरक्षण व प्रचार करना है। उन्होंने भविष्य में और भी बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की योजना की जानकारी दी।4
- सतना जिले के नागौद स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी के कारण छात्राएं ऊँची बाउंड्री फांदकर बाहर निकल रही हैं, जबकि सामने मुख्य सड़क है। अगर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 📍स्थान : नागौद, सतना (मध्यप्रदेश) 📢 आवाज़ उठाइए – छात्राओं की सुरक्षा सबसे ज़रूरी #SatnaNews #NagodNews #SatnaDistrict #Nagod #MadhyaPradeshNews #SchoolNews #GovtSchool #StudentSafety #EducationDepartment #LocalNewsMP #ReelViral #FacebookReels #BreakingNews1
- NH 71 Revadi ke pass gadi accident Hui sabhi safe Hai thodi bahut chot gum chot1
- भिवाड़ी पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी लड़की बनकर सोशल मीडिया से चैटिंग कर झांसा देकर किया अपहरण और लूट शातिर तरीके से हुए दो बालकों के अपहरण और लूट का प्रकरण दर्ज होते ही 24 घंटे में खुलासा वारदात को अंजाम देने वाले गुर्गे का एक आरोपी राहुल गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन गाड़ी अल्टो कार जप्त1