*चन्द्रभान सिंह आक्या-विधायक चित्तौड़गढ़* "पढ़ेगा युवा, आगे बढ़ेगा युवा" आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन "नए भारत की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाना है" से प्रेरणा लेते हुए चित्तौड़गढ़ के भदेसर में पुरानी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया गया। यह कदम युवाओं के लिए न केवल एक अध्ययन स्थल तैयार करने का है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत आधारशिला रखने का प्रयास भी है। नवीनीकृत लाइब्रेरी में आकर्षक रंग-रोगन और सुव्यवस्थित इंटीरियर, उपयोगी पुस्तकों का संग्रह, आरामदायक फर्नीचर, बैठने की उत्तम व्यवस्था, इन्वर्टर, वाई-फाई की सुविधा, एक सकारात्मक और प्रेरणादायक अध्ययन वातावरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। हमारा प्रयास है कि यह लाइब्रेरी युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने में सहायक सिद्ध हो। आओ, हम सब मिलकर चित्तौड़गढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। *चन्द्रभान सिंह आक्या-विधायक चित्तौड़गढ़*
*चन्द्रभान सिंह आक्या-विधायक चित्तौड़गढ़* "पढ़ेगा युवा, आगे बढ़ेगा युवा" आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन "नए भारत की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाना है" से प्रेरणा लेते हुए चित्तौड़गढ़ के भदेसर में पुरानी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया गया। यह कदम युवाओं के लिए न केवल एक अध्ययन स्थल तैयार करने का है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत आधारशिला रखने का प्रयास भी है। नवीनीकृत लाइब्रेरी में आकर्षक रंग-रोगन और सुव्यवस्थित इंटीरियर, उपयोगी पुस्तकों का संग्रह, आरामदायक फर्नीचर, बैठने की उत्तम व्यवस्था, इन्वर्टर, वाई-फाई की सुविधा, एक सकारात्मक और प्रेरणादायक अध्ययन वातावरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। हमारा प्रयास है कि यह लाइब्रेरी युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने में सहायक सिद्ध हो। आओ, हम सब मिलकर चित्तौड़गढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। *चन्द्रभान सिंह आक्या-विधायक चित्तौड़गढ़*
- चित्तौड़गढ़ शीत लहर को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित।3
- *ओमीनी कार से 50 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त।* *कार की पायलेटिंग करते हुए मोटर साईकिल चालक सहित चार गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 06 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान एक ओमनी कार से 50 किलो 420 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर कार की पायलेटिंग करते हुए मोटर साईकिल चालक मध्यप्रदेश के तीन व ब्यावर जिले का एक सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पुलिस निरीक्षक के सुपर विजन में उप निरीक्षक गोकुल लाल डांगी व हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. रणजीत, रामकेश, अमित, विजय सिंह, हेमन्त कुमार व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट सरहद जलिया नाकाबन्दी की गई। इसी दौराने एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना पर सवार दो व्यक्तियों को रोका इसी समय पीछे से एक ओमनी कार में सवार दो व्यक्ति आये, जिन्हें भी पुलिस ने रुकवाकर कार को चैक किया तो कार के अंदर पीछे दोनो सीटो के बीच मे दो काले रंग प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 50 किलो 420 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा पीसा हुआ मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा, कार व मोटर साईकिल को जब्त कर कार में सवार दोनों आरोपियों मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाने के मालेडा निवासी 25 वर्षीय गोविन्द पुत्र सीताराम रेगर व ब्यावर जिले के जैतारण थाने के देवरिया निवासी 35 वर्षीय रमेश चन्द पुत्र बाबुलाल बावरी एवं पायलेटिंग कर रही मोटर साईकिल सवार दोनों आरोपियों मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कीरपुरिया थाना मनासा निवासी 29 वर्षीय कारूलाल पुत्र रूपाजी बन्जारा व 25 वर्षीय पिन्टु पुत्र बलराम बन्जारा को गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।2
- Post by Bhawati Lal1
- 🙏Khajuriya sayam❣️ part 2…1
- Post by Kushal Mishra1
- Jai ho sanwriya seth ji ki🚩🚩1
- आइसक्रीम के टेम्पू वाले के साथ भाग गई लाला 😅😂 Follow => mr.raajsaa1
- सेठ सांवलिया जी💖✨1