Shuru
Apke Nagar Ki App…
शिवपुरी। ग्राम गंगोरा में बाघ का खौफनाक हमला, गजराज सिंह धाकड़ के घर बछिया घायल — शिवपुरी फॉरेस्ट विभाग की लापरवाही के आरोप *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*
Patarkar Shailendra dhakad
शिवपुरी। ग्राम गंगोरा में बाघ का खौफनाक हमला, गजराज सिंह धाकड़ के घर बछिया घायल — शिवपुरी फॉरेस्ट विभाग की लापरवाही के आरोप *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत शिवपुरी जिले के पोहरी में गुरुवार दोपहर एक झोलाछाप के क्लीनिक पर इलाज कराने गई पोहरी के मचा देवरी निवासी सीमा जाटव (28) की इंजेक्शन लगाने पर उल्टी के बाद मौत हो गई। पीड़ित पति ने झोलाछाप पर गलत इलाज करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।1
- युवा विमर्श कार्यक्रम शासकीय मेडिकल कालेज दतिया।1
- इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई 10 बच्चों की मौत पर पत्रकार ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा सवाल, तो भड़क गये मंत्री जी पत्रकार से की अभद्रता... अभद्र भाषा के बाद पत्रकार का मंत्री जी को करारा जवाब .....1
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश _ सुबह सुबह पुलिस उतरी सड़कों पर, परशुराम चौराहे पर पुलिस की सघन चेकिंग , दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की गई चेकिंग , एसडीओपी सौरभ कुमार , यातायात प्रभारी जादोन सहित पुलिस बल मौजूद मौजूद3
- भीषण ठंड में जरूरतमंदों को राहत, निशुल्क कंबल वितरण, मोंठ (झांसी)। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समाजसेवी एवं अध्यापक महेश कुमार वर्मा द्वारा निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकार कोमल सिंह परिहार के संयोजन में पत्रकार भवन परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम बम्हरौली एवं मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में संपन्न हुआ, जहां श्रमिकों, निर्धन परिवारों तथा गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी महेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस पर वह जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबल वितरण करते हैं। “भीषण ठंड और शीतलहर गरीब एवं असहाय वर्ग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। खुले आसमान के नीचे या साधनहीन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कंबल केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का साधन है। इसी भावना के साथ मैं प्रतिवर्ष सैकड़ों जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने का प्रयास करता हूं, ताकि कोई भी ठंड के कारण पीड़ा न सहे।” उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इस प्रकार के मानवीय कार्यों में आगे आना चाहिए, क्योंकि सामूहिक सहयोग से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। लाभार्थियों ने इस मानवीय पहल के लिए समाजसेवी महेश कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखने की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सद्भाव और सेवा भाव का वातावरण बना रहा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।1
- रंगारंग कार्यक्रम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया नव वर्ष कुश पूर्व सैनिक संस्था के तत्वाधान में सपना गार्डन, नारायण बाग में नए वर्ष के अवसर पर बच्चों के खेलकूद, बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता और महिलाओं की म्यूजिकल चेयर रेस आदि के साथ सुरुचि भोज पूर्व सैनिक परिवारों ने एक साथ बैठकर किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया । इसमें सबसे पहले झांसी के केशवानंद कुशवाहा के बेटे जो कि हॉकी की विश्व टीम में खेले और अपना नाम कमाया, उनको शाल उड़ाकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इनके साथ ही इनके पिता केशवानंद को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद वीरांगना पत्नी सूबेदार अमर सिंह एवं अन्य महिलाओं और बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम के दौरान इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के अध्यक्ष सूबेदार मेजर ऑनरी कैप्टन जनक सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मातादीन फौजी ने की। कार्यक्रम का संचालन आर डी फौजी ने किया । अंत में आभार जगदीश साहब ने किया । समारोह एवं पुरस्कार का बंदोबस्त संस्था के ट्रेजर जीडी कुशवाहा जी ने किया। मौके पर उपस्थित रहे आर डी फौजी, जनक सिंह , रामगोपाल आचार्य जी, जगदीश सिंह , लखन लाल , शिवदीन फौजी, शिवकुमार, गोविंद सिंह , भगवत प्रसाद , सच्चिदानंद सिंह, मुन्नू लाल, भूरेलाल, धन सिंह फौजी, चंद्रभान सिंह, मोहर सिंह, बलवंत सिंह , महेश कुमार, खूबचंद फौजी, रामसहाय कुशवाहा , केशवानंद कुशवाहा पंकज कुशवाहा, वीरांगना सूबेदार अमर सिंह, आरके सिंह आदि सभी के परिवारों जनो के साथ दर्जनों महिलाएं बच्चे एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।1
- शिवपुरी। पटवारी दीपक धाकड़ पर लगे 10 हजार रिश्वत मांगने के आरोप कहा बड़े साहब को देना है। पटवारी द्वारा दी जा रही कुटीर को गिराने की धमकी देख पूरी खबर *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत शिवपुरी जिले के पोहरी में गुरुवार दोपहर एक झोलाछाप के क्लीनिक पर इलाज कराने गई पोहरी के मचा देवरी निवासी सीमा जाटव (28) की इंजेक्शन लगाने पर उल्टी के बाद मौत हो गई। पीड़ित पति ने झोलाछाप पर गलत इलाज करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।1
- आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सामाजिक सद्भाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी मेरे अपने हैं। “भारत सबका है” स्वदेशी पर जोर देते हुए मोहन भागवत ने कहा कि "भाषा-भूषा, भजन-भोजन, भ्रमण-भवन सब स्वदेशी हो"1