Shuru
Apke Nagar Ki App…
एक हाथ पर निकल पड़े अपने पेट के लिए। ये होते हैं मजदूर का असली हाथ। एक नज़र डालिये उन दो हाथों वालों पर जो दुनिया का सबसे बड़ा होते हैं हारामखोर, और भीखमंगे । करते हैं इस तरह का काम - लूटपाट, धोखाधड़ी, रंगदारी, सूदखोरी, भ्रष्टाचारी, साइबर फ्राॅड ।
BK
Babban Kr
एक हाथ पर निकल पड़े अपने पेट के लिए। ये होते हैं मजदूर का असली हाथ। एक नज़र डालिये उन दो हाथों वालों पर जो दुनिया का सबसे बड़ा होते हैं हारामखोर, और भीखमंगे । करते हैं इस तरह का काम - लूटपाट, धोखाधड़ी, रंगदारी, सूदखोरी, भ्रष्टाचारी, साइबर फ्राॅड ।
More news from Jharkhand and nearby areas
- झारखंड में स्कॉलरशिप का आंदोलन हुआ सफल हेमंत सोरेन ने कहा?नहीं मिल पाएगा स्कॉलरशिप।#jharkhand।1
- पैसे लेकर महिला ने कराया था गैंग रेप का झूठा केस, पुलिस ने की तफ्तीएस, महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार। दिनांक-12.12.25, धारा-308(5)/231/308(4)/76/352/चान्हों थाना कांड सं० 181/25 351(2) (3)/61(2) भा०न्या०सं०-2023 के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त साबिर खान, नसीम अहमद, नसीहा खातून, विक्की खान, इम्तेयाज आलम को वादी के विरुद्ध मारपीट, रंगदारी मांगने एवं अपराधिक अतिचार करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिनांक-13.12.25 को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि अभियुक्त साबिर खान एवं नसीम अहमद के द्वारा पूर्व के दुश्मनी को लेकर अपने ही गाँव के सद्दाम अंसारी एवं अन्य के विरुद्ध फर्जी तरीके से षडयंत्र के तहत् नसीहा खातून को फर्जी गैंग रेप का केस करने के लिए पैसे देकर तैयार किया गया एवं षडयंत्र के तहत् दिनांक 02.09.2025 को बेड़ो पहुँचकर फर्जी घटनास्थल का चिन्हित किया गया एवं फर्जी गवाह बनाते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध झूठा केस बेड़ों थाना में थाना कांड सं0-85/25 दर्ज करवाया गया। चूंकि साबिर खान बलसोकरा के एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिसका दुरुपयोग करते हुए कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने का काम किया गया एवं अनुसंधान में व्यवधान उत्पन्न किया। सभी अभियुक्तों ने अपना अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया जिसमें सभी अपना अपराध को स्वीकार किये हैं।1
- BSF ने किया तस्करों का भंडाफोड़ सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत का एक प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसका गठन 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद 1 दिसंबर 1965 को हुआ था; यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है और पाकिस्तान व बांग्लादेश से लगी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी, सुरक्षा, तस्करी व घुसपैठ रोकने तथा सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जिम्मेदार है, और इसे 'भारत की पहली रक्षा पंक्ति' भी कहा जाता है. मुख्य कार्य और भूमिका: सीमा सुरक्षा: शांति काल में भारत की भूमि सीमाओं (पाकिस्तान और बांग्लादेश) की निरंतर निगरानी और रक्षा करना. अवैध गतिविधियों की रोकथाम: तस्करी, घुसपैठ, और अन्य सीमा-पार अपराधों को रोकना. सुरक्षा बोध: सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित करना. आंतरिक सुरक्षा: आवश्यकता पड़ने पर देश की आंतरिक सुरक्षा के मोर्चों पर भी तैनात होना. विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल: यह दुनिया का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है, जो 6,385 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा की सुरक्षा करता है. गठन और स्थापना: गठन: 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद सीमाओं की सुरक्षा के लिए. स्थापना दिवस: हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. आदर्श वाक्य (Motto): "जीवन पर्यन्त कर्तव्य" (Duty Unto Death).1
- आदिवासी बच्चे रो रो के परेशान1
- विधानसभा में बोले CM हेमंत सोरेन सरकार रात दिन मेहनत कर रही है.1
- ranchi ramgarh1
- कार्मेल विद्यालय में 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय परिसर में शनिवार को 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कार्मेल बैंड की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि तन्वी (विशेष न्यायाधीश, हजारीबाग), विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार रंजन (प्राथमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड) तथा आकाश कुमार (जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग) का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तन्वी द्वारा ध्वजारोहन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया। विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राइमरी एवं हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं खेल प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सि. सविथा मेरी ए.सी. ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर सि. एम. वल्सा ए.सी., उप प्रधानाचार्या सि. सोफिया मेरी ए.सी., सि. अल्बेला, सि. रेणु, सि. हर्षित सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार ने उपस्थित होकर समारोह का विधिवत समापन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रतिभा तथा कार्मेल विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 👇👇 https://youtu.be/1TQdKcib8cI?si=yPOo3-hpJHkCE9JV1
- संध्या 7:30 बजे तक झारखंड की 25 सबसे बड़ी खबर। Today Jharkhand News। Today breaking News। Top News।1