Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sindh nadhi news
Drx Dashratsingh
Sindh nadhi news
More news from Datia and nearby areas
- दतिया जिला कलेक्टर नेताओं के लिए नहीं सिर्फ जनता के लिए पुरी ईमानदारी और लगन से कार्य करते हैं जिसकी सराहना पूरे प्रदेश भर में हो रही है और वह अपने कार्य को लेकर दतिया जिले की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं पर उनके जूनियर अधिकारी और कर्मचारी अपनी पुरानी कार्य शैली एवं नेताओं की जी हुजूरी और चमचागिरी को को छोड़कर दतिया कलेक्टर के कंधे से कंधा मिलाकर जनता जनार्दन की समस्याओं का समाधान करें तो पूरे दतिया जिले में जो कद दतिया कलेक्टर महोदय का बड़ा है ठीक उसी प्रकार पूरे दतिया जिला प्रशासन का दतिया की जनता जनार्दन के दिलों पर राज होगा लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि दतिया जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को बहुत पुराने टाइम से सत्ताधारी नेताओं के इसारे पर काम करने की आदत पड़ चुकी है मैं इतना मजबूर हूं शासन प्रशासन के कारनामों को देख सुनकर कि मैं चाहते हुए भी अपनी कलम से शासन प्रशासन बैठे हुए लोगों की सरहाना नहीं लिख सकता हूं अभी हाल ही की नगर इंदरगढ़ में अतिक्रमण मुक्त करवाई हमेशा की तरह एक बार फिर देखने को मिली जिस कार्रवाई में वही किया गया जो हमेशा हर साल किया जाता रहा है जिसमें दुकानदारों के टीन सेट जीने एवं चऊतरे गुमटीया एवं हाठ ठेला कुछ राजनीति से दूर रहने वाले कमजोर लोगों की दुकानें बगैर नोटिस के तोड़कर सैकड़ो गरीब लोगों की रोजी-रोटी का नुकसान किया गया उसके बाद भी जाम में कोई परिवर्तन नहीं आया जब के इन चीजों को हटाने से जाम का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है जाम लगने के जो कारण हैं वह इस प्रकार हैं बसों का बीच बाजार में सवारी भरना और उतारना फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां पार्किंग ना होने की वजह से रोड के दोनों किनारे खड़ी रहना विद्युत पोल रोड के बीचो-बीच न रहना रेत से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर धड़ल्ले के साथ कई घटनाओं को अंजाम देते हुए हवा में दौड़ते नजर नज़र आते हैं लेकिन शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार मोन बने रहते हैं अतिक्रमण के नाम पर बगैर सूचे समझे भेदभाव के साथ सिर्फ खानापूर्ति करते हैं जिससे आम एवं छोटे दुकानदारों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है नगर के लोगों का कहना है शासन प्रशासन एक बार में फीता डालकर जितनी जगह लेना है ले ले बार-बार इस तरीके से ना खुद परेशान हों ना हमें परेशान किया जाए कार्य ऐसे करो जिससे हम आपकी कार्य की तारीफ लिख सके झूठी तारीफ लिखना हमें नहीं आता दतिया जिला ब्यूरो रहमत खान1
- Post by Journalists1
- उरई में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से मारपीट, कंधा टूटा ,,,, | शाक्य सन्देश https://share.google/TQ5qIXCSgVCRuDyuA1
- राहगीर योजना के बारे में आमजन को जानकारी देते दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े.......1
- कैसे-कैसे लोग रहते हैं#🤣₹1200 नहीं दे पा रहे हैं#🤣🤣#हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई साहब1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने उरई कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर आईजी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। वहीं आईजी आकाश कुलहरि ने बलवा ड्रिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोजित जनता दरबार में एक महिला फरियादी ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर वॉट्सऐप के माध्यम से अश्लील संदेश भेजने का गंभीर आरोप लगाया। महिला ने आईजी को इस संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने दरोगा नरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।1
- बात सही है तो कमेंट करके बता देना#पांच उंगली एक बराबर नहीं होती#🙏♥️🙏#जय राम जी की भाई1
- दिवसीय जालौन दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि ने जालौन के उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महिला संबंधी प्रकरण में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर आईजी ने तत्काल चौकी इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मामले के विवेचक/चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आईजी आकाश कुलहरि ने आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों की जांच की तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया। बताया गया कि आईजी रेंज झांसी वार्षिक निरीक्षण के तहत दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे हैं। स्थान : उरई, जनपद जालौन रिपोर्ट भूपसिंहः उरई जालौन।।।शाक्यसंदेश भारत दर्शन2