विधायक कप में स्वच्छता दूतों का किया गया सम्मान विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित सम्मान पाकर सफाई कर्मियों के आंखों में झलके खुशी के आंसू पन्ना के छत्रसाल स्टेडियम में विधायक कप 2026 का आयोजन किया गया है जिसमें पन्ना विधानसभा की 16 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है विधायक कप के चौथे दिन पन्ना मगर पालिका के सफाई कर्मियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया इससे पहले विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर पालिका प्रतिनिधि और सभी स्वच्छता दूतों ने मैदान में टीमों का परिचय प्राप्त किया, खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके खेल की प्रशंसा की पन्ना विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ‘विधायक कप 2026’ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पन्ना विधानसभा के विभिन्न गांवों और नगरों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को टूर्नामेंट के अंतर्गत 2 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें बल्लेबाजों की आक्रामक पारियां, गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षकों की चुस्ती देखने को मिली। दर्शकों की भारी मौजूदगी ने मैदान का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। --- --- अंपायर, स्कोरर और कमेंटेटर की अहम भूमिका मैचों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने में अंपायरों की भूमिका भी सराहनीय रही। आज के मुकाबलों में राजेश मिश्रा प्रमोद पाठक, पहलवान सिंह, आर.पी. लूनीय, सूर्य प्रकाश तिवारी और बबलू यादव, राजकुमार पिछड़िया अमर बहादुर सिंह भूपेन पटेल ने । महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। --- --- मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति आज के मैचों के दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप राघवेंद्र कुमार सेन हरिप्रसाद कुशवाहा रवि बाल्मिक राहुल बाल्मिक अश्वनी वाल्मीकि गौरी शंकर दीपक और वीरेंद्र चौरसिया सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थि थे ।इसके अलावा कैलाश गुप्ता रवि पांडे अमित परमार अखिलेश पटेरिया दीपेश व्यास कमल लालवानी पूरन यादव प्रमोद सिंह ठाकुर राकेश गुप्ता , मृगेंद्र गहरवार राजकुमार वर्मा और मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन को पन्ना विधानसभा में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। --- खेल भावना और प्रतिभा का उत्सव ‘विधायक कप 2025’ केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि पन्ना विधानसभा के युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का उत्सव बन चुका है। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किए गए इस आयोजन की चारों ओर सराहना हो रही है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और वे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी मैदान पर ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
विधायक कप में स्वच्छता दूतों का किया गया सम्मान विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित सम्मान पाकर सफाई कर्मियों के आंखों में झलके खुशी के आंसू पन्ना के छत्रसाल स्टेडियम में विधायक कप 2026 का आयोजन किया गया है जिसमें पन्ना विधानसभा की 16 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है विधायक कप के चौथे दिन पन्ना मगर पालिका के सफाई कर्मियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया इससे पहले विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर पालिका प्रतिनिधि और सभी स्वच्छता दूतों ने मैदान में टीमों का परिचय प्राप्त किया, खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके खेल की प्रशंसा की पन्ना विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के
उद्देश्य से पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ‘विधायक कप 2026’ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पन्ना विधानसभा के विभिन्न गांवों और नगरों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को टूर्नामेंट के अंतर्गत 2 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें बल्लेबाजों की आक्रामक पारियां, गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षकों की चुस्ती देखने को मिली। दर्शकों की भारी मौजूदगी ने मैदान का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। --- --- अंपायर, स्कोरर और कमेंटेटर की अहम भूमिका मैचों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न
कराने में अंपायरों की भूमिका भी सराहनीय रही। आज के मुकाबलों में राजेश मिश्रा प्रमोद पाठक, पहलवान सिंह, आर.पी. लूनीय, सूर्य प्रकाश तिवारी और बबलू यादव, राजकुमार पिछड़िया अमर बहादुर सिंह भूपेन पटेल ने । महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। --- --- मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति आज के मैचों के दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप राघवेंद्र कुमार सेन हरिप्रसाद कुशवाहा रवि बाल्मिक राहुल बाल्मिक अश्वनी वाल्मीकि गौरी शंकर दीपक और वीरेंद्र चौरसिया सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थि थे ।इसके अलावा कैलाश गुप्ता रवि पांडे अमित परमार अखिलेश पटेरिया दीपेश व्यास कमल लालवानी पूरन यादव प्रमोद सिंह ठाकुर राकेश गुप्ता , मृगेंद्र गहरवार राजकुमार वर्मा और मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस
आयोजन को पन्ना विधानसभा में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। --- खेल भावना और प्रतिभा का उत्सव ‘विधायक कप 2025’ केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि पन्ना विधानसभा के युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का उत्सव बन चुका है। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किए गए इस आयोजन की चारों ओर सराहना हो रही है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और वे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी मैदान पर ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट। क्वार्टर फाइनल का। फाइनल मुकाबला ककरहटी vs कल्पा ककरहटी टीम ने 16 ओवर में 287 रनों का लक्ष्य ककरहटी की टीम के द्वारा छक्के एवं चौकेकी हुई बरसात दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी टीम कल्पा टीम को हराकर बनी विजेता टीम कल होगा ककरहटी vs गुनौर टीम का पहला सेमीफाइनल मैच1
- आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक अजयगढ़:-आगामी त्योहारों मकर संक्रांति व बसंत पंचमी के मद्देनजर थाना परिसर अजयगढ़ मे एसडीएम आलोक मार्को, नगर परिषद अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता,थाना प्रभारी बखत सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव की उपस्थित मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आसपास के जिलों मे प्रसिद्ध मकर संक्रांति के पर्व पर अजयगढ़ के अजयपाल किले मे श्रद्धालूयों की भारी भीड़ जमा होती है और नगर की बड़ी फील्ड मे मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमे रोजाना हजारों की संख्या मे भीड़ का अनाजाना होगा जिसको देखते हुए नगर मे यातायात व्यवस्था सहित कई अन्य व्यवस्थायो को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा की गई।बैठक के दौरान किले मे बने हुए तालाब के पानी की गंदगी को लेकर भी सवाल किये गए। लाखों लोगो के आवाज़ाही के बीच पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर भी पुरातत्व विभाग व अन्य अधिकारियो से चर्चाये की गई।साथ ही श्रद्धालूयों के आने जाने के दौरान गेट मे भीड़ का एकत्रिकारण न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात रहे साथ ही लोगो की सुरक्षा के दृस्टिगत किले मे पट्टीयो मे सेल्फी न लेने दी जाये। इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,वरिष्ठ संजय सुल्लेरे,पूर्व मंडल अध्यक्ष शीलू श्रीवास्तव,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव,प्रमोद तिवारी,रिंकू खान,अंकित मिश्रा, कमलेश पटेल,अजीम खान,प्रबल नारायण,वीरेंद्र गुप्ता, गिरीश रैकवार,नगर परिषद से ब्रजेन्द्र तिवारी, विद्युत विभाग से भविष्य खरे के साथ साथ पत्रकार व नगर के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।3
- हड्डी रोग विशेषज्ञ निर्माणबोन एंड क्लिनिक गल्ला मंडी रोड पन्ना मोड कटनी दिल्ली एवं ऑस्ट्रेलिया से प्रशिक्षित डॉक्टर जितेंद्र सिंह लोधी जबलपुर संपर्क करे +9183194263371
- महाराजपुर मां शारदा भवानी की महिमा है निराली1
- झखौरा विवाद – आज दिन भर क्या-क्या हुआ? महापंचायत से लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तक पूरी कहानी। #JhakhouraUpdate #SatnaDistrict #LocalNews1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- धार्मिक नगरी चित्रकूट में बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही क्या गुप्त गोदावरी में ही ठंड ज्यादा पड़ रही वहां अलाव जलाया जा रहा है क्या हमारे चित्रकूट वार्ड नंबर 7 हरिजन बस्ती ज्वाला देवी मंदिर खटकाना मोहल्ला तिराहा वनदेवी आश्रम हर्जन मस्ती चौराहा में कोई इंसान नहीं रहता है क्या सीएमओ अंकित सोनी जी से कहा जाए से वह भी कहते जितने वीआईपी लोगों को उन्हीं को मिलेगा यहां पर प्रभारी अनिल तिवारी है जो अलाव की लकड़ी बटवाते हैं वह भी फोन नहीं उठाते वह भी अपनी गुंडागर्दी में उतारू रहते ही चित्रकूट और आसपास का इलाका कोहरे की चादर से ढंक गया है, कोहरे के चलते सड़कों में वाहनों की रफ्तार घट गई है तो वहीं कड़ाके की ठंड और गलन के दर से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, चित्रकूट तीर्थ घूमने वाले श्रद्धालु अलाव ढूंढते नजर आ रहे हैं लेकिन धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में नगर परिषद प्रशासन द्वारा पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं नहीं की गई है जिससे तीर ज्वाला मंदिर चित्रकूट नयागांव श्रद्धालु ठंड से बच सके अब ऐसे में जहां श्रद्धालु परेशान है तो वही राहगीरों को भी ठंड से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में और नगर में पर्याप्त अलाव जलवाने की व्यवस्थाएं की जाए जिससे कि ठंड से तीर्थ यात्री और राहगीर बच सकें।1
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबला"ककरहटी VS कल्पा प्रथम बल्लेबाजी ककरहटी टीम के द्वारा की गई जिसमें ककरहटी टीम ने 16 ओवर में 287 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें कल्पा टीम के द्वारा इस विशाल रनों के लक्ष्य को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा दिया फिर भी जीत नहीं पाए जिसमें ककरहटी टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई1