संदीप त्रिवेदी शाहाबाद की सरज़मीं पर खून की स्याही : आठ रोज़ बाद तालाब से निकला शैलेन्द्र का शव, इंसाफ़ की चीख़ों से गूँजा नगर कर्मठ भारत हरदोई शाहाबाद कभी अमन और सुकून के लिए मशहूर शाहाबाद आज खून के आंसुओं में डूबा हुआ है। आठ दिन से ग़ायब शैलेन्द्र उर्फ़ गौरी की लाश जब निवाज़बाड़ी तालाब में तैरती हुई मिली तो पूरा नगर दहशत और ग़ुस्से से कांप उठा। शव देखने वालों की रूह कांप गई, आँखें भर आईं और परिजनों ने ऐलान कर दिया — "जब तक सूबे का सरदार ख़ुद नहीं आएगा, तब तक यह लाश पानी से बाहर नहीं निकलेगी।" सूत्रों की ज़ुबानी, यह कोई हादसा नहीं बल्कि बेरहमी से अंजाम दिया गया क़त्ल था। पहले मार डाला गया, फिर रस्सियों में बाँध कर तालाब की गोद में फेंक दिया गया। और हद तो यह कि यह तालाब कोतवाली और सीओ ऑफिस से चंद क़दमों की दूरी पर है — यानी मौत इंसाफ़ की चौखट पर हुई और हुक़ूमत के रखवाले सोते रहे। मामला यहीं तक सीमित नहीं है। चंद रोज़ पहले ही नगर में शैलेन्द्र की कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। परिवार का दावा है कि उसी झगड़े ने उसकी ज़िंदगी छीन ली। शैलेन्द्र के पिता ने तो शुरू से ही अपहरण की आशंका जताई थी, पर उनकी आवाज़ को काग़ज़ों और बहानों में दबा दिया गया। आज वही आशंका खून से लथपथ हक़ीक़त बनकर तालाब से बाहर निकली है। तालाब के किनारे जमा भीड़ का आलम देखकर लगता है जैसे पूरी बस्ती एक ही दर्द से कराह रही हो। हवा में गूंज रहे नारे— “ख़ून के क़र्ज़ का हिसाब दो”, “ज़ालिमों की हिफ़ाज़त करने वालों का पर्दाफ़ाश करो” — शासन और प्रशासन की रूह को हिला देने वाले हैं। आज शाहाबाद का हर गली-कूचा मातम और ग़ुस्से का मंज़र है। यह महज़ एक घर का दर्द नहीं, बल्कि पूरे नगर की तक़दीर पर लिखा हुआ ज़ख़्म है। अगर इस खून से सनी हक़ीक़त पर पर्दा डाला गया, तो आने वाली नस्लें पूछेंगी— “क्या यही था इंसाफ़ का तराज़ू? जहाँ लाशें तालाब से निकलती रहीं और हुक़ूमत चुपचाप तमाशा देखती रही।”
संदीप त्रिवेदी शाहाबाद की सरज़मीं पर खून की स्याही : आठ रोज़ बाद तालाब से निकला शैलेन्द्र का शव, इंसाफ़ की चीख़ों से गूँजा नगर कर्मठ भारत हरदोई शाहाबाद कभी अमन और सुकून के लिए मशहूर शाहाबाद आज खून के आंसुओं में डूबा हुआ है। आठ दिन से ग़ायब शैलेन्द्र उर्फ़ गौरी की लाश जब निवाज़बाड़ी तालाब में तैरती हुई मिली तो पूरा नगर दहशत और ग़ुस्से से कांप उठा। शव देखने वालों की रूह कांप गई, आँखें भर आईं और परिजनों ने ऐलान कर दिया — "जब तक सूबे का सरदार ख़ुद नहीं आएगा, तब तक यह लाश पानी से बाहर नहीं निकलेगी।" सूत्रों की ज़ुबानी, यह कोई हादसा नहीं बल्कि बेरहमी से अंजाम दिया गया क़त्ल था। पहले मार डाला गया, फिर रस्सियों में बाँध कर तालाब की गोद में फेंक दिया गया। और हद तो यह कि यह तालाब कोतवाली और सीओ ऑफिस से चंद क़दमों की दूरी पर है — यानी मौत इंसाफ़ की चौखट पर हुई और हुक़ूमत के रखवाले सोते रहे। मामला यहीं तक सीमित नहीं है। चंद रोज़ पहले ही नगर में शैलेन्द्र की कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। परिवार का दावा है कि उसी झगड़े ने उसकी ज़िंदगी छीन ली। शैलेन्द्र के पिता ने तो शुरू से ही अपहरण की आशंका जताई थी, पर उनकी आवाज़ को काग़ज़ों और बहानों में दबा दिया गया। आज वही आशंका खून से लथपथ हक़ीक़त बनकर तालाब से बाहर निकली है। तालाब के किनारे जमा भीड़ का आलम देखकर लगता है जैसे पूरी बस्ती एक ही दर्द से कराह रही हो। हवा में गूंज रहे नारे— “ख़ून के क़र्ज़ का हिसाब दो”, “ज़ालिमों की हिफ़ाज़त करने वालों का पर्दाफ़ाश करो” — शासन और प्रशासन की रूह को हिला देने वाले हैं। आज शाहाबाद का हर गली-कूचा मातम और ग़ुस्से का मंज़र है। यह महज़ एक घर का दर्द नहीं, बल्कि पूरे नगर की तक़दीर पर लिखा हुआ ज़ख़्म है। अगर इस खून से सनी हक़ीक़त पर पर्दा डाला गया, तो आने वाली नस्लें पूछेंगी— “क्या यही था इंसाफ़ का तराज़ू? जहाँ लाशें तालाब से निकलती रहीं और हुक़ूमत चुपचाप तमाशा देखती रही।”
- User3292Civil Lines, Central Delhi👏on 3 September
- 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1
- 💞🌹🌺😀🏆 रेखा सिंह दिल्ली नया साल आने वाला है सभी दोस्तों को शुभकामनाएं और आप लोग कहां-कहां से हैं कमेंट करके बताएं और कौन-कौन हमारा वीडियो देखा है कम से कम कमेंट में बता दिया करें हमें भी पता लगे हमारा वीडियो कहां तक पहुंचता है कौन-कौन देखता है और सब लोग कैसे हैं बढ़िया होंगे गुड नाइट शुभ रात्रि4
- Post by Abdul Kuddus Abdul Kuddus1
- https://youtube.com/shorts/58XxN7jBs6Q?si=CDL91NnYXYA6uVdS 👍 Video को Like करें, 📢 Share & Comment करें, ताकि सच सबके सामने आए, 🔔 Channel को Subscribe करें, और साथ ही Bell Icon दबाना ना भूले, ऐसे ही बड़े खुलासों के लिए ! Thank you 🙏 S.BHARAT @Sakriya.Bharat https://youtube.com/@Sakriya.Bharat संपर्क सूत्र Email id : sakriyabharat@zohomail.in +91-9315635626 THANKS 🙏 FOR WATCHING...#SBharat1
- समाचार नेशन गाजियाबाद1
- 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩1
- मोदी सरकार सारे अपने एजेंडे लागू करना चाहती है जिस्म भले ही किसी का नुकसान क्यों ना हो मनरेगा बदल कर यही जताना चाहती है बोले समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सर्वेश त्रिपाठी राजपथ न्यूज़ पर...1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1