कल रात को वर्षा ने बिगाडा माहौल रात 11 बजे तक होती रही स्थापना, कहीं कहीं गरबा हुवे निवाली,23 सितंबर मंगलवार (सुनील सोनी) नगर मे नगर परीषद क्षेत्र में सेंधवा रोड ,खेतियारोड सुभाष मार्केट झंडा चौक मंदीर चौक, व नगर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 20/ 25 स्थानों पर माता के पांडाल लगाये गये हैं जहाँ माता जी की प्रतिमाऐ लाकर रखी थी कल नगर में सोमवार को साप्ताहिक हाट होने से बाजार मे भीड़भरी सडको पर व तंबु लगाई हुई दुकानों के चलते ट्रेक्टर ट्राली नहीं निकलने से शाम को सात बजे बाद सभी मंडल वाले सामुहिक चल समारोह निकाल कर अपने अपने पांडालो में पहुँचे इस दौरान नौ बजे से दो घंटे तक जम कर बरसात हुई कल 31 मिलीमीटर बरसात हुई बरसात के कारण सभी पांडाल मंडलों वाले मायुस हो गये सारा उत्साह ठंडा हो गया बरसात बंद होने के बाद जल्दी जल्दी माता की प्रतिमाऐ लेकर पांडाल में पहुंचे और रात बारह बजे तक स्थापना कर माता रानी की प्रतिमाओं की विधी विधान से पुजा कर कलश की स्थापना कर नवरात्रि के पहले दिन के गरबों व डांडीया रास की बालिकाओ की प्रस्तुति क अधिकांश पांडाल में नहीं हो सकीदी बच्चे भी एक माह से अपने मंडलों मे अपने गुरु कोरीयोग्राफरो से प्रशिक्षण प्राप्त कर रिहर्सल कर रहे थे जो प्रस्तुति देने के लिये उतावले नजर आ रहें थे नगरवासी आसपास के फलियों के लोग भी बरसात व मौसम के कारण नगर में गरबा नहीं आये आज मौसम साफ है मौसम साफ होने से आज बच्चों को गरबा खेलने का मौका मिलेगा नगरवासी भी गरबा डांडिया खेलने देखने सपरिवार निकले हैं शहर मे इन स्थानो पर गरबा पांडाल लगे हैमाँ शेरावाली गरबा मंडल खेतया रोड़, महामनोकामनेश्वर मित्र मंडल खेतियारोड नवरंग मित्र मंडल खेरिया रोड़, जय भवानी गरबा मंडल डाक बंगलो के पीछे, माँ वैष्णो देवी गरबा मंडल पलसुद रोड़, ओम मंगलम जनपद पंचायत के सामने, स्वर संगम गरबा मंडल एटीएम के सामने सेंधवा रोड़, माई गरबा मंडल समिति सेंधवा रोड़,माँ शक्ति गरबा मंडल सेंधवा रोड़, पटेल फलिया मित्र मंडल, जय माता दी गरबा मंडल श्रीराम चौक, आदर्श वाणी समाज गरबा मंडल वाणी मोहल्ला, एकता संगठन गरबा मंडल मंदीर चौक, सुभाष मार्केट गरबा मंडल सुभाष मार्केट, बाल नवदुर्गा उत्सव समिति मुनिया कालोनी, रास रंग गरबा मंडल समिति गुमडीया रोड़, इस प्रकार नगर परिषद क्षेत्र के झाकर व कुसमिया में भी तीन मंडलों के पांडाल स्कुल फलिया, पटेल फलिया, चौहान फलिया मे लगे है इसी प्रकार समीपस्थ वझर के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चतर सिंह सोलंकी ने बताया कि वझर में मुख्य रूप से दो बडे पांडाल पटेल फलिया और भारूड फलिया सिदडी रोड़ पर लगे है वही छोटे छोटे मंडल भी अपने स्तर पर गरबा करते हैं ऐसे छोटे छोटे मंडल 10/15 है वही सिदडी गाँव में भी गरबा मंडल के दो पांडाल लगे हैं
कल रात को वर्षा ने बिगाडा माहौल रात 11 बजे तक होती रही स्थापना, कहीं कहीं गरबा हुवे निवाली,23 सितंबर मंगलवार (सुनील सोनी) नगर मे नगर परीषद क्षेत्र में सेंधवा रोड ,खेतियारोड सुभाष मार्केट झंडा चौक मंदीर चौक, व नगर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 20/ 25 स्थानों पर माता के पांडाल लगाये गये हैं जहाँ माता जी की प्रतिमाऐ लाकर रखी थी कल नगर में सोमवार को साप्ताहिक हाट होने से बाजार मे भीड़भरी सडको पर व तंबु लगाई हुई दुकानों के चलते ट्रेक्टर ट्राली नहीं निकलने से शाम को सात बजे बाद सभी मंडल वाले सामुहिक चल समारोह निकाल कर अपने अपने पांडालो में पहुँचे इस दौरान नौ बजे से दो घंटे
तक जम कर बरसात हुई कल 31 मिलीमीटर बरसात हुई बरसात के कारण सभी पांडाल मंडलों वाले मायुस हो गये सारा उत्साह ठंडा हो गया बरसात बंद होने के बाद जल्दी जल्दी माता की प्रतिमाऐ लेकर पांडाल में पहुंचे और रात बारह बजे तक स्थापना कर माता रानी की प्रतिमाओं की विधी विधान से पुजा कर कलश की स्थापना कर नवरात्रि के पहले दिन के गरबों व डांडीया रास की बालिकाओ की प्रस्तुति क अधिकांश पांडाल में नहीं हो सकीदी बच्चे भी एक माह से अपने मंडलों मे अपने गुरु कोरीयोग्राफरो से प्रशिक्षण प्राप्त कर रिहर्सल कर रहे थे जो प्रस्तुति देने के लिये उतावले नजर आ रहें थे नगरवासी आसपास के फलियों के
लोग भी बरसात व मौसम के कारण नगर में गरबा नहीं आये आज मौसम साफ है मौसम साफ होने से आज बच्चों को गरबा खेलने का मौका मिलेगा नगरवासी भी गरबा डांडिया खेलने देखने सपरिवार निकले हैं शहर मे इन स्थानो पर गरबा पांडाल लगे हैमाँ शेरावाली गरबा मंडल खेतया रोड़, महामनोकामनेश्वर मित्र मंडल खेतियारोड नवरंग मित्र मंडल खेरिया रोड़, जय भवानी गरबा मंडल डाक बंगलो के पीछे, माँ वैष्णो देवी गरबा मंडल पलसुद रोड़, ओम मंगलम जनपद पंचायत के सामने, स्वर संगम गरबा मंडल एटीएम के सामने सेंधवा रोड़, माई गरबा मंडल समिति सेंधवा रोड़,माँ शक्ति गरबा मंडल सेंधवा रोड़, पटेल फलिया मित्र मंडल, जय माता दी गरबा मंडल श्रीराम चौक, आदर्श वाणी समाज गरबा मंडल
वाणी मोहल्ला, एकता संगठन गरबा मंडल मंदीर चौक, सुभाष मार्केट गरबा मंडल सुभाष मार्केट, बाल नवदुर्गा उत्सव समिति मुनिया कालोनी, रास रंग गरबा मंडल समिति गुमडीया रोड़, इस प्रकार नगर परिषद क्षेत्र के झाकर व कुसमिया में भी तीन मंडलों के पांडाल स्कुल फलिया, पटेल फलिया, चौहान फलिया मे लगे है इसी प्रकार समीपस्थ वझर के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चतर सिंह सोलंकी ने बताया कि वझर में मुख्य रूप से दो बडे पांडाल पटेल फलिया और भारूड फलिया सिदडी रोड़ पर लगे है वही छोटे छोटे मंडल भी अपने स्तर पर गरबा करते हैं ऐसे छोटे छोटे मंडल 10/15 है वही सिदडी गाँव में भी गरबा मंडल के दो पांडाल लगे हैं
- रायपुर में बेटे ने अपने पिता को हंसिया से काट डाला। पीठ, सीने और पेट पर हमला किया, जिससे पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बाइक खरीदने को लेकर पिता नाराज था। उसने बाइक पर तोड़फोड़ भी की थी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संतोष साहू (42) है, जो कोढी़पारा डीडी नगर का रहने वाला था। वहीं पिता संतोष को मारने वाले बेटे का नाम राहुल साहू (21) है। पुलिस ने बेटे को अरेस्ट कर लिया है। मर्डर को लेकर पूछताछ की जा रही है।1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- Post by जैद फैजान1
- Post by Manoj_bamniya_official1
- देवास में ईमानदारी का बेहतरीन परिचय सामने आया है। बैंक खाते में आए ₹4.43 लाख तुरंत लौटाए। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- सालमगढ नवीन सभागार भवन लेम्पस सालमगढ का केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन ग्राम पंचायत सालमगढ के लेम्प्स के नवीन सभागार भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदरणीय केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा पिपलखू, जिला महामंत्री आशीष जैन, जिला परिषद सदस्य सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष चुन्नी लाल मीणा, पूर्व प्रधान तेजराम मीणा , मोहनलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री शुभम जैन,ठा जयपालसिंह सिसोदिया, नाहर सिंह चौहान, श्यामसुंदर बैरागी, लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी, सभी सदस्य गण के करकमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा फिता काट कर किया गया सभी अतिथियों का लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी व शांतिलाल मीणा , दिलीप चौधरी,गोपाल माली , कमलेश कुमावत, जितेंद्र प्रजापत, कांतिलाल मीणा व सभी सदस्य गण द्वारा साफा पहनाकर कर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा मंत्री महोदय को लेम्पस के बारे में व सभागार भवन के बारे में अवगत कराया व उनसे नये होल के लिए 10 लाख रुपए राशी प्रदान करने के लिए आग्रह किया उसके बाद आदरणीय मंत्री महोदय ने सभी ग्रामीणों व सदस्यों को संबोधित किया व होल कि सीस्विकृती के आदेश का बोला सभा को पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा ने सभा को संबोधित किया व अच्छा कार्य करने पर लेम्प्स अध्यक्ष व सदस्य गणो का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शुभम जैन ने किया व आभार सुपर वाइजर नंदलाल रैदास द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भगवान लाल मीणा, लापरिया रुडी लेम्प्स अध्यक्ष बापूलाल मीणा, विनोद सुथार पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सरपंच रतनलाल मीणा, सतीश सोनावा,सोरभ जैन , राजेश टेलर रुपेश माली , महेश माली सभी सालमगढ मण्डल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे1
- *चंद्रप्रभु एवं पार्श्वनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पर महाशांति धारा कर अर्ध्य चढ़ा आरती हुई, आर्यिकारत्न आराधना श्रीजी का सासंघ हुआ नगर प्रवेश* सूर्योदय के साथ जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु भगवान एवं तेईसवें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव नगर सहित क्षेत्र के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना।श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज में प्रातः सात बजे पश्चात दोनों भगवान के अभिषेक कर महाशांति धारा श्रावकों ने भक्ति भाव के साथ कीl आचार्य विभव सागर मुनिराज की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिकारत्न आराधना श्रीजी माता जी ससंघ की मंगल आगवानी इंदौर नाका अलीपुर पर कर एक जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से प्रवेश कराकर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पहुंचे। विदित रहे रविवार 14 दिसंबर को आचार्य श्री श्रेयांश सागर जी मुनिराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुदृष्टि मति माता जी का मंगल नगर प्रवेश कराया गया था। सोमवार 15 दिसम्बर को देवाधिदेव मूलनायक 1008 श्री चन्द्रप्रभु भगवान एवं 1008 श्री चेतन्य चमत्कारी पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव पर गंज मंदिर में समाज के राजेन्द्र गंगवाल एवं अंकित जैन द्वारा महाशांति बोलकर धर्म आराधना कराई गई। किला मंदिर में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान का वहीं अन्य जिनालयों में दोनों भगवानों के जन्मोत्सव एवं तप कल्याणक महामहोत्सव मनाने का सौभाग्य समाजजनों को मिला । अरिहंतपुरम अलीपुर चंदप्रभ मंदिर में भगवान के पालना झुलाने का कार्यक्रम सोमवार शाम को किया गया।1
- सोनकच्छ करणी सेना के द्वारा समान अधिकार यात्रा के साथ विशाल आमसभा हुआ आयोजन, 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1