*वकीलों का आक्रोश फूटा । वकील एकता का मचा तूफान।* प्रकाश सोलंकी पीपलवास भादसोड़ा।भदेसर उपखंड अधिकारी के खिलाफ भदेसर बार एसोसिएशन द्वारा 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चलने से उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने व उक्त उपखंड अधिकारी को यहां से न हटाने पर आज बुधवार को वकीलों द्वारा उनका पुतला बनाकर जुलूस निकाला वह मानव श्रृंखला बनाकर नारा बाजी करते हुए करते हुए पुतले का दहन किया उन्होंने जब तक उपखंड अधिकारी को यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा व आगामी दिनों में जिले की सभी बार संघ से सहयोग मांगकर आन्दोलन को बड़े स्तर पर किया जायेगा इसी संदर्भ में आज बार संघ डुगला दुवारा भी बार संघ भदेसर के समर्थन में एक दिन का कार्य बहिष्कार रखा गया इस मौके पर भदेसर बार एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश आगार उपाध्यक्ष मदन खटीक, कोषाध्यक्ष सूर्यपाल सिंह गौड़ बार संघ मण्डफिया उपाध्यक्ष सतनारायण तेली, फारुख मोहम्मद, सूर्युकरण सिंह सोलंकी , नरेंद्र सिंह पंवार काबिलहुसैन प्रेमसिंह मेहता, प्रशांत जैन नरपत खटीक, प्रवीण जोशी, भरत कुमार लढा, मोहन जाट अंसार हुसैन, आसिफ हुसैन ,बद्रीलाल रेगर , हिरालाल जाट , जाहिद रजा आसिफ हुसैन मीर, विवेक माहेश्वरी, हिरालाल सेन, नरेन्द्र सिंह सूरजपुरा रामैशवर लाल जाट भागल, नारायण लाल मेघवाल।
*वकीलों का आक्रोश फूटा । वकील एकता का मचा तूफान।* प्रकाश सोलंकी पीपलवास भादसोड़ा।भदेसर उपखंड अधिकारी के खिलाफ भदेसर बार एसोसिएशन द्वारा 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चलने से उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने व उक्त उपखंड अधिकारी को यहां से न हटाने पर आज बुधवार को वकीलों द्वारा उनका पुतला बनाकर जुलूस निकाला वह मानव श्रृंखला बनाकर नारा बाजी करते हुए करते हुए पुतले का दहन किया उन्होंने जब तक उपखंड अधिकारी को यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा व आगामी दिनों में जिले की सभी बार संघ से सहयोग मांगकर आन्दोलन को बड़े स्तर पर किया जायेगा इसी संदर्भ में आज बार संघ डुगला दुवारा भी बार संघ भदेसर के समर्थन में एक दिन का कार्य बहिष्कार रखा गया इस मौके पर भदेसर बार एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश आगार उपाध्यक्ष मदन खटीक, कोषाध्यक्ष सूर्यपाल सिंह गौड़ बार संघ मण्डफिया उपाध्यक्ष सतनारायण तेली, फारुख मोहम्मद, सूर्युकरण सिंह सोलंकी , नरेंद्र सिंह पंवार काबिलहुसैन प्रेमसिंह मेहता, प्रशांत जैन नरपत खटीक, प्रवीण जोशी, भरत कुमार लढा, मोहन जाट अंसार हुसैन, आसिफ हुसैन ,बद्रीलाल रेगर , हिरालाल जाट , जाहिद रजा आसिफ हुसैन मीर, विवेक माहेश्वरी, हिरालाल सेन, नरेन्द्र सिंह सूरजपुरा रामैशवर लाल जाट भागल, नारायण लाल मेघवाल।
- चित्तौड़गढ़/ चंदेरिया। हिन्दुस्तान जिंक में बीएमएस ने रखी संगठन की नींव, तीन माह में होंगा कार्यकारिणी चुनाव।1
- #आरावली पाहड1
- #protest #agitation टिब्बी किसान आंदोलन में हुए दमन के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय किसान सभा का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन 16 दिसम्बर को...एआईकेएस राज्य संयुक्त सचिव डॉ० संजय माधव...1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। कोटा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गरीबों के रहना में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के आंसू पोंछ ने वाले। सुप्रसिद्ध उद्योगपति प्रेमजी भाटिया का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही उनके आवास पर और उनके मोबाइल पर ताता लगा हुआ है। सबसे पहले बधाई उन्हें स्पीकर ऑन बड़े गाने कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भास्कर के पूर्व प्रवधक पत्रकार बृजेंद्र सिंह झाला ने और शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने। कांग्रेस के नेता क्रांति तिवारी शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन। सिंधी समाज के कद्दावर नेता पूर्व पार्षद किशोर मंददानी। सैकडो लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- Post by Mahendar.merotha1
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- Post by धनराज चौहान1