*जनपद पंचायत सदस्य के एक पद एवं सरपंच के 2 पद पर उप चुनाव के लिए मतदान 29 दिसम्बर को* *कोहनी सरपंच पद पर रामेश्वर प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित* ------------- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम अनुसार विभिन्न रिक्त पद पर चुनाव के लिए आगामी 29 दिसम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर के वार्ड क्रमांक 14 में रिक्त जनपद पंचायत सदस्य के एक पद पर चुनाव के लिए तीन अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें सिलोचना सिंह राठौर, सोना बाई देवा बंजारा एवं सुहाग रानी राजपूत शामिल हैं। इसी तरह पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बृजपुर में भी सरपंच पद के लिए भी तीन अभ्यर्थी क्रमशः मीरा अहिरवार, मुन्नी एवं रानी देवी अहिरवार शामिल हैं, जबकि पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोहनी में सरपंच पद पर अभ्यर्थी रामेश्वर प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शाहनगर विकाखण्ड की ग्राम पंचायत हरदुआ मैमारी में सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है। इनमें अभ्यर्थी अमर सिंह, भगवान सिंह, झलकन सिंह एवं प्रियंका सिंह शामिल हैं। जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए मतदान ईव्हीएम से होगा। *मतदान सामग्री का वितरण 28 दिसम्बर को* जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत बृजपुर में सरपंच पद के मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण आगामी 28 दिसम्बर को तहसील कार्यालय पन्ना से सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इसके उपरांत मतदान दल शासकीय वाहन से मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे। इसी क्रम में मतदान के एक दिवस पूर्व निर्धारित समय पर तहसील कार्यालय शाहनगर से भी ग्राम पंचायत हरदुआ मैमारी सरपंच तथा शाहनगर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में जपं सदस्य के मतदान के लिए सामग्री का वितरण किया जाएगा। जपं सदस्य के मतदान के लिए कुल 12 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत परासी, रैगुवां, बुधरौड़ एवं रगौली के मतदाता जपं सदस्य के लिए मतदान करेंगे। इसी तरह बृजपुर एवं हरदुआ मैमारी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के मतदान के लिए क्रमशः 5 एवं 3 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने उप निर्वाचन अंतर्गत नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे को ग्राम पंचायत बृजपुर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। शाहनगर के जपं सदस्य तथा हरदुआ मैमारी सरपंच के उप निर्वाचन हेतु उपयंत्री श्रीराम अहिरवार, अलौकिक अग्निहोत्री एवं सुरेन्द्र सिंह को सेक्टर अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था सहित वाहन, सुरक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
*जनपद पंचायत सदस्य के एक पद एवं सरपंच के 2 पद पर उप चुनाव के लिए मतदान 29 दिसम्बर को* *कोहनी सरपंच पद पर रामेश्वर प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित* ------------- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम अनुसार विभिन्न रिक्त पद पर चुनाव के लिए आगामी 29 दिसम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर के वार्ड क्रमांक 14 में रिक्त जनपद पंचायत सदस्य के एक पद पर चुनाव के लिए तीन अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें सिलोचना सिंह राठौर, सोना बाई देवा बंजारा एवं सुहाग रानी राजपूत शामिल हैं। इसी तरह पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बृजपुर में भी सरपंच पद के लिए भी तीन अभ्यर्थी क्रमशः मीरा अहिरवार, मुन्नी एवं रानी देवी अहिरवार शामिल हैं, जबकि पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोहनी में सरपंच पद पर अभ्यर्थी रामेश्वर प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शाहनगर विकाखण्ड की ग्राम पंचायत हरदुआ मैमारी में सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है। इनमें अभ्यर्थी अमर सिंह, भगवान सिंह, झलकन सिंह एवं प्रियंका सिंह शामिल हैं। जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए मतदान ईव्हीएम से होगा। *मतदान सामग्री का वितरण 28 दिसम्बर को* जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत बृजपुर में सरपंच पद के मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण आगामी 28 दिसम्बर को तहसील कार्यालय पन्ना से सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इसके उपरांत मतदान दल शासकीय वाहन से मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे। इसी क्रम में मतदान के एक दिवस पूर्व निर्धारित समय पर तहसील कार्यालय शाहनगर से भी ग्राम पंचायत हरदुआ मैमारी सरपंच तथा शाहनगर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में जपं सदस्य के मतदान के लिए सामग्री का वितरण किया जाएगा। जपं सदस्य के मतदान के लिए कुल 12 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत परासी, रैगुवां, बुधरौड़ एवं रगौली के मतदाता जपं सदस्य के लिए मतदान करेंगे। इसी तरह बृजपुर एवं हरदुआ मैमारी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के मतदान के लिए क्रमशः 5 एवं 3 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने उप निर्वाचन अंतर्गत नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे को ग्राम पंचायत बृजपुर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। शाहनगर के जपं सदस्य तथा हरदुआ मैमारी सरपंच के उप निर्वाचन हेतु उपयंत्री श्रीराम अहिरवार, अलौकिक अग्निहोत्री एवं सुरेन्द्र सिंह को सेक्टर अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था सहित वाहन, सुरक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3
- *खुलेआम शराब की हो रही पैकारी विभाग ने साधी चुप्पी रुद्र एसोसिएट कमपोजिट शराब दुकान टिकुरिया टोला* *सतना के टिकुरिया टोला* में संचालित रुद्र एसोसिएट कंपोजिट शराब दुकान जिन्हें अपने दुकान से शराब की बिक्री करने का अधिकार है लेकिन ज्यादा आमदनी की फिराक में ठेकेदार गांव-गांव शराब की पैकारी कर जनता को नशे की लत लगाकर उनका और उनके परिवार का जीवन बर्बाद करने में लगे हुए हैं जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है प्रशासन की मूक दर्शन बनकर बस देखती रहती है आबकारी विभाग की पूरी छूट की वजह से शासन प्रशासन का भय नहीं खुले आम चल रहा है अवैध शराब बिक्री को देखकर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है। गांव-गांव में खपाई जा रही अवैध शराब1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- राजकीय पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज कनकुवा पनवाड़ी जनपद महोबा उत्तर प्रदेश विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया पूरा वीडियो संपूर्ण कार्यक्रम का ब्रिज किया गया1
- बरसों पुरानी सार्वजनिक रास्ता कचरा के डेरो में तब्दील शिकायतकर्ता महिला विद्या, पुरुष गुडडा रैकवार कलू रैकवार, महादेव बंटी टिकल नारायण रैकवार,जग्गी रैकवार, दुराई रैकवार,लोगों ने मांग की।1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- पुलिस के संरक्षण मे वितरित हुई खाद अजयगढ़:-अजयगढ़ मे पिछले दिनों खाद वितरण मे भारी मारा मारी देखने को मिली। किसानो के द्वारा खाद विक्रेता के ऊपर खाद को व्यापारियों और ब्लैक मे बेचने का आरोप लगाया।शासन के द्वारा अलग से टोकन काटने के बाद भी किसानों मे असंतोष देखने को मिल रहा था जिसके बाद एसडीएम आलोक मार्को व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के द्वारा एक नई व्यवस्था करते हुए थाना परिसर अजयगढ़ सहित दुसरे स्थान से भी टोकन काटने की व्यवस्था की गई। टोकन के बाद ही खाद का वितरण किया गया।थाना परिसर से टोकन वितरण होने से किसानों ने भी संतोष व्यक्त किया और कहा की शासन के द्वारा पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है।3