पत्रकार से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन आंदोलन जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा 25 दिसंबर की रात 11:00 बजे नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार से मोबाइल छुड़ाने धक्का मुक्की करने और धकियाते हुए सीडियों से नीचे उतरने के खिलाफ अब पत्रकार संघ की ओर से धरना आंदोलन और नगरी प्रशासन के साथ-साथ गृहमंत्री के पुतले दहन आंदोलन किया जाएगा पत्रकार संघ की ओर से कहा गया है कि ई-एफआईआर दर्ज करने, विधायक सांसद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह बात डालने पर भी जब थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर नहीं की जा रही है तब पत्रकार संघ ने तीन दिवसीय धरना आंदोलन और उसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री और गृह मंत्री का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया जाएगा इस संबंध में सूचना एसडीएम और एसडीओपी को दी जा चुकी है पत्रकार संघ ने पुलिस के रवैया पर रोष व्यक्त किया संघ द्वारा कहा गया है कि जब पत्रकारों की एफआईआर एक सप्ताह में भी दर्ज नहीं की जा रही है तब एक आम आदमी का क्या होता होगा यह कल्पना से भी बाहर है इसी प्रकार विधायक और सांसद के फोन करने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज न करना बेहद ही हस्यास्पद है । इससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी राजनीति और राजनेताओं पर पूरी तरह हावी हैं 4 साल में पत्रकार के हत्यारे नहीं पकड़ पाई पुलिस पत्रकारों ने बताया कि लुंज पुंज राजनीति के चलते पत्रकार उमाशंकर चंद्रयाण के हत्या के 4 साल के बाद भी पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सिवनी मालवा पुलिस द्वारा लगातार पत्रकारों के साथ पक्षपात किया जा रहा है पत्रकार संघ ने कहा है कि अंतिम 2 दिन का समय में सीएमओ सहित कर्मचारियों पर पत्रकार को जान से मारने की कोशिश व मारपीट करने का मामला दर्ज नहीं होता है तो शुक्रवार 3 जनवरी 2025 से जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा इस धरना आंदोलन के बाद नगरी प्रशासन मंत्री और गृह मंत्री का पुतला जलाया जाएगा इस संबंध में पत्रकार संघ द्वारा एसडीएम और एसडीओपी कार्यालय में सूचना दी जा चुकी है बाईट वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर नर्मदा पुरम से ब्यूरो रिपोर्ट
पत्रकार से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन आंदोलन जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा 25 दिसंबर की रात 11:00 बजे नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार से मोबाइल छुड़ाने धक्का मुक्की करने और धकियाते हुए सीडियों से नीचे उतरने के खिलाफ अब पत्रकार संघ की ओर से धरना आंदोलन और नगरी प्रशासन के साथ-साथ गृहमंत्री के पुतले दहन आंदोलन किया जाएगा पत्रकार संघ की ओर से कहा गया है कि ई-एफआईआर दर्ज करने, विधायक सांसद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह बात डालने पर भी जब थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर नहीं की जा रही है तब पत्रकार संघ ने तीन दिवसीय धरना आंदोलन और उसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री और गृह मंत्री का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया जाएगा इस संबंध में सूचना एसडीएम और एसडीओपी को दी जा चुकी है पत्रकार संघ ने पुलिस के रवैया पर रोष व्यक्त किया संघ द्वारा कहा गया है कि जब पत्रकारों की एफआईआर एक सप्ताह में भी दर्ज नहीं की जा रही है तब एक आम आदमी का क्या होता होगा यह कल्पना से भी बाहर है इसी प्रकार विधायक और सांसद के फोन करने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज न करना बेहद ही हस्यास्पद है । इससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी राजनीति और राजनेताओं पर पूरी तरह हावी हैं 4 साल में पत्रकार के हत्यारे नहीं पकड़ पाई पुलिस पत्रकारों ने बताया कि लुंज पुंज राजनीति के चलते पत्रकार उमाशंकर चंद्रयाण के हत्या के 4 साल के बाद भी पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है । जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सिवनी मालवा पुलिस द्वारा लगातार पत्रकारों के साथ पक्षपात किया जा रहा है पत्रकार संघ ने कहा है कि अंतिम 2 दिन का समय में सीएमओ सहित कर्मचारियों पर पत्रकार को जान से मारने की कोशिश व मारपीट करने का मामला दर्ज नहीं होता है तो शुक्रवार 3 जनवरी 2025 से जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा इस धरना आंदोलन के बाद नगरी प्रशासन मंत्री और गृह मंत्री का पुतला जलाया जाएगा इस संबंध में पत्रकार संघ द्वारा एसडीएम और एसडीओपी कार्यालय में सूचना दी जा चुकी है बाईट वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर नर्मदा पुरम से ब्यूरो रिपोर्ट
- Vikas siyariyaUdaipura, Raisen👏2 days ago
- टाइल्स फिटिंग करने के लिए संपर्क करें हमारा मोबाइल नंबर 70670 587541
- मिडवे ट्रीट खिरिया उदयपुरा रायसेन, भोपाल रोड मध्य प्रदेश1
- विधायक गायत्री राजे पवार ने किया 1 करोड 22 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का शुभारंभ* देवास। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों मे विकास कार्यो को करने की कडी मे शुक्रवार 3 जनवरी को वार्ड 11, 14, 15, 45 मे 1 करोड 22 लाख की लागत से रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लाक, पेवर्स ब्लाक, बाउंड्रीवाल, सी.सी. रोड निर्माण कार्यो का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल व निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद व निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, वार्ड पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, महेश फुलेरी, सोनू परमार, अहिल्या पवार, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, रामचरण पटेल, मुकेश मोदी, राजेश डांगी के साथ किया गया। कार्यो मे वार्ड 11 मे 25 लाख की लागत से मुखर्जी नगर पानी की टंकी वाले क्षेत्र मे रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लाक कार्य, 20 लाख की लागत से अलकापुरी के विभिन्न स्थानों पर रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड 15 मे 10.45 लाख की लागत से भामी मोहल्ले की विभिन्न गलियों मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य, 16.17 लाख की लागत से शांति नगर चौक मे फेसिंग एवं पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड 14 मे 34.80 लाख की लागत से बिराखेडी शासकीय स्कुल मे 4 अतिरिक्त कक्ष मय शौचालय निर्माण कार्य, वार्ड 45 मे 16.44 लाख की लागत से नागदा शासकीय स्कुल मे पेवर्स ब्लाक एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे पार्षद राजा आकोदिया, पार्षद प्रतिनिधि राहूल परमार, मंडल अध्यक्ष , शुभम चौहान, सुरेश सिलोदिया, देवेन्द्र नवगोत्री, मधु शर्मा, भाजपा नेता अर्जुन यादव, अर्जुन चौधरी, विपुल अग्रवाल, मदनसिह धाकड, जुबेर लाला, दिनेश नेरनिया, दुर्गेश चिल्लोरिया, विष्णु मोदी,परवेज विनर, छन्नू हरोडे आदि सहित सैकडो वार्डवासी उपस्थित रहे।1
- सिलवानी थाना क्षेत्र में सियरमऊ के पास तड़ा मार्ग पर एक दर्दनाक बस हादसा हुआ1
- सिलवानी जनपद पंचायत अध्यक्ष तरुवर सिंह राजपूत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया! Raisen News Update!1
- ग्राम तिन्सरी में खेत बखरने से बुजुर्ग ने मना किया तो पारिवार के लोगों ने लाठियो से पीटा, अधिक घायल होने पर डॉक्टर ने किया रेफर, पुलिस ने बयान1
- काल भैरव धाम गाडरवारा1