ब्लॉक कार्यकारिणी कुम्हेर व डीग का निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र चौधरी शिक्षक संघ सियाराम की ब्लॉक कार्यकारिणी कुम्हेर व डीग का निर्वाचन प्रांतीय संरक्षक व डीग जिला प्रभारी श्यामसिंह जघीना एवं निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र चौधरी की उपस्थिति में श्री राम मैरिज होम मथुरा रोड पर सम्पन्न हुआ। निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। सुखबीर सिंह चौहान को सर्वसम्मति से डीग ब्लॉक का संयोजक नियुक्त किया गया एवं कुम्हेर ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए यशपाल सिंह अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कूंम्हा को ब्लॉक अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अवार को ब्लॉक मंत्री, पद्मेश कुमारी अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताखा को कोषाध्यक्ष, भीम सिंह अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय अधैया को उपाध्यक्ष, अनीता शर्मा अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला माझी को कार्यकारी अध्यक्ष, ममता कुमारी अध्यापिका यूपीएस पूंठ को महिला मंत्री एवं कुंवरसैन लैब असिस्टेंट को संयुक्त मंत्री नियुक्त किया गया।इस अवसर पर अध्यापक स्वराज बाबू, अध्यापक नरेंद्र सिंह, अध्यापक धीरेंद्र सिंह, अध्यापक भूपेंद्र सिंह, व्याख्याता प्रशांत पूनिया व तेरंहिया के पूर्व सरपंच साहब भी मौजूद रहे। जिला प्रभारी श्यामसिंह जघीना ने 2 व 3 जनवरी को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने की अपील की एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र चौधरी ने शिक्षकों समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु धरातल पर लड़ाई लड़ने की बात कही।
ब्लॉक कार्यकारिणी कुम्हेर व डीग का निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र चौधरी शिक्षक संघ सियाराम की ब्लॉक कार्यकारिणी कुम्हेर व डीग का निर्वाचन प्रांतीय संरक्षक व डीग जिला प्रभारी श्यामसिंह जघीना एवं निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र चौधरी की उपस्थिति में श्री राम मैरिज होम मथुरा रोड पर सम्पन्न हुआ। निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। सुखबीर सिंह चौहान को सर्वसम्मति से डीग ब्लॉक का संयोजक नियुक्त किया गया एवं कुम्हेर ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए यशपाल सिंह अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कूंम्हा को ब्लॉक अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अवार को ब्लॉक मंत्री, पद्मेश कुमारी अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताखा को कोषाध्यक्ष, भीम सिंह अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय अधैया को उपाध्यक्ष, अनीता शर्मा अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला माझी को कार्यकारी अध्यक्ष, ममता कुमारी अध्यापिका यूपीएस पूंठ को महिला मंत्री एवं कुंवरसैन लैब असिस्टेंट को संयुक्त मंत्री नियुक्त किया गया।इस अवसर पर अध्यापक स्वराज बाबू, अध्यापक नरेंद्र सिंह, अध्यापक धीरेंद्र सिंह, अध्यापक भूपेंद्र सिंह, व्याख्याता प्रशांत पूनिया व तेरंहिया के पूर्व सरपंच साहब भी मौजूद रहे। जिला प्रभारी श्यामसिंह जघीना ने 2 व 3 जनवरी को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने की अपील की एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र चौधरी ने शिक्षकों समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु धरातल पर लड़ाई लड़ने की बात कही।
- Jay Gau Mata ke3
- मर्सिडीज से गमला चोरी! योगी बोले—“पकड़ते तो तमाशा बनता, CCTV दिखाकर बुलाया” भारत तक न्यूज़ #cmyogi #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- पेट दर्द होने पर हॉस्पिटल आए युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और औजार1
- Post by TALIM Ali1
- Post by Mueskh1
- #वीडियो में पैर पड़कर माफी मांग रहा शख्स बिजली विभाग का जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह है। विश्वनाथ के खिलाफ रिटायर्ड फौजी ने तांबे के तार चोरी कर बेचने की शिकायत की थी। शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई की तो जेई सहाब रिटायर फौजी के पैर पड़कर अब माफी मांगने उनके घर पहुंच गए। माफी मांगने का वीडियो CCTV में कैद हो गया। जेई सहाब मेरठ के शारदा रोड़ स्थित बिजली घर पर तैनात थे।1
- वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा सामने आया। ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फॉर्च्यूनर कार ने कॉलेज के बाहर एक छात्र की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक कार के नीचे फंसकर करीब 700 मीटर तक घिसटती चली गई। भारत तक न्यूज़ #Varanasi #RoadAccident #Fortuner #Student #LatestNews #upnews #breakingnews1
- sudhar jao gayon ko chhodana band kar do yah vichari bahut dukh Pa rahi hai bahut hi jyada pareshan hai thand se bimari se logon se ise Katkar dekha jaate Hain Meri aap sab se yahi appeal Hai Gau Mata ko chhodana band kar do dudh Pi lete ho chhod dete Ho ab Aisa nahin chalega jiski bhi gay Mili uske upar sakht kaarvayi karegi Sarkar yad rakhna1
- धौलपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके में गत 15 दिसंबर को नौकरी देने के नाम पर बहन भाई को घर बुलाने और भाई को डॉक्युमेंट की फोटो कॉपी कराने के बहाने बाहर भेजकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरएसी के जवान को पुलिस ने 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से महिला के वस्त्र बुरका में गिरफ्तार किया था.पुलिस ने आज बुधवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि एएसआई दिनेश चंद्र ने आरोपी आरएसी का बर्खास्त जवान रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह ठाकुर उम्र 58 साल निवासी सामौर,हाल निवास पोखरा पुरा थाना कोतवाली धौलपुर को धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से पॉक्सो न्यायाधीश ने आरोपी जवान को 14 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं.लोक अभियोजक मिश्रा ने बताया कि अनुसन्धान अधिकारी ने मामले में सभी कार्रवाई पूरी कर ली हैं.4