Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला कलक्टर 21 नवंबर को भैंसरोड़गढ़ के बरखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करेंगे रात्रि चौपाल चित्तौड़गढ़ 20 नवंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 21नवंबर गुरुवार को भेसरोडगढ़ पंचायत समिति के बरखेड़ा में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया में जिला कलक्टर की उपस्थिति में जिले की भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरखेड़ा मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की जायगी तथा तहसील एवं उपकोष कार्यालय का निरिक्षण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, एवं आमजन की समस्या सुन कर हाथो हाथ निस्तारण किया जाएगा।
पंडित मुकेश कुमार
जिला कलक्टर 21 नवंबर को भैंसरोड़गढ़ के बरखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करेंगे रात्रि चौपाल चित्तौड़गढ़ 20 नवंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 21नवंबर गुरुवार को भेसरोडगढ़ पंचायत समिति के बरखेड़ा में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया में जिला कलक्टर की उपस्थिति में जिले की भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरखेड़ा मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की जायगी तथा तहसील एवं उपकोष कार्यालय का निरिक्षण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, एवं आमजन की समस्या सुन कर हाथो हाथ निस्तारण किया जाएगा।
More news from Chittorgarh and nearby areas
- तुलसी विवाह, श्री शालिग्राम जी का विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। अलर्ट नेशन न्यूज से संवाददाता मोहनदास बैरागी की रिपोर्ट। चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड अन्तर्गत गांव बोराखेड़ी से भगवान श्री शालिग्राम जी की बारात ग्राम भट्टकोटड़ी गई जहां पर पंडित रामलाल पुष्करना द्वारा तुलसी विवाह किया गया। बारात सायं 4:00 बजे श्री चारभुजा मंदिर से प्रस्थान किया। सबसे आगे भगवान श्री शालिग्राम जी का रथ चल रहा था उसके पीछे सभी बाराती मेवाड़ी पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता और सिर पर लाल पगड़ी धारण कर हाथ में बंदूक तलवार लिए और नाचते झुमते सभी पैदल शोभा यात्रा के रुप में बारात के साथ चल रहे थे। रास्ते में समस्त ग्रामवासियों संगरिया द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री शालिग्राम जी की बारात का स्वागत किया । सभी वरिष्ठजन, युवा एवं नन्हे मुन्ने बालक बैंड बाजों के मधुर भजनों पर नाचते गाते पहुंचे। बारात पहुंचने पर भट्ट कोटड़ी के सरपंच प्रतिनिधि दशरथ धाकड़ एवं समस्त ग्राम वासियों ने बारात का बहुत ही भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। । विवाह के सारे रीति रिवाज पूर्ण कर विवाह संपूर्ण हुआ।2
- जय हो सगस जी महाराज की odund #live एक शाम सगस जी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या भजन गायक कमलनाथ योगी1
- शंभूपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के आदित्य सीमेंट प्लांट मैं हुई एक इंजीनियर की मौत पिता बोले मेरे बेटे की हत्या की गई1
- प्रातःकालीन मनमोहक श्रृंगार, आरती दर्शन (22-11-2024)1
- Mandfiya ra sanwariya1
- 🙏🚩जय बाण माता कुलदेवी🙏🚩 Follow =banmataji_darbar * || जय माताजी की || * || Mention story||1
- Rajasthani DJ 🔥1