Shuru
Apke Nagar Ki App…
Narayanlal Narayanlal
More news from Kota and nearby areas
- #NareshMeena बारां सदर थाना क्षेत्र के आखेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले पर हमला, समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर किया पथराव: कार फूंकी: गांव में भारी पुलिस बल तैनात...1
- Ek kahani.......MAA.1
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1
- center of madd ने कैसे बदला high jump game का इतिहास ! physics behind fosbury flop #olympics1
- *मुख्यमंत्री ने मालपुरा पंहुच विधायक गौतम के स्व पिता को दीं श्रद्धांजलि* *केकड़ी 20दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज मालपुरा पंहुच विधायक शत्रुघ्न गौतम के दिवंगत पिता नंदकिशोर गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की l*1
- रोजाना कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव अच्छी हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल को लाइक सब्सक्राइब जरूर कीजिए1
- कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा ने फूंका बिहार के सीएम का पुतला -मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन कोटा। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के सुभाष सर्किल श्रीपुरा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण का हिजाब (नकाब) हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में नीतीश कुमार डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय उनका हिजाब नीचे खींचते नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इसे महिलाओं की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। पूरे देश की महिलाओं का अपमान कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह कृत्य न केवल एक मुस्लिम महिला का अपमान है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने नीतीश कुमार से तुरंत माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर भविष्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।वक्ताओं ने कहा कि यह देश रानी लक्ष्मीबाई का है, जहां नारी की पूजा होती है। ऐसे देश में किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर इसका खंडन किया जाएगा। प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, बुजर्ग और महिलाएं शामिल हुईं। सभी में नीतीश कुमार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। नारेबाजी के बीच पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुईजुद्दीन गुड्डू, पूर्व पार्षद शमीम भाई, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल अजीज सिद्दीकी, नावेद खान, मोहम्मद जुनेद, चिंटू गौरी, फिरोज दबंग, अरीब खान, सिद्धिक अंसारी, अमित सूद, जाहिर अहमद, गनी भाई, जीशान अली, फिरोज खान, लियाकत भाई, शेर अली, मोहम्मद भाई, सोहेल लाला, ईशान अंसारी, जाहिर भाई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।4
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1
- *पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम ( मातृ सम्मेलन ) का हुआ आयोजित ।* *केकड़ी 20दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *अजमेर रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम ( मातृ सम्मेलन ) का हुआ आयोजन ।* *कार्यक्रम संयोजिका व बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति ने बताया कि विद्या भारती संस्थान की योजनानुसार संस्कार केन्द्र पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम (मातृ सम्मेलन) का आयोजन सेवा बस्ती रामद्वारा के रामस्नेही वाटिका में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधा माहेश्वरी सह संयोजिका विद्या भारती संस्थान अजमेर , मुख्य वक्ता सुमन सैन प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य केकड़ी , अध्यक्षता ममता विजय प्रबंध समिति सदस्या के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का परिचय व प्रस्तावना गीता प्रजापति ने करवाया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता राधा ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्र के विकास में नारी का महत्वपूर्ण योगदान है । पन्नाधाय , जीजाबाई, माता कौशल्या का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह अपने बच्चों का लालन पालन किया । बालकों का विकास खान- पान , रहन - सहन वातावरण व संस्कार का प्रभाव बच्चों के गर्भ से ही मिलता है । इन्होंने भगवत गीता के 10वे अध्याय के 34 वे श्लोक में नारी के सात गुण कीर्ति श्री , शक्ति , वाक् चातुर्य , स्मृति , धृति, क्षमा , मेधा के बारे में बताया।* *इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुमन सैन ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संदर्भ में भारतीय दृष्टि पर अपने विचार रखे और बताया कि नारी की महिमा सर्वोपरि हैं । परिवार की महिमा को बनाए रखने के लिए नारी ही सर्वश्रेष्ठ है। लैंगिक असमानता को मिटाना चाहिए व नारी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।* *संस्कार की परी भार्गव, मनीषा भार्गव, खुशी तेजस्वी, नेहा बहिनों ने अहिल्या बाई हॉलकर , जीजा बाई , मीरा बाई , झांसी की रानी , रानी पद्मावती , सीता माता इनकी वेशभूषा पहनकर प्रेरणादायी सन्देश दिया ।* *कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल व विदुषी महिलाओं व भगवत गीता पर प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम हुए तथा विजेता माताओं को पुरस्कृत किया गया ।* *कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा संचालित केकड़ी नगर के चार संस्कार केंद्र ज्योतिबा फुले सरस्वती केंद्र , बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र, महर्षि वाल्मीकि सरस्वती संस्कार केंद्र , शिव सरस्वती संस्कार केंद्र की 215 मातृ शक्ति उपस्थित थी।* *अध्यक्षीय उद्बोधन में ममता विजय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त होना चाहिए व देश के विकास में नारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।* *अंत में सभी माताओं को महात्मा ज्योतिबा फुले सरस्वती केंद्र संचालिका आशा सैनी ने संकल्प प्रतिज्ञा दिलाई । कार्यक्रम में आए हुए सभी का अतिथियों,अभिभावक माताओं का आभार प्रकट कार्यक्रम सह संयोजिका ललिता चौधरी ने किया।* *कार्यक्रम में बाबा रामदेव संस्कार केंद्र संचालिका सोनू रेगर, महर्षि वाल्मीकि सरस्वती संस्कार केंद्र संचालिका करिश्मा तेजस्वी व शिव सरस्वती संस्कार केंद्र संचालिका पुष्पा जैन उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन आचार्या ललिता चौधरी ने किया।*8