Shuru
Apke Nagar Ki App…
बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
Balbahadur Singh
बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
More news from राजस्थान and nearby areas
- Bhastrika pranayam at shakahari Hanumanji mandir chhipabarod1
- शामगढ़ में 8 वर्ष बाद हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का अध्यक्ष नगर परिषद की ओर से आयोजन में क्षेत्र की क्रिकेट प्रेमी जनता ने लिया टूर्नामेंट आनंद विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए शील्ड दी गई1
- गरोठ में जुआ एवं अवैध शराब के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस1
- मेगा पीटीएम व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का हुआ आयोजन शाहाबाद। बारां जिले के अंतिम छोर पर स्थित शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में अभिभावक शिक्षक बैठक तथा सुभाष चंद्र बोस जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में बाल वाटिका के अंतर्गत मदर्स कंपटीशन करवाया गया जिसमें कुर्सी दौड़ लंगडी दौड़ व रुमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिन में विजेता रही माताओं को गिफ्ट हैंपर से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रार्थना सत्र में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष बाल वाटिका में जुलाई से लेकर माह जनवरी तक अधिकतम उपस्थिति, स्वच्छ व स्वस्थ बालक-बालिका तथा कक्षा-कक्ष की गतिविधियों में श्रेष्ठ 21 बालक-बालिकाओं को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। मदर्स कंपटीशन में पुरस्कृत करने के बाद माह जनवरी में एलकेजी और यूकेजी में नामांकित बालक गगन कुशवाह व बालिका अंतिमा कुशवाह का जन्मदिन विद्यालय के सभी बालक-बालिकाओं और अभिभावकों के समक्ष मनाया गया तत्पश्चात संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन की ओर से विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण भोग करवाया गया। कृष्णभोग के पश्चात बसंत पंचमी उत्साह पूर्वक मनाई गई जिसमें संगीत शिक्षक गगन शर्मा ने मां सरस्वती को गीत के माध्यम से स्मरण किया । ढोलक पर सहयोगी आलम परिहार की संगत में विद्यालय की बालिकाओं ने मेरे देश की धरती सोना उगले गीत प्रस्तुत किया तथा संस्थाप्रधान जैन ने भी बसंत ऋतु पर एक गीत तथा आजाद हिंद फौज पर एक कविता सुनाई। आयोजन के मध्य राज्य स्तरीय मेगा पीटीएम व निपुण मेला संबंधित कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक दयालुराम, ललेंद्रसिंह, राजकुमार, जुगलकिशोर, जगदीश प्रसाद, कामिनी, मंजू चौधरी, हरिओम मीना, कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा, एनटीटी शिक्षक राहुल मेहता, सहायक दानोबाई कुशवाह, एसएमसी सदस्य तथा कुक-कम-हेल्पर मुन्नीबाई, वामो कुशवाह और पिंकी बाथम सहित दर्जनों अभिभावक सम्मिलित हुए।4
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीचे चल रहे एक गंभीर से दिखने वाले हालात पर छत से एक कुत्ता झांकता नज़र आ रहा है। कुत्ते का एक्सप्रेशन ऐसा है मानो वह पूरे मामले का जायज़ा ले रहा हो। यूज़र्स इस वीडियो को देखकर जमकर हंस रहे हैं और इसे “सीरियस मैटर का सबसे साइलेंट गवाह” बता रहे हैं। #ViralVideo #FunnyVideo #DogReaction #DesiMemes #ComedyReels #TrendingNow #InstaReels #DogLife #FunnyMoments #InternetBreaking1
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा कोटा में जनसुनवाई का मौके पर समाधान, निरंतर उमड़ रही भीड़1
- बसन्त पंचमी पर 211 भैया-बहिनों का हुआ भव्य विद्यारम्भ संस्कार छीपाबड़ौद - केलखेड़ी (छीपबड़ौद)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर केलखेड़ी छीपबड़ौद में बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस को अत्यन्त श्रद्धा, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर 1101 कलशों की भव्य कलश यात्रा एवं वेद यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में भैया-बहिन, मातृशक्ति एवं आचार्यगण पारम्परिक वेशभूषा में नाचते-गाते, भक्ति रस में झूमते हुए नगर भ्रमण पर निकले, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 211 भैया-बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार विधिवत रूप से सम्पन्न कराया गया, जिसमें 211 भैया-बहिनों का विद्यालय में प्रवेश भी कराया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित यज्ञ में 151 यजमान जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियाँ प्रदान कीं तथा अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यारम्भ संस्कार का विधिविधान पण्डित अरविन्द शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम हर्षोल्लास, अनुशासन एवं संस्कारों की अनुपम झलक प्रस्तुत करता रहा। यह आयोजन न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देता है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परम्परा एवं संस्कारों के संरक्षण का भी प्रेरणादायी उदाहरण।4
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीचे चल रहे एक गंभीर से दिखने वाले हालात पर छत से एक कुत्ता झांकता नज़र आ रहा है। कुत्ते का एक्सप्रेशन ऐसा है मानो वह पूरे मामले का जायज़ा ले रहा हो। यूज़र्स इस वीडियो को देखकर जमकर हंस रहे हैं और इसे “सीरियस मैटर का सबसे साइलेंट गवाह” बता रहे हैं। #ViralVideo #FunnyVideo #DogReaction #DesiMemes #ComedyReels #TrendingNow #InstaReels #DogLife #FunnyMoments #InternetBreaking1
- कोटा में गौसेवक हिम्मत सिंह हाड़ा सहित समाजसेवियों ने महान वीरांगना हांडी रानी को किया नमन, बलिदान और बहादुरी की मिसाल हाड़ी रानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हिम्मत सिंह हाडा ने अपना एक शौर्य संदेश भी जारी किया। देखिए कोटा राजस्थान से मीडिया हाउस राजस्थान की यह स्पेशल रिपोर्ट गणतंत्र दिवस पर खास1