शाहदरा जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सेवाओं में व्यापक सुधार और शासन व्यवस्था को अधिक सुगम बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘डीएम सेतु – Service Enhancement & Transformation Unit’ का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, डीसीसी चेयरमैन, जिला अधिकारी, एसडीएम, पुलिस, एमसीडी, डीएसआईआईडीसी, बीएसईएस, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह परिहार ने इस नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि ‘डीएम सेतु’ का उद्देश्य नागरिकों को शासन प्रणाली से जोड़ना, सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ाना और पारदर्शिता को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि यह मंच सिंगल–विंडो सिस्टम की तर्ज पर काम करेगा, जहाँ नागरिकों और सूक्ष्म–उद्यमियों को विभिन्न सेवाएँ एक ही स्थान पर सरल और समयबद्ध रूप से उपलब्ध होंगी. प्रशासन का लक्ष्य डेटा–एनालिटिक्स और डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सेवा वितरण को तेज, सुव्यवस्थित और जिम्मेदार बनाना है. लॉन्च के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि शाहदरा को विकसित जिला बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह मंच स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षण, डिजिटल जागरूकता, महिला–सुरक्षा, रोजगार, व्यापारिक सुगमता और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगा। रणनीतिक सहयोग, नवाचार और संस्थागत साझेदारी के जरिए प्रशासनिक आधुनिकीकरण को गति देने की योजना भी प्रस्तुत की गई। डीसीसी अध्यक्ष जितेंद्र महाजन ने कहा कि यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्गों—वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों—के कल्याण की दिशा में ठोस परिणाम देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रयास व्यापार–उन्मुख माहौल के निर्माण और समग्र विकास को नई ऊँचाई देगा। रिलीज के अंत में जिला प्रशासन ने सभी निवासियों और स्थानीय व्यापारियों से अपील की कि वे ‘डीएम सेतु’ मंच के माध्यम से उपलब्ध नई सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ और शाहदरा को आधुनिक, सुव्यवस्थित और नागरिक–केंद्रित जिला बनाने में सहभागी बनें।
शाहदरा जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सेवाओं में व्यापक सुधार और शासन व्यवस्था को अधिक सुगम बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘डीएम सेतु – Service Enhancement & Transformation Unit’ का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, डीसीसी चेयरमैन, जिला अधिकारी, एसडीएम, पुलिस, एमसीडी, डीएसआईआईडीसी, बीएसईएस, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह परिहार ने इस नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि ‘डीएम सेतु’ का उद्देश्य नागरिकों को शासन प्रणाली से जोड़ना, सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ाना और पारदर्शिता को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि यह मंच सिंगल–विंडो सिस्टम की तर्ज पर काम करेगा, जहाँ नागरिकों और सूक्ष्म–उद्यमियों को विभिन्न सेवाएँ एक ही स्थान पर सरल और समयबद्ध रूप से उपलब्ध होंगी. प्रशासन का लक्ष्य डेटा–एनालिटिक्स और डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सेवा वितरण को तेज, सुव्यवस्थित और जिम्मेदार बनाना है. लॉन्च के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि शाहदरा को विकसित जिला बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह मंच स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षण, डिजिटल जागरूकता, महिला–सुरक्षा, रोजगार, व्यापारिक सुगमता और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगा। रणनीतिक सहयोग, नवाचार और संस्थागत साझेदारी के जरिए प्रशासनिक आधुनिकीकरण को गति देने की योजना भी प्रस्तुत की गई। डीसीसी अध्यक्ष जितेंद्र महाजन ने कहा कि यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्गों—वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों—के कल्याण की दिशा में ठोस परिणाम देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रयास व्यापार–उन्मुख माहौल के निर्माण और समग्र विकास को नई ऊँचाई देगा। रिलीज के अंत में जिला प्रशासन ने सभी निवासियों और स्थानीय व्यापारियों से अपील की कि वे ‘डीएम सेतु’ मंच के माध्यम से उपलब्ध नई सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ और शाहदरा को आधुनिक, सुव्यवस्थित और नागरिक–केंद्रित जिला बनाने में सहभागी बनें।
- 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩1
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर से लगने वाला ताज कॉलोनी न्यू सीलमपुर कंबल मार्केट में रात 12:00 बजे तीन से चार अज्ञात बदमाश आकर कंबल कारोबारी पर फायरिंग करते हैं कंबल कारोबारी अपने दुकान के अंदर घुसकर शटर नीचे कर देते हैं अपनी जान बचाने के लिए जो ताबड़तोड़ गोलियां चलते हैं 10 लाख की फिरौती मांगते हैं कारोबारी ने पुलिस को फोन की मौके पर आकर जाँच शुरू कर दी वहीं व्यापारियों का कहना है हम सुरक्षित नहीं है आए दिन क्राइम क्राइम बढ़ता जा रहा है चार-पांच घंटे के अंदर दो वारदात हो चुके हैं जाफराबाद के 37 नंबर गली में अज्ञात बदमाश आकर दुकान में लूटपाट करते हैं और गोली फायरिंग करते हैं जो की एक नाबालिक बच्चों को चाकू मार कर घायल कर देते हैं अन्य दो लोगों पर भी हमला करते हैं सभी दुकानदार भाई इकट्ठा होकर उन लोगों को पकड़ लिया बाकी फरार हो गए अपराधियों के हौसले बुलंद है आखिर क्राइम नहीं रोका गया व्यापारी कैसे व्यापार करेंगे आए दिन क्राइम बढ़ता रहेगा लूटपाट फिरौती आखिर सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा1
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताज कॉलोनी न्यू सीलमपुर कंबल मार्केट में कुछ अज्ञात बदमाश ने कंबल कारोबारी पर फायरिंग वही व्यापारी अपने दुकान के अंदर शटर बंद कर दी जिसके वजह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ वहीं 10 लाख की फिरौती बदमाश मांग रहे थे कंबल व्यापारी दहशत में है आए दिन के घटना से1
- वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह जी द्वारा दिए गए वीडियो मे कही गयीं बातों का किस प्रकार से खंडन किया है श्री वरुण गांधी और समिति मेनका गांधी जी के आई टी प्रभारी ने। Menka Gangwar Menka Varun Gandhi #BJPNEWS Pilibhit District - पीलीभीत जिला SOOCHNA MEDIA NETWORK Swami Pravakta Nand Ji Rakesh Shukla Maneka Gandhi1
- संगम विहार चचेरे भाई को घरेलू कलह के चलते उतारा मौत के घाट,1
- दिल्ली : जाफराबाद में चली गोलियां और चाकू क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुरी खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। youtu.be/BoMu3DWRCls?si…1
- Post by Parmukh Gupta3
- 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩1