Shuru
Apke Nagar Ki App…
Orai
Vivek Kumar
Orai
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- चलती स्विफ्ट कार में लगी आग, डीवीसी चौराहे पर मचा हड़कंप - दमकल कर्मियों ने चालक को सुरक्षित निकाला, कार जलकर खाक उरई,जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अजनारी रोड स्थित डीवी कॉलेज के सामने से डीबीसी चौराहे की ओर जा रही एक चलती स्विफ्ट कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार के इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट कार संख्या यूपी 78 डीई 8315 डीबीसी चौराहे की ओर जा रही थी। अचानक इंजन से धुआं निकलने के बाद लपटें उठने लगीं। चालक अनिल कुमार पटेल निवासी मैकेनिक नगर ने तत्परता दिखाते हुए कार को सड़क पर रोका और बाहर निकलकर जान बचाई। आग लगते ही आसपास मौजूद दुकानदारों व राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था संभाली। आग के कारण कुछ देर तक अजनारी रोड और डीबीसी चौराहे पर आवागमन प्रभावित रहा। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस व दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।1
- कानपुर देहात: ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया कंचौसी (कानपुर देहात)। कानपुर देहात की जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी के पुत्र और सहर से ब्लॉक प्रमुख, युवा भाजपा नेता ऋषि सिंह का जन्मदिन आज उनके पैतृक आवास कंचौसी में कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। युवा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं में सानू प्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रियम शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, धर्म यादव, रजनीश कटिहार, यश कटिहार, गोलू यादव, देवो ठाकुर, और वीरू ठाकुर सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे। सभी युवा कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की। ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद कहा।4
- नगर पालिका परिषद औरैया की एक और लापरवाही महिलाएं जा रही है खुले में शौच महिला पिंक शौचालय बंद किए हुए हैं #SwachhSurvekshan2025 #swachhBharat #NarendraModi #nppAuraiya 14/12/20251
- 14 दिसंबर दिन रविवार प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर झींझक कानपुर देहात में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाना था बच्चे और सीमा देवी मंजू देवी संस्कार और सारे लोग समय पर आ गए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी नहीं आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ की कोई भी आशा ही नहीं आई है1
- वीडियो सिर्फ हंसी मजाक के लिए है#🥰😄😂🤪🤣#हसू और हंसाओ1
- UP की लुटेरी दुल्हनों का दोहरा खेल . . .1
- जालौन: रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा जालौन जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी। उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी अंतर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात अचानक छापेमारी कर अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान मौके से एक जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जिससे इलाके में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि अटल नामक व्यक्ति सरकारी कार्य का हवाला देकर रात के समय खुलेआम खनन करा रहा था, जिससे न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा था बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध खनन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1