कलेक्टर ने विजपुरी गौशाला का किया निरीक्षण कलेक्टर भिण्ड ने आज ग्राम पंचायत विजपुरी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गौशाला की कुल जमीन, पशुओं की क्षमता, वर्तमान में उपलब्ध गौवंश की संख्या तथा चारे की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने गौशाला संचालक से चारे की व्यवस्था का स्रोत, प्रतिदिन एकत्रित होने वाले गोबर की मात्रा और उसके उपयोग की जानकारी ली। साथ ही गौशाला की बाउंड्री के किनारे छायादार व नीम के पेड़ लगाने के कहा, ताकि पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था हो सके। कलेक्टर ने सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि एक अतिरिक्त सेड बनाने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजें। इस निरीक्षण में सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, सीईओ जनपद भिण्ड सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। *तालाब का निरीक्षण:* गौशाला के पास बने तालाब का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। उन्होंने जलस्तर की जानकारी ली और साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इससे जल संरक्षण और स्थानीय पर्यावरण की बेहतरी सुनिश्चित होगी।
कलेक्टर ने विजपुरी गौशाला का किया निरीक्षण कलेक्टर भिण्ड ने आज ग्राम पंचायत विजपुरी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गौशाला की कुल जमीन, पशुओं की क्षमता, वर्तमान में उपलब्ध गौवंश की संख्या तथा चारे की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने गौशाला संचालक से चारे की व्यवस्था का स्रोत, प्रतिदिन एकत्रित होने वाले गोबर की मात्रा और उसके उपयोग की जानकारी ली। साथ ही गौशाला की बाउंड्री के किनारे छायादार व नीम के पेड़ लगाने के कहा, ताकि पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था हो सके। कलेक्टर ने सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि एक अतिरिक्त सेड बनाने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजें। इस निरीक्षण में सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, सीईओ जनपद भिण्ड सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। *तालाब का निरीक्षण:* गौशाला के पास बने तालाब का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। उन्होंने जलस्तर की जानकारी ली और साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इससे जल संरक्षण और स्थानीय पर्यावरण की बेहतरी सुनिश्चित होगी।
- जनता के सवालों के कोई जवाब नहीं हैं, ना मुख्यमंत्री के पास, ना उप मुख्यमंत्री के पास!1
- कानपुर में एक नाबालिग लड़की से कथित रेप के मामले में यूट्यूबर शिवबरन को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बीच, शिवबरन ने कहा कि वह बेगुनाह है और उसे फंसाया जा रहा है। यूट्यूबर ने यह भी कहा कि यदि वह दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।1
- मुरैना जिला में सड़क भ्रष्टाचार1
- ये वीडियो 6 जनवरी का सुरैयापुरा मुरार ग्वालियर का बताया या रहा है, जिसमे एक परिवारकी महिलाओं को गुंडों ने घर में घुसकर और सड़क पर पटक पटक कर मारा, लाठी डंडों से... व लातों से मरते हुए नजर आ रहे है लेकिन चार दिन बीत गए मुरार पुलिस ने अबतक गुंडों पर ना FIR की ना गिरफ्तारी हुई। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक आपकी पुलिस इस जघन्य घटना पर टालमटोल क्यों कर रही है1
- मथुरा में लगी बस में आग आग लगने से कई लोगों की मौत कई लोग हुए घायल बहुत दुखद घटना चैनल को शेयर करें सपोर्ट करें सब्सक्राइब करें1
- देखें कैसे हुआ ब्लास्ट ओर सड़क फटी घरों में रह रहे लोग निकल आए बाहर सागरताल स्थित अर्नव ग्रीनसिटी कॉलोनी का दृश्य #NewsImpact #GwaliorNews #gwaliorcity #gwaliorpolice1
- सबसे अच्छी बात कही है पैसा ही सब कुछ होता है वेरी गुड2
- अगर आप लिवर किडनी से संबंधित किसी भी बीमारी से परेशान हैं तो ये वीडियो आपके बहुत काम का है देखें और शेयर करें न्यूज इंपैक्ट पर किडनी विशेषज्ञों से पत्रकार शाहनवाज खान की विशेष चर्चा। #NewsImpact #GwaliorNews #gwaliorcity #healthylifestyle #HealthCare #kidneyhealth1