Shuru
Apke Nagar Ki App…
सीतापुर में डेढ़ फीट के सबसे छोटा रावण सहित 51 फीट के बड़े रावण बनाए गए थे जहां अभी डेढ़ फीट के रावण सहित केसला रोड में एक और 8 फुट का रावण जलाया गया। देखें छोटे रावण दहन का रोमांचित कर देने वाला दृश्य
Sunil Gupta
सीतापुर में डेढ़ फीट के सबसे छोटा रावण सहित 51 फीट के बड़े रावण बनाए गए थे जहां अभी डेढ़ फीट के रावण सहित केसला रोड में एक और 8 फुट का रावण जलाया गया। देखें छोटे रावण दहन का रोमांचित कर देने वाला दृश्य
- Sunil GuptaSitapur, Surgujaदशहरा रावण अब भी ज़िंदा है किताबों में, राजनीति के मंचों पर, भीतर की वासनाओं और बाहर की महत्वाकांक्षाओं में। राम अब भी तलाशे जाते हैं भीड़ में, किसी कमजोर की रक्षा करते हाथ में, सच्चाई बोलने वाले गले में। दशहरा केवल एक दिन की आग नहीं, यह सवाल है कितनी बार जलाकर भी हम बुराई को सचमुच खत्म कर पाए हैं? भीड़ ताली बजाती है, पुतला गिरता है, आसमान राख से भर जाता है। लेकिन भीतर का रावण ज्यों का त्यों खड़ा रहता है। दशहरा दरअसल एक आईना है जहाँ हर बार हम अपनी जीत का उत्सव मनाते हैं और अपनी अधूरी हार को छिपा लेते हैं। सुनील गुप्ता केसला रोड सीतापुरon 2 October
More news from Surguja and nearby areas
- मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से मुलाकात कर की चर्चा , 1 से 3 फरवरी तक हो सकता है आयोजन,, मैनपाट पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है,, विगत वर्ष आचारसहिता की वजह से मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था, परंतु 2026 के फरवरी माह में इसका आयोजन हो सकता है, जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से संयुक्त रूप से मुलाकात कर इस आयोजन के विषय में चर्चा किया है,, क्षेत्र के नागरिकों का हमेशा मांग रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, इस साल आयोजन की जानकारी मिलने के बाद लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है,, यह कार्यक्रम मैनपाट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से किया जाता है जिसने स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज के लोग पहुंचते हैं, वहीं मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, वहीं मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त किया है,,,1
- Dil tuta tuta mera peyar1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- https://youtu.be/LgamixKakVA?si=nswqDEspPFBoCkzJ 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- Post by Manoj Singh1
- नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनओसी लिए बग़ैर इतना बड़ा निर्माण कार्य कैसे कर सकता है सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ?1
- *✰सेवा की एक नई मिसाल, संत रामपाल जी महाराज को मिलेगा "किसान रत्न सम्मान"✰* अवश्य देखिए 21 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- ‘नई चेतना 4.0’ अभियान के तहत मैनपाट में मिशन SHG के तहत् कैंप एवं जेंडर सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित डांगबुड़ा ग्राम में महिलाओं को बीमा, वित्तीय साक्षरता और जेंडर समानता की दिलाई गई शपथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नई चेतना 4.0’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत आज जिला सरगुजा के ग्राम डांगबुड़ा, क्लस्टर खड़गांव में मिशन SHG के तहत बीमा कैंपिंग एवं जेंडर सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना और लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बीमा योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से लोन, वित्तीय साक्षरता, तथा बैंक लिंकेज से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही समूहों की ग्रेडिंग (ग्रुप 1, 2 एवं 3) की प्रक्रिया को समझाया गया, ताकि मिशन एसएचजी के अंतर्गत 100 प्रतिशत ग्राम पंचायत सदस्यों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर जेंडर शपथ भी दिलाई गई, जिसमें महिलाओं एवं ग्रामीणों ने लैंगिक समानता, सम्मान और हिंसा के विरुद्ध एकजुट रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जेंडर मास्टर ट्रेनर्स ने जेंडर कैंपेन की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि किस प्रकार समूह स्तर से लेकर ग्राम संगठन स्तर तक जेंडर कैंपियन को और अधिक प्रभावी व उत्साहपूर्ण बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में ग्राम संगठन पदाधिकारी व विभिन्न संसाधन व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से PRP सुमन राय, FLCRP सुल्ताना बानो, शोशांति एक्का, जेंडर MT रुकमणी एवं कस्तूरी, FNHW MT मीना दास एवं रूपा पांडे, CRP इंद्रमती महंत, पशु सखी पुष्पा महंत, कृषि सखी ममता, VO सहायिका रमिला उपस्थित रहीं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, गुतुरमा शाखा की ब्रांच मैनेजर श्रीमती अंजू पन्ना, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रजंती टोप्पो, समूह की दीदियां एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को न केवल आर्थिक जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव की अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया। यह आयोजन ग्रामीण भारत में महिला-नेतृत्व वाले विकास और जेंडर समानता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।1