Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला बहराइच नानपारा थाना मौज पत्ररियहा गांव जुगराज पूर्व तेंदुआ देखा गया है
MK Meraj Khan
जिला बहराइच नानपारा थाना मौज पत्ररियहा गांव जुगराज पूर्व तेंदुआ देखा गया है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बहराइच । महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में आपादा की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से आपदा मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ (आपदा नियंत्रण केंद्र) की टीम के सदस्यों अभिजीत यादव, गगन, पिंटू कुमार, विजय बहादुर, सर्वेश यादव द्वारा चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ को आपदा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना एवं चिकित्सक/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था। प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का समय-समय पर होते रहना अत्यंत आवश्यक है ताकि आपदा की स्थिति में किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के मॉक ड्रिल जारी रखने का संकल्प लिया। मॉक ड्रिल के माध्यम से मेडिकल कॉलेज बहराइच द्वारा यह संदेश दिया गया है कि वह हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप, संकाय सदस्य, अस्पताल प्रबंधक रिज़वान सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।2
- *बहराइच में सफाई कर्मियों पर हमला, दो घायल* बहराइच के जीजीआईसी स्कूल के सामने नाली की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों पर हमलावरों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में शफीक अहमद उर्फ गोली और आफाक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। वारदात के बाद सफाई कर्मियों ने हंगामा किया और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पीड़ितों की ओर से एक नामजद और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। एसएचओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।4
- Post by NK NISHAD ELECTRONIC SALSA AND SERVICE निकट HP पेट्रोल पंप के सामने बौंवा साहसलमपुर हुजूरपुर1
- मुस्कान ने सबको किया सिखा दिया1
- Post by Amrit lal5
- बहराइच व्यूरो रिपोर्ट सांड ने खेत में काम कर गए किसान को उठाकर पटका1
- *बहराइच फखरपुर थाना के गजाधरपुर ग्रामसभा के गोंदोरा ग्राम में लेखपाल और पुलिस के सामने ही दबंगो द्वारा उजाडा जा रहा घर और दबंगो द्वारा पीट पीट कर बेहोस की गयी महिला तमाशबीन बने रहे लोग*2
- गेहूं की फसल नष्ट कर रहे सांड़ ने अधेड़ को सींग में फंसा पटका गंभीर रूप से घायल को ग्रामीणों ने मवेशी को खदेड़ बचाया गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज लाए, चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू किया बहराइच, । गेहूं की फसल को चर कर नष्ट कर रहे सांड़ को भगाने किसान खाली हाथ दौड़ा। जिस पर सांड़ ने उसे सींग घुसेड़ कर भूमि पर पटक रौंदने दौड़ा। इसी बीच लाठी डंडे लेकर दौड़े ग्रामीणों ने सांड़ को कड़ी मशक्कत से खदेड़ा और किसान की जान बचाई। उसे गंभीरावस्था में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। खैरीघाट थाने के धनांवा के मजरे गौरियां गांव निवासी इकबाल (47) पुत्र मुश्ताक अली ने खेंत में गेंहू की फसल बोई है। बुधवार सुबह लगभग दस बजे उसे भनक लगी कि खेत में घुसा सांड़ फसल चर कर नष्ट कर रहा है। इकबाल हड़बड़ाहठ में खाली हाथ खेत की और दौड़ा। वह सांड़ को खेत में घुस मिट्टी का ढेला मारकर भगा रहा था। इसी दौरान सांड़ ने आक्रामक होकर उसकी ओर दौड़ा तो इकबाल ने पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की। पीछे से सांड़ ने सींग से हमलाकर दिया। इकबाल के पीठ के नीचे सींग घुस गया। सांड़ ने उसे सींग पर उठा दूर पटका। सांड़ उसे रौंदने दौड़ा ही था। तब तक चारों ओर से ग्रामीणों ने सांड़ को घेर ताबड़तोड़ हमले कर खेत से खदेड़ा। घायल के कमर के निचला हिस्सा सींग घुसने से गंभीर घाव हो गया है। उसे एंबुलेंस से आनन फानन में मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। सांड़ के इस भीषण हमले से गांव के लोग दहशत जदा है। ग्रामीणों ने कहा कि सांड़ को गौश्रालय नही भेजा जा रहा है। जबकि सांड़ का पूरे गांव में काफी आतंक है। वह लोगों पर हमले को दौड़ा लेता है।1