नगर के लोगों को मिला सर्व सुविधा युक्त पार्क 25 लाख रुपए की लागत से तैयार सेवड़ा विधायक ने फीता काट कर किया लोकार्पण इंदरगढ़ - दतिया जिले की नगर परिषद इंदरगढ़ द्वारा वार्ड 15 में गायत्री माता मंदिर के पास एक सर्व सुविधा युक्त पार्क का निर्माण कराया गया है,नवनिर्मित पार्क का निर्माण श्री बावड़ी सरकार कनसंट्रेक्शन कंपनी इंदरगढ़ द्वारा किया गया है अमृत 2.0 के अंतर्गत 25 लाख से नवनिर्मित पार्क का गुरुवार शाम सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने फीता काट कर भव्य शुभारंभ किया,विधायक प्रदीप अग्रवाल ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि इस नवनिर्मित पार्क से नगर में बच्चो, युवाओं सहित बुजुर्गो को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी,बच्चो को खेलकर एवं बुजुर्गो को सुबह शाम टहल कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा,एवं प्राकृतिक सुंदरता के कारण आकर्षण का केंद्र भी रहेगा, सेवड़ा विधायक ने कहा कि 2025 में नगर को नवीन बस स्टैंड एवं वाई पास की सौगात भी मिलेगी,नगर परिषद को वार्डो में निर्माण कार्यों को लिए विधायक निधि से राशि भी दी जाएगी, जिससे नगर का बेहतर विकास हो सके कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि नगर के चौमुखी विकास के लिए मैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा तैयार है नगर की सुंदरीकरण के लिए इस अवसर पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर,नगर परिषद अध्यक्ष गौरी राम स्वरूप मंडेलिया,उपाध्यक्ष संजीव कुशवाह,जिला उपाध्यक्ष राजेश दातरे, बांके बिहारी शर्मा, अखलेश मुदगल,विनोद उपाध्याय,अनूप दांतरे,सीएमओ महेंद्र सिंह यादव,सव इंजीनियर नंद किशोर गोस्वामी,बाबू हरेंद्र श्रीवास्तव,थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता, पवन पाठक, ठेकेदार मीनू कुशवाह,राजू कुशवाह, एडवोकेट कमल सिंह कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, चरणदास केलारे, मेहताब सिंह परिहार, अरविंद जाट, चप्पू पठान, रवि चौरसिया, राकेश खटीक, हर नारायण सेन, जोगेंद्र जाट,सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
नगर के लोगों को मिला सर्व सुविधा युक्त पार्क 25 लाख रुपए की लागत से तैयार सेवड़ा विधायक ने फीता काट कर किया लोकार्पण इंदरगढ़ - दतिया जिले की नगर परिषद इंदरगढ़ द्वारा वार्ड 15 में गायत्री माता मंदिर के पास एक सर्व सुविधा युक्त पार्क का निर्माण कराया गया है,नवनिर्मित पार्क का निर्माण श्री बावड़ी सरकार कनसंट्रेक्शन कंपनी इंदरगढ़ द्वारा किया गया है अमृत 2.0 के अंतर्गत 25 लाख से
नवनिर्मित पार्क का गुरुवार शाम सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने फीता काट कर भव्य शुभारंभ किया,विधायक प्रदीप अग्रवाल ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि इस नवनिर्मित पार्क से नगर में बच्चो, युवाओं सहित बुजुर्गो को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी,बच्चो को खेलकर एवं बुजुर्गो को सुबह शाम टहल कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा,एवं प्राकृतिक सुंदरता के कारण आकर्षण का केंद्र भी रहेगा, सेवड़ा विधायक ने कहा कि 2025 में नगर को नवीन बस
स्टैंड एवं वाई पास की सौगात भी मिलेगी,नगर परिषद को वार्डो में निर्माण कार्यों को लिए विधायक निधि से राशि भी दी जाएगी, जिससे नगर का बेहतर विकास हो सके कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि नगर के चौमुखी विकास के लिए मैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा तैयार है नगर की सुंदरीकरण के लिए इस अवसर पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष
राम लखन गुर्जर,नगर परिषद अध्यक्ष गौरी राम स्वरूप मंडेलिया,उपाध्यक्ष संजीव कुशवाह,जिला उपाध्यक्ष राजेश दातरे, बांके बिहारी शर्मा, अखलेश मुदगल,विनोद उपाध्याय,अनूप दांतरे,सीएमओ महेंद्र सिंह यादव,सव इंजीनियर नंद किशोर गोस्वामी,बाबू हरेंद्र श्रीवास्तव,थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता, पवन पाठक, ठेकेदार मीनू कुशवाह,राजू कुशवाह, एडवोकेट कमल सिंह कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, चरणदास केलारे, मेहताब सिंह परिहार, अरविंद जाट, चप्पू पठान, रवि चौरसिया, राकेश खटीक, हर नारायण सेन, जोगेंद्र जाट,सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
- मिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला बाइक सवार को मौके पर हुई मौत इंदरगढ़ ,थरेट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेंगुवा कंजोली मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में आरोपी टैक्टर चालक को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया आज दिनांक 28.12.2024 थाना थरेट पर सूचना प्राप्त हुई कि, सेंगुवा कंजोली मार्ग पर स्वराज टैक्टर से मोटर साइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गयी है, थाना प्रभारी थरेट एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल मोके पर पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त रविन्द्र पुत्र बलराम रजक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कंजोली की गई, जिसकी सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी प्रकरण में टैक्टर चालक छोटू पुत्र रामकिशुन वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी कंजोली थाना थरेट जिला दतिया को मय आरोपित टैक्टर के हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की गई। मृतक को पोस्टमार्टम हेतु सी.एच.सी. इंदरगढ़ पहुँचाया गया ।2
- डबरा..भेसनारी गांव में आपसी विवाद पर चली गोली,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पुलिस जांच में जुटी।1
- पिछोर मंत्री जी ने नाना जी की पुण्यतिथि में बनने वाले पार्क का किया निरीक्षण1
- डबरा से करिया ना प्यार लेकर भाग जाए तो कोलकाता बाजार1
- Cricket पिछोर❤️ उदयपुरvs गाजियाबाद फाइनल मैच so1
- नवग्रह सरोवर नवग्रह पीठ डबरा मध्यप्रदेश1
- PHOOLAN DEVI/भिंड/मुरैना/डबरा/दतिया1
- पिछोर ।विधायक ने गायत्री मंदिर पहुंचकर हरिद्वार शक्तिपीठ द्वारा चलाए जा रहा मिशन । bharat_nation1