*मोहिउद्दीनपुर में युवक की नृशंस हत्या, मां बेहोश, बहनों की चीख से कांप उठा गांव* *कुर्सी रखने को लेकर हुए मामूली विवाद ने ली रितिक की जान, गांव में भारी तनाव, आरोपी फरार* मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में मंगलवार शाम एक मामूली सी कहासुनी ने ऐसा खूनी रूप ले लिया, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। कुर्सी अंदर रखने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बिगड़ गई कि 22 वर्षीय युवक रितिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद गांव में हाहाकार मच गया, परिजन सदमे में हैं। रितिक की मां बेहोश हो गईं और बहनों की चीखों से पूरा गांव गूंज उठा। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई है। --- *टेंट की कुर्सियों से शुरू हुआ था विवाद* गांव निवासी हरीश की ‘शिव हरि टेंट हाउस’ नाम से दुकान है। सोमवार को गांव के ही राजपाल के घर जन्मदिन की पार्टी थी, जिसके लिए टेंट का सारा सामान हरीश की दुकान से गया था। मंगलवार शाम को राजपाल का बेटा रोहित अपने कुछ साथियों के साथ सामान लौटाने दुकान पहुंचा। रोहित ने कुर्सियां अंदर रखने को कहा, लेकिन हरीश ने मजदूर न होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इतनी सी बात पर पहले बहस शुरू हुई, फिर गाली-गलौज और हाथापाई। रोहित ने फोन कर अपने घर वालों को बुला लिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। --- *दुकान के अंदर ही रितिक पर हुआ हमला* हरीश ने परिजनों को बुलाया तो उसका छोटा भाई रितिक दौड़ता हुआ दुकान पहुंचा। रितिक जैसे ही दुकान में घुसा, सामने से आए रोहित ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पहला वार चूका, लेकिन दूसरा वार रितिक के गले पर पड़ा, जो आर-पार चला गया। रोहित ने एक के बाद एक कई वार किए। रितिक लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही बेहोश हो गया। आस-पास के लोग चीख पड़े, दुकान के बाहर अफरा-तफरी मच गई। --- -अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम* रितिक को परिजन तुरंत सुभारती अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही वहीं बेहोश हो गईं, और बहनें शव से लिपटकर रोती रहीं। मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल और गांव दोनों जगह जुटने लगी। --- *भीड़ ने आरोपी के घर पर किया हंगामा* घटना के बाद उग्र ग्रामीण आरोपी रोहित के घर की ओर कूच कर गए। कुछ लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। एएसपी अंतरिक्ष जैन, परतापुर, ब्रह्मपुरी और लोहियानगर थानों की पुलिस के साथ खुद गांव पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और माहौल पर नजर रखी जा रही है। --- *तीन टीमें गठित, आरोपियों की तलाश जारी* पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी रोहित और उसके परिवारजन फरार हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। *गांव में संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।* --- *📌 मुख्य बिंदु:* कुर्सी रखने को लेकर उपजा विवाद बना हत्या की वजह धारदार हथियार से गला काटकर की गई रितिक की नृशंस हत्या मां बेसुध, बहनों की चीख से कांप उठा गांव आरोपी और उसका परिवार फरार गांव में तैनात की गई भारी पुलिस फोर्स और PAC तीन टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया
*मोहिउद्दीनपुर में युवक की नृशंस हत्या, मां बेहोश, बहनों की चीख से कांप उठा गांव* *कुर्सी रखने को लेकर हुए मामूली विवाद ने ली रितिक की जान, गांव में भारी तनाव, आरोपी फरार* मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में मंगलवार शाम एक मामूली सी कहासुनी ने ऐसा खूनी रूप ले लिया, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। कुर्सी अंदर रखने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बिगड़ गई कि 22 वर्षीय युवक रितिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद गांव में हाहाकार मच गया, परिजन सदमे में हैं। रितिक की मां बेहोश हो गईं और बहनों की चीखों से पूरा गांव गूंज उठा। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई है। --- *टेंट की कुर्सियों से शुरू हुआ था विवाद* गांव निवासी हरीश की
‘शिव हरि टेंट हाउस’ नाम से दुकान है। सोमवार को गांव के ही राजपाल के घर जन्मदिन की पार्टी थी, जिसके लिए टेंट का सारा सामान हरीश की दुकान से गया था। मंगलवार शाम को राजपाल का बेटा रोहित अपने कुछ साथियों के साथ सामान लौटाने दुकान पहुंचा। रोहित ने कुर्सियां अंदर रखने को कहा, लेकिन हरीश ने मजदूर न होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इतनी सी बात पर पहले बहस शुरू हुई, फिर गाली-गलौज और हाथापाई। रोहित ने फोन कर अपने घर वालों को बुला लिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। --- *दुकान के अंदर ही रितिक पर हुआ हमला* हरीश ने परिजनों को बुलाया तो उसका छोटा भाई रितिक दौड़ता हुआ दुकान पहुंचा। रितिक जैसे ही दुकान में घुसा, सामने से आए रोहित ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पहला वार चूका, लेकिन दूसरा वार रितिक के गले
पर पड़ा, जो आर-पार चला गया। रोहित ने एक के बाद एक कई वार किए। रितिक लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही बेहोश हो गया। आस-पास के लोग चीख पड़े, दुकान के बाहर अफरा-तफरी मच गई। --- -अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम* रितिक को परिजन तुरंत सुभारती अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही वहीं बेहोश हो गईं, और बहनें शव से लिपटकर रोती रहीं। मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल और गांव दोनों जगह जुटने लगी। --- *भीड़ ने आरोपी के घर पर किया हंगामा* घटना के बाद उग्र ग्रामीण आरोपी रोहित के घर की ओर कूच कर गए। कुछ लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। एएसपी अंतरिक्ष जैन, परतापुर,
ब्रह्मपुरी और लोहियानगर थानों की पुलिस के साथ खुद गांव पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और माहौल पर नजर रखी जा रही है। --- *तीन टीमें गठित, आरोपियों की तलाश जारी* पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी रोहित और उसके परिवारजन फरार हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। *गांव में संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।* --- *📌 मुख्य बिंदु:* कुर्सी रखने को लेकर उपजा विवाद बना हत्या की वजह धारदार हथियार से गला काटकर की गई रितिक की नृशंस हत्या मां बेसुध, बहनों की चीख से कांप उठा गांव आरोपी और उसका परिवार फरार गांव में तैनात की गई भारी पुलिस फोर्स और PAC तीन टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया
- जय महर्षि कश्यप 🙏 🤝 जय काळू बाबा 🤝 💫 जय निषाद राज1
- फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं1
- उत्तर प्रदेश के हापुड़ पिलखुवा में... बाबरी मस्जिद गिराए जाने का जश्न मनाने के लिए AHP-राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में... प्रांतीय सचिव गौरव राघव ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि मूल मंदिर को नष्ट करने के बाद इसे "कृष्ण के जन्मस्थान" पर बनाया गया था। प्रतिभागियों ने यह भी नारे लगाए, "अयोध्या, मथुरा, विश्वनाथ - हम तीनों को एक साथ लेंगे," और "अयोध्या हमारी है; अब मथुरा और काशी की बारी है।"1
- सहायक पुलिस आयुक्त, साहिबाबाद व थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान म0न0 डी 60 लाजपत नगर चौकी शनि चौक थाना साहिबाबाद क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार में 03 पीड़ित महिला को रेस्कयू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार कराने वाला 01अभियुक्त(ग्राहक) व 01 अभियुक्ता(संचालिका) गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोबाइल फोन, अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित 4,300/- रूपये व आपत्तिजनक सामग्री बरामद ।2
- नई फ़िल्म शीघ्र आ रही है...!:जय गंगे मैय्या1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- त्रिशूर से हिंदू बहुल क्षेत्र से भाजपा की महिला मुस्लिम प्रत्याशी का जितना भविष्य के लिए कुछ इशारे करता है।1
- ए आईं ट्रैक्टर वीडियो बनाने वाला स्टैंड1