शर्ट की बटन में सोने की तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा 29 लाख का गोल्ड IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कामयाबी, शर्ट की बटन में सोना छिपाए तस्कर को पकड़ा, 29 लाख का सोना किया बरामद. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी, कस्टम विभाग ने शक के आधार पर की जांच, उड़ गए होश दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल तस्कर द्वारा 24 कैरेट सोने की अंगूठियों को चांदी की परत चढ़ा कर भारत लाया जा रहा था। इसके अलावा बटन के आकार में तैयार सोने को बटन में छिपाकर लाया जा रहा था। दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी अब सामने आई है। दरअसल तस्करों द्वारा एयरपोर्ट पर तस्करी के जरिए सोने-चांदी व हीरे के सामने व कई बार नशे के सामान लाया और ले जाया जाता है। इस बार भी तस्करों ने तस्करी का अनोखा तरीका निकाला और आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया है। दरअसल नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 6 जनवरी 2025 को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्करी का मामला पकड़ा, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था। यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट संख्या SV-756 के जरिए दिल्ली पहुंचा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी इस दौरान जब यात्री एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्री पर शक के आधार पर उसे रोक लिया। इसके बाद जब उसके सामान की तलाशी ली गई और स्कैनिंग की गई तो सारा राज बाहर आ गया। जांच में चंदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असर में 24 कैरेट सोने की थीं। इन अंगूठियों को कपड़ों के बटन का रूप देकर छिपाया गया था। तस्करी के जरिए भारत लाए जा रहे सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत 29 लाख रुपये आंकी गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। आए दिन सोने-चांदी समेत नशे के सामान को एयरपोर्ट पर जब्त किया जाता है। 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞
शर्ट की बटन में सोने की तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा 29 लाख का गोल्ड IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कामयाबी, शर्ट की बटन में सोना छिपाए तस्कर को पकड़ा, 29 लाख का सोना किया बरामद. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी, कस्टम विभाग ने शक के आधार पर की जांच, उड़ गए होश दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल तस्कर द्वारा 24 कैरेट सोने की अंगूठियों को चांदी की परत चढ़ा कर भारत लाया जा रहा था। इसके अलावा बटन के आकार में तैयार सोने को बटन में छिपाकर लाया जा रहा था। दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी अब सामने आई है। दरअसल तस्करों द्वारा एयरपोर्ट पर तस्करी के जरिए सोने-चांदी व हीरे के सामने व कई बार नशे के सामान लाया और ले जाया जाता है। इस बार भी तस्करों ने तस्करी का अनोखा तरीका निकाला और आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया है। दरअसल नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 6 जनवरी 2025 को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्करी का मामला पकड़ा, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था। यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट संख्या SV-756 के जरिए दिल्ली पहुंचा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी इस दौरान जब यात्री एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्री पर शक के आधार पर उसे रोक लिया। इसके बाद जब उसके सामान की तलाशी ली गई और स्कैनिंग की गई तो सारा राज बाहर आ गया। जांच में चंदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असर में 24 कैरेट सोने की थीं। इन अंगूठियों को कपड़ों के बटन का रूप देकर छिपाया गया था। तस्करी के जरिए भारत लाए जा रहे सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत 29 लाख रुपये आंकी गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। आए दिन सोने-चांदी समेत नशे के सामान को एयरपोर्ट पर जब्त किया जाता है। 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞
- यूपी के लखीमपुर में रामचंद्र मौर्य की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। अब ज़रा मझगई थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी को सुनिए। वो अपनी गाड़ी पर ट्रेक्टर चढ़ाने का आरोप मढ़कर ग्रामीणोंपर गैंगस्टर लगाने की धमकी दे रहे हैं। ट्रेक्टर को कनस्तर के भाव बिकवाने की धमकी दे रहे हैं। ट्रेक्टर चालक को कह रहे हैं कि अगर एक बाप का है तो छुड़ाकर दिखाना। इससे पहले वीडियो में आपने सीओ पीपी सिंह को सुना ही था, वो भी किस तरह मृतक रामचंद्र के परिजनों को धमका रहे थे। क्या यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिस कस्टडी में हुई रामचंद्र की मौत को दबाया जा सके? साफ देख सकते है कि पुलिस की गाड़ी लगा कर ट्रैक्टर जाने का रास्ता रोक रहे है1
- मुसतफ़ाबाद विधानसभा 2025 मुक़ाबला टक्कर का ऊंट किस करबट बेठेगा कोई नहीं जानता अब आने वाली 8 फ़रवरी ही बताएगी दाल आटे का भाव इंतजार इंतजार इंतजार 😂😂😂😂😂😂😂😂1
- Carol Acosta Dies: मशहूर इंफ्लूएंसर की होटल में खाने के दौरान मौत, दम घुटने से गई जान #thesankshep #SadNews #CarolAcosta #killadamente #Deid #influencer #spanish #cardiacarrest #suffocation #bodypositivity #EveningNews1
- साइबर क्राइम से कैसे बचे, देखें1
- बलाचौर पुलिस ने दस ग्राम हैरोइन सहित मोटरसाईकिल सवार किया काबू जिला शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी डा महिताब सिंह के1
- Post by Waseem khan1
- कलयुग है समली करों भला1
- Each dish is crafted with a unique flavour and presented to perfection, designed to satisfy your cravings and elevate your dining experience 𝐅𝐨𝐫 𝐑𝐞𝐬𝐞𝐫𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 : 9311283396, 93112833971