हजारीबाग में दिनदहाड़े लूटपाट, महिला हुई गंभीर रूप से घायल हजारीबाग, 26 नवंबर 2024 - हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर आज दिन के करीब 3:15 बजे एक हृदय विदारक घटना घटी, जब मेरु निवासी महिला कुमारी अंजु, (महिला पर्यवेक्षिका) जो डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपए निकाल कर अपने घर लौट रही थीं, का बैग दो अज्ञात युवकों द्वारा छीन लिया गया। घटना का विवरण कुमारी अंजु टोटो से इंद्रपुरी चौक पर पहुंची थीं, जब शास्त्री जी की प्रतिमा के समीप ब्लैक कलर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो युवक अचानक उनके पास आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। इस दौरान, कुमारी अंजु ने बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों की ताकत के आगे वह सफल नहीं हो सकीं। बैग छीनने के दौरान वह टोटो से गिर गईं और बुरी तरह घायल हो गईं। बैग में महत्वपूर्ण वस्तुएं महिला के बैग में 50 हजार रुपए नकद के साथ-साथ उनका मोबाइल फोन और अन्य आवश्यक कागजात थे। बैग खो जाने से महिला को आर्थिक और मानसिक आघात पहुंचा है। उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही घटना की सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी की और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया, "हमने इंद्रपुरी चौक के आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना को लेकर महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।" शहर में बढ़ती घटनाओं पर चिंता इस घटना ने हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। प्रशासन का आश्वासन जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर घटी इस घटना ने न केवल एक महिला को आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचाई है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी और शहर में सुरक्षा का माहौल फिर से बहाल होगा।
हजारीबाग में दिनदहाड़े लूटपाट, महिला हुई गंभीर रूप से घायल हजारीबाग, 26 नवंबर 2024 - हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर आज दिन के करीब 3:15 बजे एक हृदय विदारक घटना घटी, जब मेरु निवासी महिला कुमारी अंजु, (महिला पर्यवेक्षिका) जो डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपए निकाल कर अपने घर लौट रही थीं, का बैग दो अज्ञात युवकों द्वारा छीन लिया गया। घटना का विवरण कुमारी अंजु टोटो से इंद्रपुरी चौक पर पहुंची थीं, जब शास्त्री जी की प्रतिमा के समीप ब्लैक कलर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो युवक अचानक उनके पास आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। इस दौरान, कुमारी अंजु ने बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों की ताकत के आगे वह सफल नहीं हो सकीं। बैग छीनने के दौरान वह टोटो से गिर गईं और बुरी तरह घायल हो गईं। बैग में महत्वपूर्ण वस्तुएं महिला के बैग में 50 हजार रुपए नकद के साथ-साथ उनका मोबाइल फोन और अन्य आवश्यक कागजात थे। बैग खो जाने से महिला को आर्थिक और मानसिक आघात पहुंचा है। उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही घटना की सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी की और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया, "हमने इंद्रपुरी चौक के आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना को लेकर महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।" शहर में बढ़ती घटनाओं पर चिंता इस घटना ने हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। प्रशासन का आश्वासन जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर घटी इस घटना ने न केवल एक महिला को आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचाई है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी और शहर में सुरक्षा का माहौल फिर से बहाल होगा।
- VVikrantHazaribag, Hazaribaghhazaribag town mai aisa isthiti o bhi parshasan ke mojudagi mai😥😥😥😥1 hr ago
- MMMukesh MahtoMandu, Ramgarhऐसे में तो गुंडे लुटेरों का मनोबल बढ़ जायगा अगर नहीं पकड़ाया तो18 hrs ago
- SUअपना नाम लिखेBarkagaon, Hazaribagh😡48 min ago
- करंजुआ जंगल से डेढ़ लाख की शराब जब्त, छापेमारी में मिली मिनी फैक्ट्री हजारीबाग: चौपारण थाना से महज 4 किमी दूर ताजपुर पंचायत के ग्राम करंजुआ जंगल में एक अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। चौपारण पुलिस, उत्पाद विभाग टीम, आरक्षी हवलदार पुलिस एवं गृह रक्षकों ने इस गुप्त अभियान को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध विदेशी शराब, कैरेमल, शुषव, विभिन्न ब्रांड के लेबल, खाली बोतल, ढक्कन, और अन्य सामग्रियों का जखीरा बरामद किया। जानकारी के अनुसार, कुछ माह पूर्व वन विभाग ने करंजुआ जंगल में स्थित एक अवैध मकान से शराब बनाने की सामग्री जप्त की थी। उस समय, मकान में शराब बनाने की सामग्री को रेंज कार्यालय चौपारण ले जाया गया था। इस कार्रवाई के आलोक में वन कर्मी पर रुपये मांगने का आरोप लगा और उसे स्थानांतरित कर दिया गया था। इस बार की छापेमारी में उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब 162.200 लीटर, शुषव 105 लीटर, लेबल 7750 पीस, ढक्कन 5265 पीस, खाली बोतल 1536 पीस, और कैरेमल 5 लीटर सहित कुल डेढ़ लाख के शराब को जब्त कर सीधे हजारीबाग ले जाया गया। छापेमारी टीम में उत्पाद टीम के अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, भुनेश्वर नायक, और कृष्णा प्रजापति सहित चौपारण पुलिस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। करंजुआ जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री करंजुआ जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कितने बड़े पैमाने पर चल रहा था। पुलिस और उत्पाद विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। सामग्रियों की सूची अवैध विदेशी शराब: 162.200 लीटर शुषव: 105 लीटर लेबल: 7750 पीस ढक्कन: 5265 पीस खाली बोतल: 1536 पीस कैरेमल: 5 लीटर छापेमारी टीम छापेमारी टीम में उत्पाद टीम के अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, भुनेश्वर नायक, और कृष्णा प्रजापति शामिल थे। उनके नेतृत्व में चौपारण पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस छापेमारी से स्थानीय लोगों में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। अवैध शराब के कारोबार पर प्रभाव इस छापेमारी से अवैध शराब के कारोबार पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा। पुलिस और उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में भय पैदा हुआ है। उम्मीद है कि इससे अन्य अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा और क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बेहतर होगी। करंजुआ जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने में सफलता मिली है। इस कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।1
- मूत लिया !!1
- Post by Amit kumar1
- Jharkhandi Boy Permanent HairLook💯%😎🤩🔥… hair_artist_bittu5871 natraj_family_sallon :1
- नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी ने केरेडारी में निकाला आभार यात्रा!! झारखण्ड न्यूज चैनल हजारीबाग खबर वही जो दिखाएं सच्चाई 📺 खबर का दिखेगा असर केरेडारी : –बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा निकाल कर क्षेत्र वासियों का आभार जता रहे हैं ! वहीं इसी क्रम में आज केरेडारी प्रखंड क्षेत्र का दौरा हुआ जो केरेडारी के राम जानकी मंदिर से शुरू होकर केरेडारी चौक से कराली,केमो,घुटू,जोको,कुठान,सलगा,सायल,पेटो,जोरदाग,चट्टी बरियातू,बालेदेवरी,पाण्डु,तरहेसा,बसरिया,बेंगवरी,हेवई,पहरा,बेलतू, बारियातू तक देर शाम को समाप्त हुआ! जिसमें लोगों ने आपार जनसमर्थन के साथ स्नेह और भव्य तरीके से स्वागत करते हुए आभार जुलूस यात्रा को आकर्षक बनाया! सभी जगह पर सैकड़ो लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी का अपने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया! लोगों को आभार व्यक्त करते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पूरे बड़कागांव विधानसभा में केरेडारी प्रखंड क्षेत्र की जनता ने हमें सर्वोपरि सबसे ज्यादा मत का अंतर से विजई बनाने का काम किया है उसे हम कभी भूल नहीं सकता हूं! यहां के लोगों ने जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे इतना भारी मत से विजय बनाने का काम किया है उसे मैं किसी रूप से चूकता नहीं कर सकता हूं परन्तु इस ऋण को मैं अपने विकास कार्यों से चूकता करने का प्रयास करूंगा! वही केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने फीता काटकर,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया! इस आभार यात्रा में मुख्य रूप से केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा,जिला उपाध्यक्ष भोला महतो,प्रखंड सचिव मोहन महतो,उपेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमचंद महतो,केंद्रीय सदस्य लीलाधन साव,नरेश महतो,राजेंद्र महतो,कंचन यादव,मनोहर साव,बिनोद सिंह,अमित साहू,गिरेंद्र प्रसाद,दिनेश कुमार,महेंद्र महतो,प्रमोद कुशवाहा,बैजनाथ तिवारी,महिला प्रखंड अध्यक्ष राधा देवी,जागेश्वर कुमार,अजय कुमार,उपेंद्र गुप्ता,सुनील कुमार समेत अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे!1
- Sukoon reels #hazaribagh #travel ronit_mishra_021
- https://www.instagram.com/i__am__not__sanskari__boy__98/profilecard/?igsh=MTg5ajJhdTg4Z3Zraw==1
- #viralreels #hazaribagh #hazaribagh❤️ #babugaon_chowk⚔️ #chemistryteachers #reels open class 12'th crash course in Babugaon chowk hazaribagh near shiv mandir by Rajendra sir chemistry wale🧑🔬🧪👨🔬⚗️1