आज दिनाँक 20/11/2024 को लायन्स क्लब गोला गोकरननाथ एवं मेडिकल कॉलेज लखनऊ के सौजन्य से गोला नगर के संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में गोला विधायक मा0 अमन गिरी जी अपने प्रमुख साथियों के साथ पहुंचकर रक्तदान किया इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने कहा कि हम सभी को स्वेच्छा से समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे हमारा रक्त किसी अन्य आवश्यकता पड़ने वाले व्यक्ति की जान बचाने का काम कर सके। शिविर में क्षेत्र के रक्तदानियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात मा0 विधायक अमन गिरी जी गोला नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के स्व0 राजेन्द्र गिरी स्टेडियम में दिनाँक 27/11/2024 को आयोजित होने वाले लखीमपुर महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा उपजिलाधिकारी गोला और तहसीलदार गोला के साथ मे लिया और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस अवसर पर डॉ0 आशुतोष गुप्ता जी, लायंस क्लब के पदाधिकारीगण, अवधेश मिश्रा, भोली गिरी, राजू रावत, सिमर सिंह, ग्यांशु जायसवाल, सोनू सिंह, मनोज गिरी आदि सम्मानित साथीगण मौजूद रहे।
आज दिनाँक 20/11/2024 को लायन्स क्लब गोला गोकरननाथ एवं मेडिकल कॉलेज लखनऊ के सौजन्य से गोला नगर के संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में गोला विधायक मा0 अमन गिरी जी अपने प्रमुख साथियों के साथ पहुंचकर रक्तदान किया इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने कहा कि हम सभी को स्वेच्छा से समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे हमारा रक्त किसी अन्य आवश्यकता पड़ने वाले व्यक्ति की जान बचाने का काम कर सके। शिविर में क्षेत्र के रक्तदानियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा
लिया। तत्पश्चात मा0 विधायक अमन गिरी जी गोला नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के स्व0 राजेन्द्र गिरी स्टेडियम में दिनाँक 27/11/2024 को आयोजित होने वाले लखीमपुर महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा उपजिलाधिकारी गोला और तहसीलदार गोला के साथ मे लिया और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस अवसर पर डॉ0 आशुतोष गुप्ता जी, लायंस क्लब के पदाधिकारीगण, अवधेश मिश्रा, भोली गिरी, राजू रावत, सिमर सिंह, ग्यांशु जायसवाल, सोनू सिंह, मनोज गिरी आदि सम्मानित साथीगण मौजूद रहे।
- शारदा नगर अपडेट। दिनांक 21/11/2024 को समय लगभग 4:00 शाम थाना शारदा नगर अंतर्गत ग्राम बेल पूरवा के पास मोटरसाइकिल से जा रहे शारदानंद पुत्र शिव मंगल निवासी भगड़िया पिपरा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र 50 वर्ष लगभग एवं हरि किसुन पुत्र नथुनी उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगढ़ उपरोक्त जो बहराइच से लखीमपुर जा रहे थे अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से फुलबेहड सी एच सी पहुंचाया गया इलाज करते समय हरिकिशन पुत्र नथुनी को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया एवं हरिकिशन पुत्र नथुनी उपायुक्त को जिला अस्पताल रेफर किया गया जो खतरे से बाहर है ।2
- *खतरे में जान डाल कर लोग कर रहे हैं पुल पार* बड़ागांव बसहा का पुल जो दोनों तरफ से कटा हुआ है जिससे कई गावों का सम्पर्क ख़तम हो गया है लोग जान को जोखिम में डाल कर करते हैं पुल पार स्कूली बच्चों का क्या हाल है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं प्रशासन किस बात का इंतजार कर रहा है पता नहीं कभी भी घट सकती है कोई बड़ी दुर्घटना एक दर्जन गाँव से जुड़ा हुआ है संपर्क मार्ग1
- लखनऊ: फिल्म "'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुचे है सीएम योगी आदित्यनाथ फीनिक्स प्लासियो मॉल में फ़िल्म देख रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी मौजूद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद गोधरा कांड पर आधारित है फ़िल्म साबरमती फ़िल्म में लीड रोल में है अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद1
- निघासन खीरी। लुधौरी के मजरा रानीगंज में एक किसान के खेत मे निकला मगरमच्छ। राहगीरों में भय का माहोल। वनविभाग की टीम मोके पर पहुँचकर मगरमच्छ को पकड़ने में हुआ सफल1
- उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में 2लड़कियों ने एक कुत्ते को इस लिए बांध दिया क्योंकि वह लोगों को काट रहा था। । फिर क्या ये इंसान भी कुत्तागीरी पर उतर आया और किशोरियों को गाली देकर बुरी तरह से पीटने लगा।1
- Street style Chowmein😋😋 :1
- अपना लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश1
- 🔥🔥लखीमपुर महोत्सव में पहुंच रहे #bpraak BPraakOfficial1