Shuru
Apke Nagar Ki App…
उत्तर प्रदेश प्रयागराज बारात तहसील ब्लॉक शंकरगढ़ ग्राम देरावरी प्रधान का नाम शेर बहादुर सिंह नाली का निर्माण होने के द्वारा हुआ है खटिया मटेरियल लगाए हुए हैं
अमर कृष्णा जीके सिक्योरिटी अमर कृष्णा जीके सिक्योरिटी
उत्तर प्रदेश प्रयागराज बारात तहसील ब्लॉक शंकरगढ़ ग्राम देरावरी प्रधान का नाम शेर बहादुर सिंह नाली का निर्माण होने के द्वारा हुआ है खटिया मटेरियल लगाए हुए हैं
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Subham Dubey3
- मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गांव कासीसरपति में गंगा नदी के किनारे एक विशालकाय घड़ियाल को देखा गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घड़ियाल को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की कार्रवाई की। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वन्य जीव दिखने की स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें3
- मीरजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना को0देहात पुलिस टीम ने छितपुर मोड़ बरकछा के पास वाहन चेकिंग के दौरान 28.135 किग्रा अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त भूपेन्द्र पटेल निवासी जौनपुर और रामचरन वर्मा निवासी प्रतापगढ़ हैं। दोनों उड़ीसा से गांजा लाकर प्रतापगढ़ में सप्लाई करते थे और हर चक्कर पर 10 हजार रुपये कमाते थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कार से 27 बंडलों में छिपाया गया गांजा, 2 मोबाइल, आधार कार्ड और ₹360 नगद बरामद किया। मामले में NDPS एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है। साथ ही कार को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया। मीरजापुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।1
- *मीरजापुर पुलिस* *प्रेस नोट* दिनांकः17.01.2026 *थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹20 लाख के अवैध गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार —* “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः16.01.2026 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग कर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 02 व्यक्तियों क्रमशः भूपेन्द्र पटेल पुत्र मोहन लाल पटेल निवासी अमोघ थाना पवारा जनपद जौनपुर व रामचरन वर्मा पुत्र स्व0 दुखी राम वर्मा निवासी भाटीं खुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गयी तो कार में 27 बण्डलों में छिपाकर रखा हुआ कुल 28.135 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-23/2026 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्याःDL2CAS2285 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। *विवरण पूछताछ —* पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से स्विफ्ट डिजायर कार में छिपाकर गांजा लादकर प्रतापगढ़ ले जाते है, जहां मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं, उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक चक्कर सप्लाई का उन्हे 10 हजार रूपये प्राप्त होते है, प्राप्त पैसे से भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है । *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—* 1. भूपेन्द्र पटेल पुत्र मोहन लाल पटेल निवासी अमोघ थाना पवारा जनपद जौनपुर, उम्र करीब-22 वर्ष । 2. रामचरन वर्मा पुत्र स्व0 दुखी राम वर्मा निवासी भाटीं खुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब-44 वर्ष । *बरामदगी विवरण —* 28.135 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 15 लाख) स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्याःDL2CAS2285 (गांजा तस्करी में प्रयुक्त) 02 मोबाइल, आधार कार्ड व ₹ 360 नगद (जामा तलाशी) *पंजीकृत अभियोग —* मु0अ0सं0-23/2026 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर । *गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —* छितपुर मोड़ बरकछा के पास से, दिनांकः16.01.2026 को समयः16.20 बजे । *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —* उ0नि0 विनोद कुमार सिंह प्रभारी चौकी बरकछा थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर । उ0नि0 रमाशंकर यादव, मु0आ0 गोविन्द यादव, राजेश कुमार भारती व संजय कुमार । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की बाईट4
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- जबलपुर में प्रतिबंध लगाया गया है1
- Post by Amar ji and sence company Harrai Karchhana prayagraj1
- मिर्ज़ापुर के जिगना थाना क्षेत्र के काशी सरपति इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशाल मगरमच्छ गाँव के पास दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।1
- जबलपुर में प्रतिबंध के बाद लगातार खुले आम माझा1