Shuru
Apke Nagar Ki App…
पंजाब के लुधियाना कश्मीर नगर में बुड्ढा नाला ऊफान पर गली गली हुआ जल मग्न लोग हुए परेशान
Ramkumar News
पंजाब के लुधियाना कश्मीर नगर में बुड्ढा नाला ऊफान पर गली गली हुआ जल मग्न लोग हुए परेशान
- Kanchan Lal yadavSalon, Rae Bareli🙏on 6 September
More news from Pratapgarh and nearby areas
- सड़क, नाला निर्माण से दूर वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक राकेश सिंह बना रहे पूरे विधानसभा में सड़कों का जाल हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां वर्तमान विधायक सड़क, नाला निर्माण से पूरी तरह दूर नजर आ रहे हैं, वहीं पूर्व विधायक राकेश सिंह बिना किसी पद के भी विकास की कमान मजबूती से संभाले हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बों तक, कच्चे रास्तों को पक्की सड़कों में बदलने का काम हो या नालों का निर्माण पूर्व विधायक राकेश सिंह पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। जनता खुद कह रही है कि जो काम वर्तमान विधायक होते हुए नहीं करा रहे है वह काम आज पूर्व विधायक राकेश सिंह करवा कर विकास की नई पहचान स्थापित कर के दिखा दिया हैं। लोगों की जुबान पर एक ही नाम राकेश सिंह सेवा, संघर्ष और विकास का ऐसा उदाहरण देख क्षेत्रवासी कहते हैं ऐसे नेता को बार-बार धन्यवाद,पूर्व विधायक की जय हो, #विकास #की #अनोखी #पहल Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- कौशाम्बी...बोरे में मिला शव,हत्या का 24 घंटे में सराय अकिल पुलिस ने किया खुलासा,3 अभियुक्त गिरफ्तार ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS1
- वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार मनचले गली से गुजरती एक लड़की के साथ छेड़खानी कर मौके से फरार हो जाते हैं। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि जब महिलाएं अपने घर और गली तक में सुरक्षित नहीं हैं, तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और निगरानी की जरूरत है।1
- हरदोई थाना माधौगंज पुलिस टीम द्वारा एक युवती की हत्या से संबंधित अभियोग धारा 103(1)/238 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया।2
- प्रतापगढ़ । भू माफिया का नया तरीका, फर्जी आनंद सोनी बनकर किया दूसरे को 10 लाख में एग्रीमेंट रानीगंज तहसील क्षेत्र के दीवईनी ग्राम में प्रतापगढ़ जिले के निवाशी सपा नेता अश्वनी सोनी के भाई आनंद सोनी के नाम पर 10 बीघा जमीन है, किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फर्जी आधार पैन कार्ड बनवा कर आनंद सोनी बनकर किसी दूसरे को 10 लाख में एग्रीमेंट कर दिया है। जानकारी होने पर जमीन के ओरिजनल ओनर आनंद सोनी ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया, वही जब मीडिया ने रानीगंज तहसील के रजिस्टार से संबंधित बात पूछा गया तो उनका कहना है कि रजिस्ट्री पेपर देखना जरूरी नहीं समझते, आधार और खतौनी पर काम कर देते हैं। ऐसे ही अगर ओरिजनल पेपर के बिना देखे कोई भी करा सकता है बैनामा, ऐसे दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित ने कहा इस मामले में लिप्त सभी पर हो कड़ी कार्रवाई। पत्रकार सूरज सोनी ✍️ दिल्ली क्राइम, ABN न्यूज़3
- एम्स रायबरेली में सातवां स्थापना दिवस मनाया गया1