भुजरियों का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, तालाबों में हुआ विसर्जन जालौन, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन रविवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भुजरियों का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने अपने घर में बोई गई भुजरियों को देवी मंदिरों से होते हुए नगर के प्रमुख मुरलीमनोहर तालाब समेत सभी गांवों के तालाबों में विधिवत विसर्जित किया। महिलाओं ने तालाब किनारे पारंपरिक गीत गाकर नृत्य किया, वहीं पुरुषों ने भुजरियां लेकर एक-दूसरे को बधाई दी और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। इतिहास के अनुसार, आल्हा खंड में वर्णित है कि जब पृथ्वीराज चौहान ने महोबा पर चढ़ाई का मन बनाया, तो रानी मल्हना ने अपने कुल देवता मनिया देव से रक्षा की प्रार्थना की। मनिया देव के स्वप्न संकेत पर उदल ने मलखान, सयैद ढेवा समेत साथियों के साथ साधु वेश में महोबा पहुंचकर पृथ्वीराज से युद्ध किया और उन्हें दिल्ली वापस लौटने पर मजबूर किया। विजय के उपरांत उदल की बहन चंद्रावल ने भुजरियों का तालाब में विसर्जन किया। तभी से रक्षाबंधन के अगले दिन भुजरियां निकालने की परंपरा आरंभ हुई, जो आज भी उसी उत्साह से निभाई जा रही है।
भुजरियों का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, तालाबों में हुआ विसर्जन जालौन, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के त्यौहार के दूसरे दिन रविवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भुजरियों का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने अपने घर में बोई गई भुजरियों
को देवी मंदिरों से होते हुए नगर के प्रमुख मुरलीमनोहर तालाब समेत सभी गांवों के तालाबों में विधिवत विसर्जित किया। महिलाओं ने तालाब किनारे पारंपरिक गीत गाकर नृत्य किया, वहीं पुरुषों ने भुजरियां लेकर एक-दूसरे को बधाई दी और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। इतिहास के अनुसार, आल्हा खंड
में वर्णित है कि जब पृथ्वीराज चौहान ने महोबा पर चढ़ाई का मन बनाया, तो रानी मल्हना ने अपने कुल देवता मनिया देव से रक्षा की प्रार्थना की। मनिया देव के स्वप्न संकेत पर उदल ने मलखान, सयैद ढेवा समेत साथियों के साथ साधु वेश में महोबा पहुंचकर
पृथ्वीराज से युद्ध किया और उन्हें दिल्ली वापस लौटने पर मजबूर किया। विजय के उपरांत उदल की बहन चंद्रावल ने भुजरियों का तालाब में विसर्जन किया। तभी से रक्षाबंधन के अगले दिन भुजरियां निकालने की परंपरा आरंभ हुई, जो आज भी उसी उत्साह से निभाई जा रही है।
- Prayagraj bahut Achcha lagta hai gaye hainRamotar1
- आरएसएस का शताब्दी बर्ष बनाया गया3
- Post by Dharmendra Mahour1
- कदौरा ब्लॉक में छोटे बच्चे सिगरेट पीते हुए नजर आए1
- झींझक–डिलौलिया में आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 77 क्वार्टर अवैध शराब बरामद झींझक और डिलौलिया क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी (द्वितीय) संजय यादव के मार्गदर्शन में डेरापुर क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने टीम के साथ झींझक निवासी विकास और डिलौलिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के घरों पर सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान विकास के घर से 65 क्वार्टर और धर्मेंद्र कुमार के घर से 12 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग ने दोनों मामलों में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।1
- पोल खोल राजू श्रीवास्तव नेता बन गए#🥰😂😄🤣#हंसते मुस्कुराते रहो आप वह परिवार खुश रहे1
- जालौन.. नंदी औऱ इंसान की दोस्ती1
- Prayagraj Sangam Ram Avatar gaye the1
- झींझक के शांति विधानिकेतन में अयोजित दो दिवशीय खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने दीप जला सुभरम्भ किया । प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरूस्कृत किया गया ।इस दौरान नीरजा शर्मा देवेंद्र शर्मा व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व अभिवावक मौजूद रहे ।2