Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरसिंहपुर :- श्री शंकराचार्य कप में पहुँचे सांसद और विधायक खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
SATISH DUBEY
नरसिंहपुर :- श्री शंकराचार्य कप में पहुँचे सांसद और विधायक खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
More news from Gotegaon and nearby areas
- "गोटेगांव में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट: नए युग की शुभ शुरुआत"1
- विकासखंड गोटेगांव के विधायक माननीय श्री महेंद्र नागेश जी ने झोतेश्वर में जो बंद पड़ी अस्पताल1
- गोटेगांव:न एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में सेवा1
- गोटेगांव ll पत्रकार पर हमले का प्रेस क्लब ने किया विरोध1
- गोटेगांव में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ1
- गोटेगांव में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में सेवा सप्ताह एवं यूनिटी1
- ई.एम.आर.एस. हर्रई छिंदवाड़ा1
- शहीद जवान श्री मेहताप शाह धुर्वे को श्रद्धांजलि अर्पित धाधराटोला बुढैना हर्रई छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश1
- नरसिंहपुर के गोटेगांव में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले से पत्रकारों में आक्रोश, गोटेगांव के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन https://youtu.be/6LlxBtKy0bg?si=RAkcfd59QUSWg6EY 👆👆👆 *अदिति न्यूज aditinews.com* *एक बार फिर हुआ पत्रकार पर हमला अब आवाज उठाने वाले पत्रकार क्या सुरक्षित नहीं* *स्थानीय समस्त पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की* गोटेगांव:- मध्य प्रदेश में सामाजिक कार्य मे लगे पत्रकारों पर लगातार हमले जारी हैं, क्या मध्यप्रदेश में अवैध कार्य और अवैध शासकीय जमीनों पर कब्जे की आवाज उठाना पत्रकारों के लिए गुनाह हो गया है, आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में प्रतिदिन कहीं ना कहीं पत्रकारों पर हमले की खबर आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के समीपवर्ती ग्राम बगासपुर से सामने आया है जहां मैन रोड पर निवासरत पत्रकार मोहनसिंह राजपूत के घर पहुंचकर कुछ असामाजिक तत्वों ने प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में परिजनों द्वारा थाना गोटेगांव लाया गया, जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने उल्लेखित कर बताया कि बीती शाम लगभग 7:45 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बगासपुर निवासी अज्जू पटेल(राइजर) वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गालियां देने लगा वहीं इसी दौरान अज्जू पटेल का साथी राहुल पटेल भी पहुंचा और दोनों ने मिलकर बाहर खींचने की कोशिश की इसके बाद राहुल पटेल ने लाठी से हमला कर दिया इस हमले में पीड़ित पत्रकार को सिर पीठ और दाहिने कंधे पर गंभीर चोटें आई, पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी धमकी देकर वहां से चले गए और जाते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमने उनके काम में हस्तक्षेप किया तो वह हमें बख्सेंगें नहीं जिसकी गोटेगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है वहीं घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पत्रकार भी बड़ी संख्या मैं पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर थाना गोटेगांव एसडीओपी श्रीमती भावना मरावी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समस्त पत्रकारों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही यदि इस मामले में जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो हम सभी पत्रकार मिलकर जिला स्तरीय बडा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में गोटेगांव नगर के पत्रकार उपस्थित रहे। *यह है पूरा मामला* पूर्व में इन असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम बगासपुर मैन रोड पर स्थित कब्जा की गई शासकीय भूमि को कब्जाधारी से ऊंचे दामों पर खरीदा और उस भूमि पर निर्माण किया जा रहा था, जिसकी आवाज पत्रकार मोहनसिंह राजपूत ने उठाई थी, इस पूरे मामले में अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच टीम भिजवाकर अबैध तरीके से चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाकर स्टे लगाने की कार्यवाही की थी, इसी रंजिश को लेकर खरीददार द्वारा अज्जू पटेल और राहुल पटेल ने प्राण घातक हमला करा दिया वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है और साथ ही शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है। https://youtu.be/6LlxBtKy0bg?si=RAkcfd59QUSWg6EY 👆👆👆 *अदिति न्यूज aditinews.com*1